लॉकडाउन के दौरान ज़रूरतमंदों को आईपजा के सभी पत्रकारों के तरफ से खिलाया गया खाना..

मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक )  बहराइच। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर देश में पीएम नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा की तो जिले में भी आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। लोगों से घरों में रहने की प्रशासन की अपील के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। वहीं बाहर प्रदेशों से पैदल व अन्य साधनों से श्रमिक यात्रियों का जिले में प्रवेश अब भी जारी है। ऐसे में लोगों को होटल ढाबा बन्द होने के साथ साथ दैनिक मजदूरी करने वाले बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनके पास खाने पीने की समस्याएं हैं। उनके पास न तो राशन हैं और न ही खाना ऐसे में इस कोरोना संक्रमण की खबर कवर कर रहे पत्रकारों ने आल इण्डिया पोर्टल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से रविवार को ज़रूरतमंदों को खाना खिलाया। पत्रकारों की टीम ने शहर भर में भ्रमण कर लोगों को लंच पैकेट बांटे। इस दौरान फ़राज़ अंसारी, ज़की आलम सिद्दीकी, पप्पू, सलमान असलम, आदि पत्रकार उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत