संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अपनी जान खतरे में डाल लोगो के लिये देवदूत का काम कर रही सभी राज्यों की पुलिस..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली )  आज कल पूरा विश्व कोरोना वायरस नामक खतरनाक महामारी से बचने के लिये अपने आप को घर मे कैद कर इसे ख़त्म करने में सरकार का साथ दे रहा है वही दूसरी और डॉ व पुलिस अपनी जान खतरे में डालकर लोगो के लिये देवदूत का काम कर रहे है दिल्ली, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों की पुलिस जगह जगह अपनी गाड़ियों में खाने के पैकेट डाल कर भूखे मजदूर लोगो को खिलाकर उनके बचाव में जुटी है लेकिन पुलिस भी तो एक इंसान है ऐसा ही एक मामला देखने को मिला.. हाल चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक कोतवाली देहरादून के लोकेश बहुगुणा का 6 दिन के बाद अपनी चौकी से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अपने घर पहुंचे जहां उनके दो मासूम बच्चे जिनकी उम्र 4 व 7 साल उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे एक सप्ताह बाद देख बच्चे अपने पापा से मिलने के लिये दौड़ पड़े। स्वाभाविक ही था, पर यह अफसर घर के बाहर ही रहा और बच्चो को 10 फिट दूर दरवाज़े से ही देखते रहे। ड्यूटी के दौरान वे एक सप्ताह में हज़ारों लोगों के संपर्क में आये होंगे तो अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपने ही घर मे गैर बन गए और बा

अभिनंदन चौधरी ने भारत देश में कोरोना वॉयरस जैसी महामारी से निबटने के लिए देशवासियों से की अपील..

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) अभिनंदन चौधरी मीडिया प्रभारी ऑल इंडिया न्यूज ने सभी देश वासियों से अपील करते हुए कहा जब तक कोरोना वायरस चल रहा है। सरकार के दिए हुए निर्देशों के अनुसार आप घर पर ही रहे। अगर कोई कोरोना वायरस का संदिग्ध व्यक्ति लगे तो कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर  90 13 15 15 15 पर कॉल करके जानकारी दें। ताकि ऐसा व्यक्ति दूसरे किसी व्यक्ति के संपर्क में ना आए। जिससे हमारे देश में कोरोना वायरस को फैलने से पूरी तरह रोका जा सके। कोई भी व्यक्ति घर से बाहर बिना बहुत ज्यादा जरूरत के ना जाए। ज्यादातर हो सके तो घर पर ही रह कर काम करें। सभी मेगा स्टोर से होम डिलीवरी का काम शुरू कर दिया गया है । ओर्डर करके सभी चीज अपने घर में मंगवाए हैं। स्वस्थ बच्चों एवं बुजुर्गों को अस्पताल या किसी भी अन्य जगह ना लेकर जाए। और अगर आपको जाना भी पढ़े तो मुंह पर मास्क पहनकर व हाँथों में पेपर गलैप्स जरूर पहने  आपकी अपनी सुरक्षा ही देश की सुरक्षा है आज घर बैठकर देश सेवा करने का मौका मिला है तो कृपया इसे हाथ से ना जाने दें। जय हिंद जय भारत वंदे मातरम भारत माता की जय।

289 विधानसभा के लिए विधायक निधि से विधायक असलम राईनी ने दिये दस लाख..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( रेमी पाठक श्रावस्ती ) कोरोना वाइरस महामारी से निपटने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार निरंतर आपस में सामंजस्य बनाकर काम कर रही है तथा गरीब मजदूरों एवं जरूरतमंदों  के रहने खाने की व्यवस्था पर सरकारें लगातार कार्यरत हैं। वही मोहम्मद असलम राईनी विधायक भिनगा ने मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती को पत्र लिखकर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाये जा रहे.. आवश्यक एवं गंभीर कदम की कड़ी में विधानसभा 289 भिनगा वासियों की सहायता हेतु संबंधित सामग्री जैसे मास्क सैनिटाइजर एवं स्कैनर व अन्य आवश्यक वस्तुएं क्रय कराने हेतु विधायक निधि से रुपए दस लाख स्वीकृत करवाकर आम जनता में आवश्यक वस्तुएं उचित माध्यम से बटवाने हेतुु पत्र लिखकर अवगत कराया है ताकि क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो सके।  

जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, प्राधिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग टीम भावना के साथ करे कार्य :- योगी आदित्यनाथ

चित्र
किसी भी व्यक्ति को जनपद से बाहर नहीं जाने दिया जाए :-योगी आदित्यनाथ मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय नोएडा ) कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज जनपद का भ्रमण करते हुए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, प्राधिकरण के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक की गई। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री शारदा अस्पताल पहुंचे जहां पर कोरेंटाईन एवं आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं। गौतम बुद्ध  विश्वविद्यालय के सभागार में मैराथन बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 महामारी की स्थिति से जनपद गौतम बुध नगर अत्यंत संवेदनशील जनपद है और यहां पर विदेशों से आने वाले अधिक संख्या में नागरिक प्रवास करते हैं। अतः जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, प्राधिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री के द्वारा आयोजित बैठक में कार्बेट कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाओं में मानकों के अनुरूप तैयारी न होने पर नाराजगी

थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा नशीला पाउडर बेचते तीन अभियुक्त गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण हेतू चलाये जा रहे अभियान के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा झेत्र अधिकारी चतुर्थ साहिबाबाद के पर्यवेक्षण में थाना टीला मोड़ प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में दिनाँक 29 मार्च को फरुखनगर चौकी प्रभारी अतुल चौहान द्वारा हमराहीयान व हेडकोंस्टेबल अनिल कुमार व कॉन्स्टेबल सर्वेन्द्र के साथ गस्त के दौरान पुराना बस अड्डा फरुखनगर से नशीला पाउडर बेचते तीन नफर अभियुक्त शहनशाह पुत्र मेहराजुद्दीन निवासी फरुखनगर, मुस्तफा पुत्र रहमइलाही निवासी फरुखनगर, मोईन पुत्र विल्लु कुरेशी निवासी फरुखनगर थाना टीला मोड़ को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 550 ग्राम अल्प्राजोलम का नशीला पाउडर, व बिक्री के  840 रुपये की धनराशि बरामद की गयी। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तो के खिलाफ थाना टीला मोड़ पर मु0अ0स0 128/20 से 130/20 तक धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।                                      

थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा नशीला पाउडर बेचते तीन अभियुक्त गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अनिल कुमार गजियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण हेतू चलाये जा रहे अभियान के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा झेत्र अधिकारी चतुर्थ साहिबाबाद के पर्यवेक्षण में थाना टीला मोड़ प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में दिनाँक 29 मार्च को फरुखनगर चौकी प्रभारी अतुल चौहान द्वारा हमराहीयान व हेडकोंस्टेबल अनिल कुमार व कॉन्स्टेबल सर्वेन्द्र के साथ गस्त के दौरान पुराना बस अड्डा फरुखनगर से नशीला पाउडर बेचते तीन नफर अभियुक्त शहनशाह पुत्र मेहराजुद्दीन निवासी फरुखनगर, मुस्तफा पुत्र रहमइलाही निवासी फरुखनगर, मोईन पुत्र विल्लु कुरेशी निवासी फरुखनगर थाना टीला मोड़ को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 550 ग्राम अल्प्राजोलम का नशीला पाउडर, व बिक्री के  840 रुपये की धनराशि बरामद की गयी। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तो के खिलाफ थाना टीला मोड़ पर मु0अ0स0 128/20 से 130/20 तक धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।                                      

कास्टेबल प्रदीप यादव ने दिया जरुरतमंदो को राशन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक )   जिस प्रकार देश बहुत खतरनाक कोरोना वाइरस से परेशान है वही देश की सभी जनता अपने घर से बाहर न निकल कर कोरोना को हराने की कोशिश में जुटा है। वही जनपद गोण्डा की पुलिस भी हर प्रकार जनता की सेवा में जुटी हुई है मिश्रोलिया चौकी पर तैनाद कांस्टेबल प्रदीप यादव भी अपने ड्यूटी के साथ साथ जरुरत मंदो को कुछ सामान देकर उनको अपने घरों में रहने के लिए कहा ।

लॉकडाउन के दौरान ज़रूरतमंदों को आईपजा के सभी पत्रकारों के तरफ से खिलाया गया खाना..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक )   बहराइच। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर देश में पीएम नरेन्द्र मोदी ने 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा की तो जिले में भी आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। लोगों से घरों में रहने की प्रशासन की अपील के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। वहीं बाहर प्रदेशों से पैदल व अन्य साधनों से श्रमिक यात्रियों का जिले में प्रवेश अब भी जारी है। ऐसे में लोगों को होटल ढाबा बन्द होने के साथ साथ दैनिक मजदूरी करने वाले बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनके पास खाने पीने की समस्याएं हैं। उनके पास न तो राशन हैं और न ही खाना ऐसे में इस कोरोना संक्रमण की खबर कवर कर रहे पत्रकारों ने आल इण्डिया पोर्टल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से रविवार को ज़रूरतमंदों को खाना खिलाया। पत्रकारों की टीम ने शहर भर में भ्रमण कर लोगों को लंच पैकेट बांटे। इस दौरान फ़राज़ अंसारी, ज़की आलम सिद्दीकी, पप्पू, सलमान असलम, आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा ने की लोगो से घरो में रहने की अपील..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा )  गौतमबुद्धनगर में कोरोना वाइरस के तेजी से बढते मरीजो को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर सांसद डा महेश शर्मा ने लोगो से घरो में रहने की अपील की उन्होंने कहा सभी देशवासियों व विशेष रूप से अपनी कर्मभूमि लोकसभा के निवासियों से करबद्ध निवेदन व अपील करता हूँ कि.. आज जब हमारा देश भारत covid19 कोरोना जैसी संक्रमित महामारी से जूझ रहा है तो संकट की इस घड़ी में हमारा भी एक नैतिक दायित्व बनता है कि हम ऐसे समय में अपने प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों को मज़बूत करें और उनके आह्वान व सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन करें।”Stay at home and be safe “की नीति का अनुपालन करते हुये अपने अपने घरों में रहे। बार बार साबुन से हाथ धोयें, स्वच्छ रहैं व सुरक्षित रहै। साथ ही Social Distance का भी अवश्य पालन करें। चूँकि मैं पेशे से एक डाक्टर हूँ तो मेरा दायित्व और भी अधिक हो जाता है कि संकट की इस घड़ी में मैं देश सेवा करूँ और मा.प्रधानमंत्री जी के सहयोग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लूँ तथा आम जनमानस की हरसंभव मदद करूँ। यदि कोई भी सज्जन इस covid19 कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से पीड़ित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजबूर लोगों के लिए दिखाई दरियादिली बस कंडक्टर ने मौके का फायदा उठाकर भरी अपनी जेब..

चित्र
बस कंडक्टर ने यात्रियों की मजबूरी का उठाया फायदा अधिक पैसे लेकर बिना टिकट कराई यात्रा.. मैट्रो मत न्यूज  ( नीरज पांडेय दिल्ली ) कोरोना के विश्वव्यापी प्रकोप से जहां पूरे भारत में 22 मार्च से जनता कर्फ्यू की शुरुआत हुई थी उसके बाद 14 अप्रैल तक लॉक डाउन की स्थिति पैदा होने से दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्रों में फंसे मजदूरों के सब्र का बांध अब टूट गया तथा लोग पैदल ही अपने घरों के लिए प्रस्थान कर दिए मजदूरों का कहना है कि उनके पास ना तो काम है और ना ही दाम है जो लोग किराए पर रह रहे थे उनके पास जब नौकरी नहीं तो वह किराया कहां से दे पाएंगे ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए  जनपद गाजियाबाद के कौशांबी से बस सेवा शुरू कराई थी कौशांबी बस डिपो में प्रवेश से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही था लोगों की लाइन लगभग एक किलोमीटर लंबी लगी हुई दिखी डिपो के अंदर तथा बाहर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाएं लोगों की सेवाओं में जुटी थी कोई खाना बांट रहा है तो कोई मास्क डिपो के अंदर पुलिसकर्मी भी खाना बांटते नजर आए लोगों के सब्र का बांध इस कदर टूट

प्रधानाचार्या ने आम जनमानस से की अपील, कोरोना से बचाव की दी जानकारी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) पयागपुर (बहराईच) जनपद के तहसील क्षेत्र पयागपुर अंतर्गत मामराज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नूरपुर की प्रधानाचार्या वर्षा रानी गौतम ने अपने माध्यम से नोवल कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्कता बरतने की अपील सभी आमजन से की है। जिसमें उन्होंने बताया गया कि कोरोना वायरस विश्व में एक गंभीर बीमारी के रुप में उभर कर सामने आई है। हमें कोरोना वायरस से सतर्क रहने के साथ-साथ अफवाहों से भी बचना है। उन्होंने ने लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से नहीं निकलने की अपील की। साथ ही कहा कि अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखें, भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें, यदि जरुरी हो तभी यात्रा करें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे, दिन में कई बार हाथ साबुन या हैंडवॉश से साफ करे, सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों के करीब न जाए, गंदे हाथ से आंख, नाक या मुंह न छुए, यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो, तो जल्द डॉक्टर से सलाह लें।

मानव अधिकार मिशन संस्था द्वारा भूखे गरीब परिवार व मजदूर आमजनो को किया गया भोजन वितरण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अनिल कुमार गजियाबाद )  COVID -19 (कोरोना वायरस) लोकडाउन के दौरान जनपद गाज़ियाबाद में विभिन्न सरकारी व अर्द्ध सरकारी संस्थाओं, एनजीओ व समाजसेवियों द्वारा भूखे गरीब व रोज दिहाड़ी वाले गरीब परिवारों को भोजन वितरण किया गया। वही मानव अधिकार मिशन संस्था के  समस्त पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदो व जनपद गाज़ियाबाद के विभिन्न जगहों पर रोज दिहाड़ी लगाने वाले मजदूर, व गरीब परिवार वालो के हाथ सेनिटाइजर कराकर खाना वितरण किया। जिसमें मानव अधिकार मिशन के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता ब्रज भूषण शर्मा, राष्ट्रीय विधि सचिव अधिवक्ता के.पी.सिंह,  प्रदेश प्रमुख डा. संजीव त्यागी, प्रदेश मीडिया प्रभारी विजय चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, मण्डल उपाध्यक्ष विनीत शर्मा, उपाध्यक्ष समसुदीन चौधरी, मण्डल विधि सचिव सुमित त्यागी, मेरठ मण्डल मीडिया प्रभारी अनिल सैन, मण्डलकल्याण सचिव चमन त्यागी, मण्डल संगठनसचिव नरेश चाँद त्यागी, जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह, जिलामहसचिव राजेंद्र चौहान, युवा अध्यक्ष सुनील राजपूत, महिला अध्यक्ष अमिता भार्गव व समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। मानव अधिकार मिशन के उत्तर प्रदे

लॉकडाउन को किया दरकिनार, भीड़ के साथ अदा की गई जुमे की नमाज़, मुकदमा दर्ज..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) जनपद बहराइच के थाना बिशेश्वरगंज अंतर्गत ग्रामसभा व न्याय पंचायत कुरसहा का जो मामला सामने आया है इसपर स्तभ्ध है लोग , और छींटाकशी भी करते दिखे , सिद्धपीठ, गोरखनाथ, व देवीपाटन जैसी मंदिरें इस महासंकट महामारी की घड़ी में तो बन्द हुई और लोग सहमत होकर पूजा अर्चना व चैत्र नवरात्रि को घरों में रहकर राष्ट्र हित मे प्रार्थना की, पर अब प्रश्न ये उठता है कि क्या ऐसे कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में मस्जिद में नमाज़ अदा करना ही अल्ल्लाह की मर्ज़ी है,और उसका हवाला देकर , प्रधानमंत्री के देशहित में जारी किए गए संबोधन का खंडन कर मनमानी करना ये सवाल है और जनता भी इस आधुनिक युग मे जागरूक है। जनपद के थाना क्षेत्र बिशेश्वरगंज की पुलिस ने अपना कर्तव्य निभाते हुए एक एक व्यक्ति से करबद्ध निवेदन तक किया जिसका संवाददाता के पास पुख्ता प्रमाण है लेकिन लोग इसे धार्मिक नज़र से जोड़ने का भरसक प्रयास और मनमानी करने पर उतर आये है। लॉकडाउन को अगर कुछ लोग हल्के में न लें तो आज शायद कोरोना की चर्चा भारतवर्ष में न लिखी जाती, न कही जाती। बता दें कि ऐसी विषम परिस्थिति में उपर्युक्त थाना अ

लखनऊ में तेज बारिश, मौसम ने फिर ली करवट

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( वंदना लखनऊ ) मौसम में एक बार फिर बदलाव हो रहा है। शुक्रवार को राजधानी व आसपास के इलाकों में सुबह से ही बदली छाई हुई थी व धूल के साथ तेज हवाएं चल रही थी। देखते ही देखते बूंदाबांदी तेज बारिश में तब्दील हो गई। बारिश से राजधानी की सड़कें जहां तर हो गईं। वहीं बढ़ते तापमाप से लोगों को मिली राहत । मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, मौसम में यह परिवर्तन जम्मू कश्मीर पर बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुआ है। शुक्रवार को राजधानी सहित प्रदेश के कुछ इलाकों में बदली छाई रहेगी। बीच-बीच में बौछारें भी पड़ सकती हैं। हालांकि, शनिवार से मौसम फिर साफ हो जाने का अनुमान है। उधर सीतापुर में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दिया। सुबह से ही तेज हवाएं चल रही है। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई है। अचानक मौसम के बदले मिजाज से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। मौसम में बदलाव के संकेत गुरूवार शाम से ही मिल गए थे। आसमान में बादलों का डेरा जमने लगा था। रात में हवाओं की रफ्तार भी तेज हो गई थी। बीते तीन-चार दिनों से तेज धूप हो रही थी जिससे अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया था शुक्रवार क

समाज वादी पार्टी के कद्दावर नेता बेनी प्रसाद वर्मा का हुआ निधन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक बाराबंकी ) समाज वादी पार्टी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले बेनी प्रसाद वर्मा का हुआ निधन- लंबे समय से बीमार चल रहे थे राज्यसभा सांसद बेनी प्रसाद वर्मा, बेनी प्रसाद वर्मा के निधन की खबर से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर।

कोरोना वायरस से मचा हाहाकार धर्मराज बने चौकी प्रभारी बड़गांव..

मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक )   गोंडा - जनपद के कोतवाली नगर की बड़गांव चौकी इंचार्ज एस आई चंद्र प्रताप सिंह अपनी मानवता के लिए जाने जाते हैं उन्होंने एक नहीं अनेकों बार अपनी मानवता की मिसाल पेश करते हुए गरीबों की मदद के लिए सराहनीय कार्य किया है जिनका कहना है कि हम नौकरी अपने परिवार के लिए नहीं समाज की सेवा के लिए करते हैं बताते चलें कि विश्व में फैले कोरोना महामारी से जूझ रहे आम नागरिकों की सहायता के लिए जहां लाक डाउन के दौरान सरकार मजबूती से खड़ी है वहीं देश की पुलिस भी आम नागरिकों की सहायता के लिए धरती के भगवान की भूमिका में दिखाई दे रही है इसी क्रम में अयोध्या से पैदल निकले लगभग एक दर्जन से अधिक नागरिक बड़गांव पुलिस चौकी के पास आकर पहुंच रुके जिन्हें भूखा प्यासा देख बड़गांव चौकी इंचार्ज सीपी सिंह ने उनका हाल जाना और  बहराइच जाने वाले नागरिकों को अपने पास मौजूद भोजन कराते हुए उन्हें उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था अपनी निजी खर्चे से कराई जिसको देखकर लोगों ने ही कहा वास्तव में यही है धरती के भगवान अगर काश इन्हीं की तरह प्रदेश की सारी पुलिस काम करने लगे तो लोगों को

पराग आज से डोर-टू-डोर करेगा दूध का वितरण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( वंदना लखनऊ ) लखनऊ मे शुक्रवार से कैंटोंमेंट क्षेत्र की 25 कालोनियों के अलावा कई अन्य स्थानों पर दूध की डोर-टू-डोर व्यवस्था कराएगा। यह जानकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह ताेमर एवं महाप्रबंधक मृत्युंज्जय सिंह ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि बाकायदा तय समय पर दूध उपलब्ध होगा। आपूिर्त के दायरे में मोहल्ले, कालोनियां और अपार्टमेंट भी शामिल हैं। कैंट एरिया के अलावा ऐशबाग, खदरा, डालीगंज, सहादतगंज, चारबाग, राजेंद्र नगर, गणेशगंज, मोहनलालगंज, अमेठी आदि क्षेत्रों में यह व्यवस्था की गई है। मोबाइल वैन अथवा अन्य साधनों से इलाकों में दूध की आपूर्ति शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। दूध की थोक आपूर्ति चाहिए तो करें इस नंबर पर फोन पराग प्रवक्ता डीपी सिंह ने बताया कि मोहल्ला, अपार्टमेंट और कालोनियों में रहने वाले जिन लोगाें को पराग दूध की थोक आपूर्ति की आवश्यकता है वह मोबाइल नंबर 9511151082 पर प्रभारी विपणन पार्थ सारथी से संपर्क कर सकते हैं।

थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा शराब तस्कर गिरफ्तार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अनिल कुमार गाजियाबाद ) जनपद गाज़ियाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण हेतू चलाये जा रहे अभियान के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में  झेत्र अधिकारी चतुर्थ साहिबाबाद के पर्यवेक्षण में थाना टीला मोड़ प्रभारी के कुशल नेतृत्व में फरुखनगर चौकी प्रभारी अतुल चौहान द्वारा महमूदपुर बम्बे की पुलिया पर चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त सुनील पुत्र मंशाराम निवासी महमूदपुर थाना टीला मोड़ को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से अवैध कच्ची देशी यूरिया मिश्रित शराब, 450 ग्राम यूरिया, व बिक्री के 2500 रुपये की धनराशि बरामद की गयी । अभियुक्त के खिलाफ थाना टीला मोड़ पर मु0अ0स0 120/20 धारा 60/62 आबकारी अधिनियम व 272/273 भादवी पंजीकृत मुकदमा दर्ज गिरफ्तार किया गया।  

स्वास्थ्य विभाग की टीम से अभद्रता पड़ी महंगी..

मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) बहराइच-जनपद के विकासखंड पयागपुर अंतर्गत कोटबाजार की घटना एक ओर जहां स्वास्थ्य टीम अपनी जान पर खेल कर लोगो की पहचान कर स्वास्थ्य परामर्श प्रदान कर रहे है वही ऐसे भी लोग क्षेत्र में पाए जा रहे है स्वास्थ्य टीम से अभद्र व्यवहार पर कोटबजार निवासी रज्जब को डायल 112 ने लिया अपने कब्जे में।

भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 639 हुईं व 15 की मौत, सुरक्षा ही बचाव है :- डॉ अंकित शर्मा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक देश में कोरोना के संक्रमण की 639 मरीजों में पुष्टि करते हुये बताया कि अब तक इस वायरस के कारण देश में 15 लोगों की मौत हो गयी है दिल्ली में 36 व नोएडा में अब मरीजो की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। सर्वाधिक 128 मरीज महाराष्ट्र में हैं, इनमें तीन विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। देश में अब तक कोरोना के 648 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। केरल में 8 विदेशी मरीज सहित कुल 109 मरीज भी शामिल हैं। मंगलवार को देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 519 थी। मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कुल मरीजों में से 553 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 43 लोगो को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। भारत में मौजूद मरीजों में 43 विदेशी मरीज भी शामिल हैं। इस संदर्भ संवाददाता ने गजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित पैथोलॉजी लेब के प्रबधंक MBBS MD डॉ अंकित शर्मा से बात की उहोंने बताया इस वाइरस इलाज सफाई के साथ सैनिटाइजर का प्रयोग करे सुरक्षा ही बचाव है 21 दिन घर रहे सुरक्षित रहे उन्होंने बताया भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर

पयागपुर के भूपगंज बाजार में दिखा सन्नाटा.. दूसरे दिन लॉक डाऊन का दिखा असर

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) पयागपुर(बहराईच)-राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन का जनपद के विकासखण्ड पयागपुर के भूपगंज बाजार में असर रहा। पुलिस ने सुबह से ही गश्ती लगाना शुरू कर दिया। बीते दिनों ही पुलिस अधिकारियों ने माइक से लोगों को अलर्ट कर दिया था। पयागपुर के बस स्टाफ,कोटबाजार, शिवदहा मोड़, मालगोदाम,पैतोरा मोड़, पीपल चौराहा, आशियाना चौराहा ब्लॉक मुख्यालय की सड़क पर भी गश्ती तेज थी। जहां से मुख्य सड़क को जोड़ा जाता है। गली मोहल्ले में भी सुबह से सायरन बजना शुरू हो गया। कभी कभी गुजरने वाली हर बाइक को पुलिस ने रोका। इमरजेंसी वाले को जाने दिया, बाकि को हिदायत दी गयी कि अब नजर आए तो गाड़ी जब्त हो जाएगी। दोपहर में निर्धारित रोस्टर से समय बारह बजे से खाद्यान्न की दुकान खुली। इसके बाद सभी बंद हो गयी। दूकान पर आपाधापी वाली स्थिती थी। 21 दिन के लंबे लॉक डाउन के कारण लोग सामान का भंडारण करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि प्रशासन की इस पर नजर बनी हुई थी। इस बीच इक्का दुक्का लोगों को पुलिस की लाठियों का भी सामना करना पड़ा।  

घरों में रहकर मनाया जनता कर्फ्यू, अब लॉक डाउन कर स्थिति को नियंत्रित करने का पूरा प्रयास..

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय नोएडा )   रविवार जहाँ लोग देश में जनता कर्फ्यू में अपने घरों से बाहर नहीं निकले ,जनता  कर्फ्यू का देश में व्यापक असर देखने को मिला वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पुलिस तथा मीडिया कर्मी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते नजर आये।   डॉक्टर ड्यूटी पर पूरी तरह से मुस्तैद रहे चाहे जिला चिकित्सालय नोएडा हो या ईएसआई सी अस्पताल नोएडा अस्पताल परिसर को पूरी तरह  से सेनीटाइज किया गया है तथा मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही सेनीटाइजर से हाथ धुलाया जाता है , बिना मास्क किसी भी मरीज या परिजन का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। ई एस आई सी अस्पताल में अलग से एक काउंटर लगाया गया है  काउंटर पर उपस्थित स्टाफ नर्स लक्ष्मी तथा रविंद्र कुमार  ने बताया  की मरीज की स्कैनिंग कर उनका पर्चा बनाकर भेजा जाता है यदि संदिग्ध पाया जाता है तो उनके लिए अस्पताल परिसर से अलग आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है उसमें भेजा जाता है।   वही डॉ वाई श्यामला सीएमओ आयुर्वेद ईएसआई सी हॉस्पिटल नोएडा  ने बताया कि बचाव ही  बेहतर है उन्होंने कहा कि ऐसे में  शहद  हल्दी  हरण  काली मिर्च  एवं लहसुन अदरक का सेवन

'अक्स' मोहब्बत है वो...जिसमें कोई कायदा नही !!! कोई तामील नही !!! कोई बंदिश भी नही..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अरुण शर्मा 'अक्स' ) 💝💝 सुना था प्यार अंधा होता है मीत ,,,उसमें न कोई मर्यादा,, न कोई बंधन,,,, और कोई बाधा भी नहीं  ।।।।  एक जनून है ! इश्क़ है !! चाहत है !!!  बस जो हो जाता है ,,, 'अक्स' मोहब्बत है वो...  जिसमें  कोई कायदा नही !!! कोई  तामील नही !!! कोई बंदिश भी नही !!! 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 ~आपका अरुण 'AKS'

अंतरराष्ट्रीय कोरोना वायरस की ग्लोबल महामारी को संज्ञान में लेते हुए अतुल्य भारत के प्रधानमंत्री की सराहनीय पहल जनता कर्फ्यू का खासा असर और प्रभाव दिखा..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बिशेश्वर गंज बहराइच ) चीन इटली की अब बात नहीं, भारत देश में मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ ही रही है। इस महामारी से बचने के लिए सावधानियां सतर्कता ही उपाय है। देश के प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू आह्वान को आज देश ने गम्भीरता से लेकर अक्षरश पालन किया। जनपद के विकासखंड बिशेश्वरगंज क्षेत्र में भी जनता कर्फ्यू का जबरदस्त असर दिखा। इसमे प्रशासन द्वारा किया गया प्रचार प्रसार कहें, स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी कहें, या पीएम सीएम की अपील, कोई अतिशयोक्ति नहीं, जनता ने अपनी जिम्मेदारी समझ कर देश हित मे कार्य किया , ज्यादातर लोग अपने घरों में रहे। बता दे कि क्षेत्र के धनुही पुरैना बिशेश्वरगंज एवं गंगवल जैसी प्रमुख बाजारों की दुकानें पूर्णतः बंद रही। लोग सुबह 7 बजे से ही घरों में अपने कुटुंब चलचित्र और आस्थावान व्यक्ति पूजा अर्चना आदि में व्यस्त रहे । जियो नेटवर्क की दुर्दशा के चलते जब संवाददाता अमित पाठक नें मोबाइल फोन के माध्यम से लोगों का विचार, दिनचर्या और जनता कर्फ्यू पर कुछ जानना चाहा तो आउट ऑफ नेटवर्क या स्वीच ऑफ से संतोष करना पड़ा जिससे प्रतीत होता है कि ल

पयागपुर में दी गई शहीद हुये जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक )   बहराईच-जनपद के विकासखण्ड मुख्यालय पयागपुर में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी हरिओम रस्तोगी के नेतृत्व में ब्लॉक मुख्यालय पर बने शहीद स्मारक स्थल पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस दौरान चन्दन त्रिपाठी ने देश में महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्षेत्रवासियों से अपील की। हालाँकि जनपद में धारा 144 लागू होने के अंतर्गत चार से अधिक लोग स्थल पर न पहुँच सके सभी क्षेत्रवासियों ने अपनी अपनी श्रद्धांजलि अपने घरों से ही अर्पित करने की इच्छा जताई। हरिओम रस्तोगी ने अपने उद्बोधन में कहा शहीद सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरु ने न सिर्फ जीते जी देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया बल्कि अपने बलिदान से हर भारतवासी के हृदय में स्वाधीनता की अलख जगायी। ये तीनों राष्ट्रभक्त स्वतंत्रता आंदोलन के अमर प्रतीक हैं जो हमें सदैव राष्ट्र की सेवा और एकता के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर प्रशान्त सिंह, अनुभव शुक्ला, उपस्थित रहें।  

उत्तर रेलवे के पूर्व फाइनेंस डायरेक्टर का ईमेल अकॉउंट हुआ हैक..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) यू तो हिन्दुस्तान में साइबर क्राइम बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। हैकर ईमेल आईडी हैक कर उसका गलत इस्तेमाल करके लोगो को लूटने का काम कर रहे है अभी हाल ही में एक मामला सामने आया है दिल्ली के द्वारका स्थिति उत्तर रेलवे के पूर्व फाइनेंस डायरेक्टर डी सी आर्य का उन्होंने एक वीडियो के जरिये लोगो को सूचना देते हुए कहा की किसी संदिग्ध हैकर द्वारा उनकी yahoo.co.in की ईमेल आईडी को हैक कर लिया गया है जिसका वह गलत इस्तेमाल कर रहा है उन्होंने बताया अगर उनकी ईमेल द्वारा कोई भी मेल किसी भी व्यक्ति को प्राप्त होता है तो उसको गलत अथवा फेक माना जाये वे बहुत जल्द इसकी शिकायत सायबर सेल को भी करेगे। आज सायबर सुरक्षा बेहद ही अहम विषय है। आए दिन इससे सम्बंधित कुछ न कुछ खबरें सुनने को​ मिलती रहती हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था इस बारे में खुद अमिताभ बच्चन ने जानकारी दी। आप सोच सकते हैं जब अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया तो हम और आप कितने रिस्क पर हैं। आज हम इंटरनेट से ही बिल पेमेंट, बैंकिंग के कार्य और खरीदारी तक को अ

कोरोना को लेकर बजी ताली और थाली साथ ही साथ बजाए गये शंख..

