पंडित हरिदत्त शर्मा फाउंडेशन व जयजयवंती फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ सम्पन्न..
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) :- नोएडा के सेक्टर 40 स्थित पंडित हरिदत्त शर्मा भवन में कार्यक्रम का आयोजन पंडित हरिदत्त शर्मा फाउंडेशन व जयजयवंती फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा व अध्यक्ष महिला आयोग उत्तर प्रदेश विमला बाथम, जनार्दन द्विवेदी, डॉ वी एस चौहान, डॉ नरेश शर्मा, मुरारी लाल, कुसुम 'प्रगल्भ', डॉ अनिल चतुर्वेदी व बाल स्वरूप अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ अशोक चक्रधर द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि यह साहित्य कार्यक्रम पहली बार पंडित हरिदत्त शर्मा भवन में कराया जा रहा है इसका श्रेय अजय शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, राजकुमार शर्मा व मनोज शर्मा को जाता है। इस मोके पर अथितियों द्वारा दो किताबो का विमोचन किया गया जिसमे कविवर राधेश्याम के कव्य-संकलन 'समय के पंख' प्रमुख किताब थी। इस अवसर पर उन्होने अपनी पुरानी यादे ताजा करते हुए प्रमुख विषयो पर चर्चा की व सभी अथितियों ने एक एक कर अपने विचार रखे।आये हुए अतिथियो का स्वागत अजय शर्मा द्वारा फूल माला पहनाकर किया गया। इस कार्यक्रम में देश के जाने माने बहुचर्चित प्रतिभावान कवियों ने हिस्सा लिया व अपनी कविताओं से कार्यक्रम मे लोगो को तालिया बजाने पर मजबूर किया एक से बढ़कर एक खूबसूरत कविताएं सुन लोगो ने कार्यक्रम का आनद उढ़ाया।इसमे प्रमुख कवि डॉ दिविक रमेश, डॉ ओम निशचल, निशा भार्गव, महेन्द्र अजनबी, वेद प्रकार, पवन दीक्षित, कु रंजीत सिंह चौहान, देवदत्त, त्रिलोक शर्मा, मधुमोहिनी उपाध्यक्ष, रंजन निगम, ओम रायजादा, कुसुम, आनद क्रान्ति वर्धन, डॉ विवेक मित्तल, भाग्यश्री, यामिनी यादव, वासुदेव यादव, विष्णु, वेद प्रकाश, विनोद अग्निहोत्री, साहित्य कुमार चंचल, मीना गुप्ता, चेतन शर्मा एडवोकेट,जगत गुरु रामानंद आचार्य, चित्रा शर्मा, पवन शर्मा, देवेन्द्र, रंजन निगम, गिरिराज शरण अग्रवाल, राकेश पाण्डे, बाबा कानपुरी, इसमिता पारीक, सौरव तिवारी व कमलेश भट्ट कमल आदि कविगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर पंडित हरिदत्त शर्मा फाउंडेशन व जयजयवंती फाउंडेशन के पदाधिकारी ने आये हुए अथितियों व कवियों का आभार व्यक्त किया।