घरों में सैनिटाइजेेशन के लिए कोई आए तो न दें प्रवेश, हो सकती लूूट की घटना-सीएमओ
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मधु गैरोला ने जनपदवासियों को स्पष्ट रूप से सूचित करते हुए बताया है कि सरकार या प्रशासन द्वारा घरों में स्वच्छता/सैनिटाइजेशन के लिए कोई समूह नहीं भेजा गया है।
बताते चलें कि कुछ जगहों पर अज्ञात लोेगों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजेेशन के नाम पर घरों में लूट की घटनाओं को अंजाम दिए जाने की खबरें आई हैं। इसलिए उन्होंने जनपदवासियों को आगाह करते हुए कहा कि जिले में घरों में सैनिटाइजेशन के लिए कोई भी टीम नहीं भेजी गई है। यदि कोई भी व्यक्ति सैनिटाइजेशन के लिए घर में घुुसने की बात करे तो कतई उसे अपने घर में प्रवेश न दें तथा इसकी सूचना तत्काल पुलिस व सीएमओ को दें जिससे समय रहते ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा सके तथा लूट की घटनाओं को होने से बचाया जा सके। उन्होंने अपील की है सभी परिवार वायरस से घरों को साफ करने के लिए किसी भी पार्टी के प्रभारी होने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति या समूह के लिए दरवाजा नहीं खोलें तथा सतर्क करें।