चित्र
*ADV नीरज उपाध्याय जी ने दिया शहीद जवानों  को भावभीनी श्रद्धांजलि* मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक )   जिस प्रकार देश के प्रधान मंत्री ने जनता को कल संबोधित किया ठीक उसी तरह देश का हर एक नागरीक प्रधान मंत्री जी के कहने के अनुसार उसी तरह ताली थाली बजाकर कॉरोना का बहिष्कार किया और देश के कर्ण धारो का समर्थन किया हर जगह जगह पर थाली डमरू बजाते हुए कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी से डट कर मुकाबला किया वही शाम 5:00 बजते ही गोण्डा में पसरा सन्नाटा अभिवादन में बदला सारा दिन जिस तरह से गोण्डा कर्फ्यू में रहा शांत वही शाम 5:00 बजते ही लोग घरों की खिड़की दरवाजे बालकनी छत पर खड़े होकर थाली और ताली बजाते हुए नजर आए। इसके साथ ही जगह-जगह पर शंख बजाकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का पालन किया गया और जो लोग अभी भी सड़क पर आम जनता के लिए काम कर रहे हैं उनका किया गया यह नजारा गोण्डा  के लगभग सभी इलाकों में और सभी घरों में देखा गया । वही गोण्डा के  निवासी नीरज..................जी ने सुकमा मे नक्सली हमले मे 17 जवान शहीद 14 जवान घायल हुए सभी शहीद जवानों  को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुई देश के प्रधा

भाजपा बूथ अध्यक्ष के घर में घुसकर हौसला बुलन्द चोरों ने घर से उड़ाये लाखों के जेवरात व नगदी, वहीं बक्से व अलमारियों को बखूबी से खंगाला

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जिले के अधिकतर थाना क्षेत्रो में विगत कई दिनों से चोरी की वारदाते आम बात हो गई। वहीं चोरी की वारदातों पर पुलिस द्वारा प्रभावी अंकुश न लगााये जाने से लोगो की रातो की नीन्द उड़ने लगी है। कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत महोलीपुरा वार्ड के भाजपा बूथ अध्यक्ष के घर ताला काटकर घुसे हौसला बुलन्द चोरों ने घर के बक्से व दो अलमारियों का लाॅक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और पूरे घर को खंगाल कर लाखो के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित भाजपा बूथ अध्यक्ष ने कोतवाली नगर में चोरी की तहरीर दी है। प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र के वार्ड व मोहल्ला महोलीपुरा निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता पुत्र स्व0 दिनेश कुमार गुप्ता अपनी धर्मपत्नी के साथ कानपुर गये हुए थे और उनका घर खाली था। इस बीच बुधवार की देर रात अज्ञात चोर उनके घर का ताला तोड़कर अन्दर घुसे और घर के सभी कमरों, बक्सें व अलमारी आदि की बखूबी खंगाला। चोरो ने बक्से व अलमारी के लाॅकरो को तोड़कर उसमे रखे करीब सवा लाख के सोने व चांदी के जेवरात व करीब 10 हजार की नगदी बटोरी और फरार हो गये। गृ

बस ऐसे ही सदा तुझे पाने की मीत , कुछ दिल में हसरत सी है..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अरुण शर्मा अक्स ) 💞 तुझको देखा तो ,इस दिल मे उठी ये कैसी बेचैन कसक सी है ।।। तू कुछ दूर है फिर भी ,मेरे मन उपवन में तेरी महक सी है ।।। ये तेरे गुलाबी गालों की है शोखियाँ या मेरे इश्क़ की रंगत बनकर ,,तेरी रगों में मेरी चाहत सी है ??? नज़र भर  महसूस करूँ तुझे ,,साथ रहे ख्याल तेरा, 'अक्स' तुझसे ऐसी मोहब्बत सी है ,, बस ऐसे ही सदा तुझे पाने की मीत , कुछ दिल में हसरत सी है ।।।      🌹💝🌹 ~आपका अरुण 'अक्स'

भारतीय किसान संगठन व जेवर टोल अधिकारियों के बीच जिला प्रशासन द्वारा मध्यस्थता कराने का प्रयास विफल..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारीयों व जेवर टोल अधिकारियों के बीच जिला प्रशासन ने मध्यस्थता कराई जो  विफल रही वही जिला प्रशासन के निवेदन पर वर्तमान में विश्वव्यापी कोरोना वायरस की समस्या को देखते हुए भारतीय किसान संगठन के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा आगमी 20 मार्च को जेवर टोल पर होने वाली महापंचायत को प्रशासन के अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। वही भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने कहा कि किसानों का उत्पीडन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा किसानों की समस्याओं को प्रदेश सरकार गम्भीरता से हल करें वरना प्रदेश भर में भारतीय किसान संगठन आन्दोलन करने के लिए मजबूर होगा वही संगठन के जिला अध्यक्ष परविन्दर यादव ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधि से भी मुलाकात की जाएगी ताकि जल्दी ही जिले के प्रभारी मंत्री के साथ किसान संगठनों व तीनों विकास प्राधिकरण के चेयरमैन व सीईओ के साथ बैठक कर जनपद के किसानों की लंबित समस्याओं पर जल्द कार्यवाही शुरू कराई जाएं। भुमि अर्जन अधिनियम 1894 की धारा 48(1) का उपयोग करके किसानों को लाभ दिया जाए

पडोसी देश नेपाल के सीमावर्ती इलाके के ज़िला बर्दिया में हुई ” भारत- नेपाल अधिकारियों की बैठक..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़  ( विकास द्विवेदी बहराइच ) पडोसी देश नेपाल के सीमावर्ती ज़िला बर्दिया में हुई ” भारत- नेपाल सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों की बैठक रविवार को ठाकुरद्वारा मे आयोजित ” नेपाल- भारत संयुक्त बैठक “मे कोरोना वायरस-संक्रमण, नियन्त्रण करने हेतु सहमति हुई दो देशों की समन्वय बैठक में कोरोना वायरस नियन्त्रण प्रमुख एजेन्डा रहा- बर्दिया जिला अधिकारी प्रेम लामिछाने ने जानकारी दी। सीमा नाका पर चेक जांच निगरानी को तीव्रता देते हुए प्रचार प्रसार हेतु सहयोग की अपेक्षा की गई है। साथ ही सुरक्षा,अपराध नियन्त्रण सहित नागरिकों के दैनिक सरोकार के विषय मे विचार विमर्श किया गया, ज़रूरी कार्य होने पर ही आने जाने दिया जायेगा, चेक जांच के क्रम में शंकास्पद मरीज को क्वारंटाइन और आइसोलेशन उपचार कक्ष में भेजने पर सहमति हुई । बैठक में सीमासील होने पर कोई बात नहीं हुई है। बढते सीमा अपराध और कोरोना के सन्त्राष विरूद साझा पहल की प्रतिबद्धता व्यक्त किया गया। बैठक में सहभागी अधिकारियों के अनुसार,दोनों देशों में हो रहे सचेतना के प्रयास,संक्रमण को रोकने की पहल,उद्धार,उपचार के लिए उपायों पर चर्चा की गई ।दो घंटे

घरों में सैनिटाइजेेशन के लिए कोई आए तो न दें प्रवेश, हो सकती लूूट की घटना-सीएमओ

मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी ) मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मधु गैरोला ने जनपदवासियों को स्पष्ट रूप से सूचित करते हुए बताया है कि सरकार या प्रशासन द्वारा घरों में स्वच्छता/सैनिटाइजेशन के लिए कोई समूह नहीं भेजा गया है। बताते चलें कि कुछ जगहों पर अज्ञात लोेगों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजेेशन के नाम पर घरों में लूट की घटनाओं को अंजाम दिए जाने की खबरें आई हैं। इसलिए उन्होंने जनपदवासियों को आगाह करते हुए कहा कि जिले में घरों में सैनिटाइजेशन के लिए कोई भी टीम नहीं भेजी गई है। यदि कोई भी व्यक्ति सैनिटाइजेशन के लिए घर में घुुसने की बात करे तो कतई उसे अपने घर में प्रवेश न दें तथा इसकी सूचना तत्काल पुलिस व सीएमओ को दें जिससे समय रहते ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा सके तथा लूट की घटनाओं को होने से बचाया जा सके। उन्होंने अपील की है सभी परिवार वायरस से घरों को साफ करने के लिए किसी भी पार्टी के प्रभारी होने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति या समूह के लिए दरवाजा नहीं खोलें तथा सतर्क करें।

उपजा द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह,,उपस्थित रहे बहराइच जिले के सभी तहसीलों से आए पत्रकार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी बहराइच ) यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) द्वारा होली मि )लन समारोह का आयोजन नगर के मोहल्ला रायपुरराजा में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की। इस अवसर पर पत्रकार साथी एक-दूसरे को अबीर-गुलाल का टीका लगाकर गले मिले और होली की बधाई दी। कार्यक्रम में सदस्यों को परिचय पत्र का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संगठन के महामंत्री संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि होली का पर्व दूरियां समाप्त कर लोगों को आपस में सद्भाव बनाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि यह गले मिलने का ही नहीं दिल मिलाने का पर्व है। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेन्द्र कुमार मिश्र, जिला उपाध्यक्ष कृष्णानन्द पाण्डेय ‘सिप्पी’, संतोष मिश्रा, सतीश अग्रवाल, मोहित सोनी, जिला महामंत्री महेश कुमार गुप्ता, नानपारा तहसील अध्यक्ष जयदीश श्रीवास्तव, कैसरगंज तहसील अध्यक्ष रमन शुक्ला, पयागपुर तहसील अध्यक्ष श्याम सुन्दर श्रीवास्तव, मिहींपुरवा तहसील अध्यक्ष डा. अनिल कुशवाहा, केके मिश्रा, बृजेश कश्यप, गोपीनाथ मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, मुकेश जायसवाल, पं

कोरोना वायरस का संदिग्ध लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भर्ती..

मैट्रो मत न्यूज ( वंदना लखनऊ )   उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरार्ष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को कोरोना वायरस के एक संदिग्ध मरीज की पहचान की गई, जिसे आनन-फानन में यहां लोकबंधु अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। अस्पताल के निदेशक डॉ डीएस नेगी ने बताया, 'फैजाबाद के रुदौली निवासी युवक सऊदी से आया था। चौधरी चरण सिंह अंतरार्ष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के दौरान युवक में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण मिले, जिसे लोकबंधु अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। सैंपल कलेक्शन कर जांच के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा। केंद्रीय टीम निरीक्षण भी कर चुकी है।  उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर प्रत्येक जिला चिकित्सालय में बेड सुरक्षित रखे जाएं। इसके साथ ही उन्होंने अस्पतालों को कोरोनावायरस से निपटने के लिए तमाम उपकरण भी तैयार रखने के निदेर्श दिए हैं। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने कहा, 'सर

धूमधाम से मना नवम श्री श्याम स्थापना दिवस..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली अंतर्गत लक्ष्मी नगर स्थित बाल भवन पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से नवाँ श्रीखाटू श्याम महोत्सव मनाया गया ।  इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राम राज उपाध्यक्ष ( लाल बहादुर शास्त्री विद्या पीठ ) विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी नगर विधायक अभय वर्मा हुए मौजूद प्रधानाचार्य सरोज गुप्ता बाल भवन स्कूल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित आचार्य दिनेश शर्मा द्वारा की गई । इस मौके पर हजारों की संख्या में पहुँच कर लोगो ने खाटू नरेश के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया व प्रसाद ग्रहण किया। आचार्य पंडित दिनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के एक दिन पहले विशाल निशान शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है जिसमें भारी संख्या में लोग यात्रा में  शामिल होकर नाचते गाते बाबा का गुणगान करते हुए वापस मंदिर पर आते हैं। इस मौके पर सुन्दर झांकिया एवं आये हुए गायक कलाकारों की सुन्दर भेटों से श्रद्धालु भावविभोर हो झूमते नाचते है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यक्रम