भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 639 हुईं व 15 की मौत, सुरक्षा ही बचाव है :- डॉ अंकित शर्मा

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक देश में कोरोना के संक्रमण की 639 मरीजों में पुष्टि करते हुये बताया कि अब तक इस वायरस के कारण देश में 15 लोगों की मौत हो गयी है दिल्ली में 36 व नोएडा में अब मरीजो की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। सर्वाधिक 128 मरीज महाराष्ट्र में हैं, इनमें तीन विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। देश में अब तक कोरोना के 648 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। केरल में 8 विदेशी मरीज सहित कुल 109 मरीज भी शामिल हैं। मंगलवार को देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 519 थी। मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कुल मरीजों में से 553 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 43 लोगो को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। भारत में मौजूद मरीजों में 43 विदेशी मरीज भी शामिल हैं।इस संदर्भ संवाददाता ने गजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित पैथोलॉजी लेब के प्रबधंक MBBS MD डॉ अंकित शर्मा से बात की उहोंने बताया इस वाइरस इलाज सफाई के साथ सैनिटाइजर का प्रयोग करे सुरक्षा ही बचाव है 21 दिन घर रहे सुरक्षित रहे उन्होंने बताया भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की देश भर में 118 प्रयोगशालायें कार्यरत हैं। चिकित्सा संबंधी सुरक्षा उपकरणों का आयात बाधित होने के कारण पिछले कुछ दिनों में इनकी कमी महसूस की गयी है, लेकिन सरकार इस कमी को दूर करने के लिये कारगर प्रयास कर रही है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत