रोजगार सेवकों ने दी आत्मदाह की चेतावनी लगाए नारे..

मैट्रो मत न्यूज (उद्देश्य कुमार पाठक ) पयागपुर(बहराईच) विकासखण्ड पयागपुर अन्तर्गत कार्यरत ग्राम रोजगार सेवको का मानदेय भुगतान की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन आज विकासखण्ड मुख्यालय परिसर पर जारी रहा। रोजगार सेवक मानदेय भुगतान की मांग पर अड़े रहे। कारण पूछने पर रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज मिश्रा का कहना है लाखों रुपये मानदेय बकाया है मानदेय न मिलने के बाद भी रोजगार सेवक अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं।ब्लाक उपाध्यक्ष स्वामी नाथ वर्मा ने बताया बकाया न होने का लिखित पत्र अधिकारी नहीं दे रहे हैं। कार्यरत कर्मचारियों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हमने अपनी बात रखनी चाही तो खींचातानी में हमारे अभिलेख फाड़ दिए गए इसके विरोध में भुगतान न होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। अब बिना मानदेय के धरना समाप्त नहीं होगा।मंत्री दीपक सिंह सेंगर ने बताया कि रोजगार सेवक कर्मियों को आश्वासन के बाद भी निराकरण नहीं हुआ। इसके लिय सीडीओ साहब से गुहार भी लगाई गई है मौके पर बीडीओ रंजन लाल ने रोजगार सेवकों को एक एक माह का वेतन दिलाएं जाने का आश्वासन देकर धरना समाप्ति करने के लिए कहा। धरने में पंकज मिश्रा, रमेश शुक्ला, स्वामी प्रसाद वर्मा, प्रदीप दुबे सुरेश यादव, सहित सैकड़ों रोजगार सेवक उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत