लखनऊ में तेज बारिश, मौसम ने फिर ली करवट

मैट्रो मत न्यूज ( वंदना लखनऊ ) मौसम में एक बार फिर बदलाव हो रहा है। शुक्रवार को राजधानी व आसपास के इलाकों में सुबह से ही बदली छाई हुई थी व धूल के साथ तेज हवाएं चल रही थी। देखते ही देखते बूंदाबांदी तेज बारिश में तब्दील हो गई। बारिश से राजधानी की सड़कें जहां तर हो गईं। वहीं बढ़ते तापमाप से लोगों को मिली राहत । मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, मौसम में यह परिवर्तन जम्मू कश्मीर पर बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुआ है। शुक्रवार को राजधानी सहित प्रदेश के कुछ इलाकों में बदली छाई रहेगी। बीच-बीच में बौछारें भी पड़ सकती हैं। हालांकि, शनिवार से मौसम फिर साफ हो जाने का अनुमान है। उधर सीतापुर में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दिया। सुबह से ही तेज हवाएं चल रही है। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। अचानक मौसम के बदले मिजाज से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। मौसम में बदलाव के संकेत गुरूवार शाम से ही मिल गए थे। आसमान में बादलों का डेरा जमने लगा था। रात में हवाओं की रफ्तार भी तेज हो गई थी। बीते तीन-चार दिनों से तेज धूप हो रही थी जिससे अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया था शुक्रवार को बादलों ने धूप का रास्ता रोका । उम्मीद की जा रही है कि अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की जाएगी।


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत