अंतरराष्ट्रीय कोरोना वायरस की ग्लोबल महामारी को संज्ञान में लेते हुए अतुल्य भारत के प्रधानमंत्री की सराहनीय पहल जनता कर्फ्यू का खासा असर और प्रभाव दिखा..
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बिशेश्वर गंज बहराइच )
चीन इटली की अब बात नहीं, भारत देश में मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ ही रही है। इस महामारी से बचने के लिए सावधानियां सतर्कता ही उपाय है। देश के प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू आह्वान को आज देश ने गम्भीरता से लेकर अक्षरश पालन किया।जनपद के विकासखंड बिशेश्वरगंज क्षेत्र में भी जनता कर्फ्यू का जबरदस्त असर दिखा। इसमे प्रशासन द्वारा किया गया प्रचार प्रसार कहें, स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी कहें, या पीएम सीएम की अपील, कोई अतिशयोक्ति नहीं, जनता ने अपनी जिम्मेदारी समझ कर देश हित मे कार्य किया , ज्यादातर लोग अपने घरों में रहे। बता दे कि क्षेत्र के धनुही पुरैना बिशेश्वरगंज एवं गंगवल जैसी प्रमुख बाजारों की दुकानें पूर्णतः बंद रही। लोग सुबह 7 बजे से ही घरों में अपने कुटुंब चलचित्र और आस्थावान व्यक्ति पूजा अर्चना आदि में व्यस्त रहे । जियो नेटवर्क की दुर्दशा के चलते जब संवाददाता अमित पाठक नें मोबाइल फोन के माध्यम से लोगों का विचार, दिनचर्या और जनता कर्फ्यू पर कुछ जानना चाहा तो आउट ऑफ नेटवर्क या स्वीच ऑफ से संतोष करना पड़ा जिससे प्रतीत होता है कि लोग घरों में ही थे जहाँ नेटवर्क की भी वर्षों से महामारी पहले से ही है । शाम 5 बजे क्षेत्र के लोग अपनी बालकनी दरवाजों व छतों पर खड़े होकर शंख, थाली, ताली व घण्टी बजाते नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस विषम परिस्थिति में हम सभी देश के साथ हैं। जब तक देश इस महामारी की जंग नही जीत जाता तब तक हम प्रधानमंत्री के दिखाए गए दिशानिर्देश का पालन करेंगे। पत्रकारों की बिशेश्वरगंज टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा, उठो जवान देश की वशुन्धरा पुकारती, ये देश है पुकारता पुकारती मां भारती ।