गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा ने की लोगो से घरो में रहने की अपील..

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा )  गौतमबुद्धनगर में कोरोना वाइरस के तेजी से बढते मरीजो को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर सांसद डा महेश शर्मा ने लोगो से घरो में रहने की अपील की उन्होंने कहा सभी देशवासियों व विशेष रूप से अपनी कर्मभूमि लोकसभा के निवासियों से करबद्ध निवेदन व अपील करता हूँ कि..आज जब हमारा देश भारत covid19 कोरोना जैसी संक्रमित महामारी से जूझ रहा है तो संकट की इस घड़ी में हमारा भी एक नैतिक दायित्व बनता है कि हम ऐसे समय में अपने प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों को मज़बूत करें और उनके आह्वान व सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन करें।”Stay at home and be safe “की नीति का अनुपालन करते हुये अपने अपने घरों में रहे। बार बार साबुन से हाथ धोयें, स्वच्छ रहैं व सुरक्षित रहै। साथ ही Social Distance का भी अवश्य पालन करें। चूँकि मैं पेशे से एक डाक्टर हूँ तो मेरा दायित्व और भी अधिक हो जाता है कि संकट की इस घड़ी में मैं देश सेवा करूँ और मा.प्रधानमंत्री जी के सहयोग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लूँ तथा आम जनमानस की हरसंभव मदद करूँ। यदि कोई भी सज्जन इस covid19 कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से पीड़ित है तो स्वयं मैं और हमारे कैलाश अस्पताल समूह के सभी संस्थान, स्टाफ़, कर्मचारी तथा वाहन आदि 24x7 आपके लिये हाज़िर हैं। उन्होंने बताया मैं आपकी सेवा और हरसंभव मदद के लिये  24 घंटे उपलब्ध रहूँगा। इसके अलावा भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा मेरे से अथवा कैलाश अस्पताल समूह से जो अपेक्षा की जायेगी उसपर पूर्णरूपेन अमल किया जायेगा।आवश्यक मदद हेतु हमारे हेल्पलाइन नम्बर पर भी सम्पर्क कर सकते है -01202444444


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत