बस में छेड़खानी कर रहे दो मनचलो पर गिरी गाज, "लड़की ने सीएम योगी व यूपी पुलिस को ट्वीट कर दी थी सूचना"

मैट्रो मत न्यूज ( वंदना लखनऊ ) लखनऊ से बस्ती जा रही एक युवती को रोडवेज बस में सवार दो युवकों ने गलत कमेंट करने के साथ जब फोन नंबर मांगा तो, वह सहम गई। चुपचाप मुख्यमंत्री व एडीजी कानून व्यवस्था को उसके साथ हो रही वारदात को ट्वीट कर दिया। इसके बाद सक्रिय हुए शासन के आदेश पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने महिला थाना प्रभारी व एंटी रोमियो स्कवॉयड को मौके पर भेजा। रुदौली पुलिस ने घेराबंदी कर ली। बस को रुदौली में रोककर आरोपी दोनों युवकों को बस से उतार लिया गया। युवती ने आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया तो आरोपी आगे कोई कदम न उठाएं इसके लिए शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही आरोपियों के परिजनों को सूचना दी गई। उनके मुताबिक युवती ने बताया कि वह लखनऊ से बस में सवार होकर बस्ती के लिए जा रही थी। उसकी सीट के पीछे दो युवक बैठे हुए थे। वे पहले उससे गलत कमेंट करने लगे और बाद में उससे उसका फोन नंबर मांगने लगे। इससे परेशान होकर उसने मुख्यमंत्री व एडीजी कानून व्यवस्था को ट्विट कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। सीओ रुदौली निपुणमहिला पुलिस ने पीड़िता को गुलाब का फूल देकर उसको सुरक्षा का एहसास कराया। इसके बाद महिला थाना प्रभारी उसके साथ बस में बैठकर फैजाबाद शहर तक आई। बताया कि युवती ने आरोपी लड़कों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया। अग्रवाल ने बताया कि आरोपी युवक संभल जिले के रहने वाले हैं, उनकी पहचान मो. रिजवान व मो. हुसैन के रूप में हुईं। आरोपी युवकों ने बताया कि वह साड़ी बेचने का काम करते हैं। साड़ी बेचने के लिए उन्होंने युवती से फोन नंबर मांगा था। पीड़िता ने कोई शिकायत नहीं दी है, आरोपी युवकों को शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत