कोरोना वायरस से डरे नही बल्कि सावधानी रखें - अतुल गर्ग
मैट्रो मत न्यूज ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद ग़ाज़ीबाद में मा0 राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने एमएमजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण और कहा कि जो दुकानदार एमआरपी से अधिक दाम पर मास्क बेचेगा तो उसके खिलाफ की जाएगी सख्त कार्यवाही की जायेगी।राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कोरोना की रोकथाम, मरीजों की जांच व उपचार के लिए सरकारी अस्पतालों में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया, साथ ही उपचार में लगी डॉक्टरों की टीम से मुलाकात की। अतुल गर्ग ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इस वायरस से डरे नही बल्कि सावधानी रखें। इस वायरस को लेकर लोगों में भय पैदा न हो, अफवाह न फैलने पाए और संक्रमित व्यक्ति को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए एपिडेमिक एक्ट के कुछ कानून प्रदेश में लागू कर दिया गया है साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि जो शख्स कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की जा रही पहल में सहयोग नहीं करेगा, उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्ति की बीमारी छिपाने, सूचना न देने, अस्पताल में भर्ती न करवाने या जांच और भर्ती के लिए पहुंची टीम का सहयोग न करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। इसके अलावा प्रदेश में पांच स्थानों पर इस वायरस के सैम्पल टेस्ट के लिए प्रयोगशाला तैयार की जा रही हैं। लखनऊ के केजीएमयू, पीजीआई और अलीगढ़ के आरएमएल में यह व्यवस्था पहले से है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और बीचएयू वाराणसी में टेस्ट की व्यवस्था शुरू की जा रही है। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। जिनमें 820 बेड हैं। जबकि प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजों में 448 बेड को आइसोलेशन वार्ड के तौर पर सुरक्षित रखा गया है।अतुल गर्ग ने बताया प्रदेश के सभी जिलों में मास्क और ग्लब्स की पर्याप्त व्यवस्था है, इसकी कालाबाजारी न होने पाए इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है, इस संबंध में शासन की तरफ से सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि यदि कोई केमिस्ट या दुकानदार मास्क की जमाखोरी करेगा और एमआरपी से अधिक दाम पर मास्क बेचेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीएमओ नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले में अभी तक 36 सेम्पल लिए गए हैं, जिस में 30 नेगेटिव निकले 4 की रिपोर्ट आनी बाकी है तथा 2 पेशेंट्स पोजेटिव निकले है जिसमें से एक गाजियाबाद व दूसरा दिल्ली भर्ती है। इस अवसर पर अस्पताल में सी एम एस, राजेन्द्र मित्तल, रेनू चंदेल, प्रमोद देवी, योगेश कसाना, विपुल अग्रवाल उपस्थित रहे।