289 विधानसभा के लिए विधायक निधि से विधायक असलम राईनी ने दिये दस लाख..

मैट्रो मत न्यूज ( रेमी पाठक श्रावस्ती ) कोरोना वाइरस महामारी से निपटने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार निरंतर आपस में सामंजस्य बनाकर काम कर रही है तथा गरीब मजदूरों एवं जरूरतमंदों  के रहने खाने की व्यवस्था पर सरकारें लगातार कार्यरत हैं।वही मोहम्मद असलम राईनी विधायक भिनगा ने मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती को पत्र लिखकर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाये जा रहे..आवश्यक एवं गंभीर कदम की कड़ी में विधानसभा 289 भिनगा वासियों की सहायता हेतु संबंधित सामग्री जैसे मास्क सैनिटाइजर एवं स्कैनर व अन्य आवश्यक वस्तुएं क्रय कराने हेतु विधायक निधि से रुपए दस लाख स्वीकृत करवाकर आम जनता में आवश्यक वस्तुएं उचित माध्यम से बटवाने हेतुु पत्र लिखकर अवगत कराया है ताकि क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो सके।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत