घरों में रहकर मनाया जनता कर्फ्यू, अब लॉक डाउन कर स्थिति को नियंत्रित करने का पूरा प्रयास..

 


मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय नोएडा ) रविवार जहाँ लोग देश में जनता कर्फ्यू में अपने घरों से बाहर नहीं निकले ,जनता  कर्फ्यू का देश में व्यापक असर देखने को मिला वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पुलिस तथा मीडिया कर्मी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते नजर आये।


 


डॉक्टर ड्यूटी पर पूरी तरह से मुस्तैद रहे चाहे जिला चिकित्सालय नोएडा हो या ईएसआई सी अस्पताल नोएडा अस्पताल परिसर को पूरी तरह  से सेनीटाइज किया गया है तथा मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही सेनीटाइजर से हाथ धुलाया जाता है , बिना मास्क किसी भी मरीज या परिजन का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। ई एस आई सी अस्पताल में अलग से एक काउंटर लगाया गया है  काउंटर पर उपस्थित स्टाफ नर्स लक्ष्मी तथा रविंद्र कुमार  ने बताया  की मरीज की स्कैनिंग कर उनका पर्चा बनाकर भेजा जाता है यदि संदिग्ध पाया जाता है तो उनके लिए अस्पताल परिसर से अलग आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है उसमें भेजा जाता है।

 


वही डॉ वाई श्यामला सीएमओ आयुर्वेद ईएसआई सी हॉस्पिटल नोएडा  ने बताया कि बचाव ही  बेहतर है उन्होंने कहा कि ऐसे में  शहद  हल्दी  हरण  काली मिर्च  एवं लहसुन अदरक का सेवन  गुनगुने पानी और नमक से गरारे करना काफी फायदेमंद है।

डायरेक्टर ईएसआईसी अनीश सिंघल ने बताया गनीमत की बात यह है कि अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज ई एस आई सी में नहीं मिला है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हम लगातार डॉक्टरों तथा कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर पूरी तरह व्यवस्था को सुदृढ बनाने में जुटे हुए हैं। हालांकि दिल्ली समेत यूपी के 15 जिलों को अब लॉक डाउन कर स्थिति को नियंत्रित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है और यही बेहतर अपील है कि लोग घरों में ही रहे।



 






इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत