दूषित पानी से अब निजात दिलाएगी नीर निर्मल परियोजना, बिशेश्वरगंज के झूरीकुईंया में आयोजित हुई कार्यशाला..
मैट्रो मत न्यूज (अमित पाठक पयागपुर ) विकास खण्ड क्षेत्र बिशेश्वरगंज के ग्राम पंचायत झूरीकुइया में 27 फ़रवरी को जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की तरफ से नीर निर्मल परियोजना के अंतर्गत समुदाय आधारित पाइप पेयजल योजनाओं के संचालन एवं अनुरक्षण हेतु एक दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का शुभारंभ सामुदायिक विकास सलाहकार मोहम्मद शफी ने किया। उन्होंने बताया कि नीर निर्मल परियोजना के अन्तर्गत गांव के लोगो को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार और विश्व बैंक द्वारा ग्रामीण पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता के लिए नीर निर्मल परियोजना शुरू की गई है।इसमें 50 प्रतिशत विश्व बैंक, 33 प्रतिशत राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, 16 प्रतिशत राज्यांश और 1 प्रतिशत ग्रामीण सहभागिता से जमा किया जाना है। इस योजना को मार्च 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर सचिव योगेश कुमार, ग्राम प्रधान संजू देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सचिन सिंह। रोजगार सेवक महेश यादव प्रधान शिक्षिका शशि प्रभा तिवारी, शिक्षक/कोषाध्यक्ष पूर्व मा० शिक्षक संघ बिशेश्वरगंज प्रभात कुमार सिंह गुलाब चंद्र भारती आशुतोष पाण्डेय सुरभि त्रिपाठी सौम्या सिंह। गीता सिंह शिव प्रताप सिंह तथा ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक व सफाईकर्मी उपस्थित रहे।