कोरोना को लेकर बजी ताली और थाली साथ ही साथ बजाए गये शंख..

*ADV नीरज उपाध्याय जी ने दिया शहीद जवानों  को भावभीनी श्रद्धांजलि*


मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) जिस प्रकार देश के प्रधान मंत्री ने जनता को कल संबोधित किया ठीक उसी तरह देश का हर एक नागरीक प्रधान मंत्री जी के कहने के अनुसार उसी तरह ताली थाली बजाकर कॉरोना का बहिष्कार किया और देश के कर्ण धारो का समर्थन किया हर जगह जगह पर थाली डमरू बजाते हुए कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से डट कर मुकाबला किया वही शाम 5:00 बजते ही गोण्डा में पसरा सन्नाटा अभिवादन में बदला सारा दिन जिस तरह से गोण्डा कर्फ्यू में रहा शांत वही शाम 5:00 बजते ही लोग घरों की खिड़की दरवाजे बालकनी छत पर खड़े होकर थाली और ताली बजाते हुए नजर आए।इसके साथ ही जगह-जगह पर शंख बजाकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का पालन किया गया और जो लोग अभी भी सड़क पर आम जनता के लिए काम कर रहे हैं उनका किया गया यह नजारा गोण्डा  के लगभग सभी इलाकों में और सभी घरों में देखा गया । वही गोण्डा के  निवासी नीरज..................जी ने सुकमा मे नक्सली हमले मे 17 जवान शहीद 14 जवान घायल हुए सभी शहीद जवानों  को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुई देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट किया ।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत