भारतीय किसान संगठन व जेवर टोल अधिकारियों के बीच जिला प्रशासन द्वारा मध्यस्थता कराने का प्रयास विफल..

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारीयों व जेवर टोल अधिकारियों के बीच जिला प्रशासन ने मध्यस्थता कराई जो  विफल रही वही जिला प्रशासन के निवेदन पर वर्तमान में विश्वव्यापी कोरोना वायरस की समस्या को देखते हुए भारतीय किसान संगठन के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा आगमी 20 मार्च को जेवर टोल पर होने वाली महापंचायत को प्रशासन के अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।वही भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने कहा कि किसानों का उत्पीडन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा किसानों की समस्याओं को प्रदेश सरकार गम्भीरता से हल करें वरना प्रदेश भर में भारतीय किसान संगठन आन्दोलन करने के लिए मजबूर होगा वही संगठन के जिला अध्यक्ष परविन्दर यादव ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधि से भी मुलाकात की जाएगी ताकि जल्दी ही जिले के प्रभारी मंत्री के साथ किसान संगठनों व तीनों विकास प्राधिकरण के चेयरमैन व सीईओ के साथ बैठक कर जनपद के किसानों की लंबित समस्याओं पर जल्द कार्यवाही शुरू कराई जाएं।भुमि अर्जन अधिनियम 1894 की धारा 48(1) का उपयोग करके किसानों को लाभ दिया जाए इस मौके पर मेरठ मंडल अध्यक्ष सुन्दर सिकन्दरपुर, प्रमोद यादव, रविन्द्र प्रधान, ठाकुर बीरपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजभाटी, जेवर अध्यक्ष विभूति शर्मा, टपल अध्यक्ष शमशाद अहमद, रामचन्द्र शर्मा, एडवोकेट शाहिद रबुपूरा, श्याम पहलवान, शेखर लम्बरदार, मोन्टी यादव, रवि यादव, गौरव यादव, एडवोकेट दिव्यानशु, आदेश यादव, सचिन नागर, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत