संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ए आर पी संघ नें किया नवनियुक्त बी एस ए का स्वागत..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़  (अमित पठाक बहराइच) बहराइच नवनियुक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव से उनके सभागार में एआरपी प्रतिनिधिमंडल ने उनके कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई व शुभकामनाएं दी तथा शीर्ष मंडल ने शिष्टाचार मुलाकात कर एआर पी के हित व सहयोग से संबंधित विस्तृत बातचीत की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एआरपी प्रतिनिधिमंडल को बताया कि  हम हर समय आपके साथ हैं आपका सहयोग करेंगे आप लोग अपने स्तर से शैक्षिक गुणवत्ता वृद्धि करने में पूरा योगदान देते रहें l इस प्रतिनिधिमंडल में एआर पी राजेश कुमार मिश्र असलम विशेश्वर सिंह सरवन मिश्रा भानु अनूप दुर्गा प्रसाद श्याम पाल भूपेंद्र सिंह जनक राज आदि जिले के एआरपी मौजूद रहे l  

दूषित पानी से अब निजात दिलाएगी नीर निर्मल परियोजना, बिशेश्वरगंज के झूरीकुईंया में आयोजित हुई कार्यशाला..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (अमित पाठक पयागपुर ) विकास खण्ड क्षेत्र बिशेश्वरगंज के ग्राम पंचायत झूरीकुइया में 27 फ़रवरी को जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की तरफ से नीर निर्मल परियोजना के अंतर्गत समुदाय आधारित पाइप पेयजल योजनाओं के संचालन एवं अनुरक्षण हेतु एक दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ सामुदायिक विकास सलाहकार मोहम्मद शफी ने किया। उन्होंने बताया कि नीर निर्मल परियोजना के अन्तर्गत गांव के लोगो को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार और विश्व बैंक द्वारा ग्रामीण पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता के लिए नीर निर्मल परियोजना शुरू की गई है।इसमें 50 प्रतिशत विश्व बैंक, 33 प्रतिशत राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, 16 प्रतिशत राज्यांश और 1 प्रतिशत ग्रामीण सहभागिता से जमा किया जाना है। इस योजना को मार्च 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस अवसर पर सचिव योगेश कुमार, ग्राम प्रधान संजू देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सचिन सिंह। रोजगार सेवक महेश यादव प्रधान शिक्षिका शशि प्रभा तिवारी, शिक्षक/कोषाध्यक्ष पूर्व मा० शिक्षक संघ बिशेश्वरगंज प्रभात कुमार सिंह  गुलाब

बहराइच सिटी में हुई दुर्घटना में नेपाली महिला घायल, पुलिस ने निभाई पुलिस मित्रता..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बहराइच में हुई दुर्घटना में घायल नेपाली महिला को यातायात पुलिस द्वारा अपने गाड़ी से तुरन्त जिला अस्पताल पहुंचाकर समय से उसका इलाज कराया इस घटना ने आज फिर साबित कर निभाई पुलिस मित्रता जानकारी के अनुसार प्रभारी यातायात अनिल कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल शशिकांत कौल,कांस्टेबल  विश्वजीत राय दिनेश चौहान मय हमराही सहित टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन से एक नेपाली महिला को ठोकर मार दिया जिससे वह घायल हो गई ऐसी सूचना सुनते ही तत्काल अनिल कुमार तिवारी द्वारा मै हमराही सहित अपने ही गाड़ी से ईलाज के लिए महिला को जिला अस्पताल ले जाकर निभाई पुलिस मित्रता।

और गर जो "अक्स" से मिली तो ...... दुनियां से बगावत !!!

चित्र
.मैट्रो मत न्यूज ( अरुण शर्मा "अक्स" ...........✍🏻 मेरे मीत नज़रों की क्या तारीफ करें ???? जो  उठ  गई  तो....... कयामत !!!  जो  झुक  गई  तो....... अदावत !!! जो  लड़  गई  तो ...... शरारत !!! और गर जो "अक्स" से  मिली तो ...... दुनियां से बगावत !!! 👩‍❤‍👨 ~आपका अरुण 'अक्स'

जिलाधिकारी नें किया जिला कारागार का निरीक्षण, साथ में पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन मिश्रा रहे मौजूद..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज अमित पाठक बहराइच :- बहराइच जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से जिला कारागार बहराइच का औचक निरीक्षण कर कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को मुहैय्या करायी जा रही सुविधाओं व कारागार की साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों ने पाकशाला, बैरक संख्या 10 ए,बी व सी, बैरक 3 ए,बी,सी,डी व बैरक 4 ए,बी कारागार अस्पताल, महिला बैरक, बाल बैरक सहित अन्य बैरकों का संघन निरीक्षण कर जायज़ा लिया। जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक ए.एन.त्रिपाठी, जेलर बी.के. शुक्ल, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार, डा. मृत्युंजय पाठक व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

बहराइच जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बोर्ड परीक्षा के दौरान स्कूलों का निरीक्षण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) जिलाधिकारी बहराइच श्री शम्भू कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा महोदय द्वारा बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर महाराज सिंह व आर्य महिला कालेज,संजय मेमोरियल इंटर कालेज सोहरवा व अन्य विद्यालयों में पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

भारत नेपाल सीमा के पू० मा० विद्यालय सलारपुर में एस एस बी नें किया सीमा मित्र पुस्तकालय की स्थापना..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़  ( अमित पाठक बहराइच ) भारत नेपाल सीमा पर स्थित मिहींपुरवा विकास खंण्ड के ग्राम सलारपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एसएसबी द्वारा सीमा मित्र पुस्तकालय की स्थापना की गई । भारत नेपाल सीमा पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था, अवैध गतिविधियों की रोकथाम व सीमा सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल(एस.एस.बी) की तरफ से सीमावर्ती गांव में स्वास्थ्य, खेल सहित अन्य गतिविधियों के क्रम में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है जिससे कि सीमावर्ती गांव में स्थित ग्रामीणों से सीमा सुरक्षा बल के जवानों का आपसी सामंजस्य बना रहे । सीमावर्ती गांव के ग्रामीणों को एसएसबी व सीमा के गतिविधियों के संबंध में सही व आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने व राष्ट्र के प्रति नैतिक कर्तव्यों हेतु प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत नेपाल सीमा पर तैनात 59 वीं बटालियन के सलारपुर मूर्तियां बॉर्डर आउटपोस्ट की तरफ से गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सीमा मित्र पुस्तकालय की स्थापना की गई है |  पुस्तकालय का शुभारंभ बृहस्पतिवार को 59 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट अशोक कुमार ओला के द्वारा फीता काटकर

बिशेश्वरगंज ब्लाक सभागार में आयोजित हुई दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यशाला..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) दिव्यांगता कोई बीमारी नहीं अपितु बीमारी या अन्य कारणों की वजह से उत्पन्न एक स्थिति है । ऐसे व्यक्तियों को देखकर, जांचकर व पूछकर उनकी दिव्यांगता का पता आसानी से लगाया जा सकता है। बुधवार को बिशेश्वरगंज ब्लाक सभागर मे बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपा गुप्ता ने यह बातें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए कही। दिव्यांग जन सशक्तिकरण और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ब्लाक स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण के दौरान उन्होने कहा कि सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता के लिए 21 प्रकार की दिव्यांगताओं को शामिल किया गया है। जिनके लक्षण जैसे चलन दिव्यांगता, बौनापन, मांसपेशी दुर्विकास, तेजाब हमला पीड़ित, दृष्टि बाधित, अल्पदृष्टि, श्रवण बाधित, कम, ऊंचा सुनना, बोलने एवं भाषा की दिव्यांगता, कुष्ठ रोग से मुक्त, प्रमस्तिष्क घात, बहु दिव्यांगता, बौद्धिक दिव्यांगता, सीखने की दिव्यांगता, स्वलीनता, मानसिक रूगणता, बहु-स्केलेरोसिस, पार्किसंस, हेमोफीलिया, थेलेसीमिया, सिक्कल कोशिका रोग शामिल है।विशेश्वरगंज की

कभी बहार बनकर मेरे 'अक्स' सेें भी मुलाकात कर जाते..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अरुण शर्मा "अक्स" ) तुम न आये मीत तो क्या ???  तुम्हारी याद तो बरबस, बरसो बरस आयी !!!!!! जब जब तेरी बात चली ,,, कुछ ज़िक्र इश्क़ का   बयाँ ऐसे हुआ ...... ओ हमदर्द मेरे , दूर कहीं खुश्बुओं के शहर में रहने वाले ,,,, कभी बहार बनकर मेरे 'अक्स' सेें भी मुलाकात कर जाते ..... तो मीत क्या बात  होती !!!!! 🎊🌹🎊 ~आपका अरुण 'अक्स'      

सांसद आजम खां, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातिमा व बेटे अब्दुल्ला आजम दो मार्च तक न्यायिक हिरासत में..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़  ( चेतन शर्मा दिल्ली )  अक्सर विवादों मे रहने वाले रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के मामले में अदालत के आदेश पर बुधवार को दो मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने टेलीफोन पर बताया कि अदालत ने आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला और पत्नी तजीन फातिमा को दो मार्च तक के लिये न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आज कई मुकदमों की सुनवाई थी। उनमें अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाणपत्र बनवाने और वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में स्वार सीट से नामांकन के दौरान गलत प्रमाणपत्र देने का मामला प्रमुख था। सूत्रों के मुताबिक आजम, रामपुर से विधायक उनकी पत्नी तजीन और सवार सीट से विधायक पुत्र अब्दुल्ला ने अपर जिला न्यायाधीश-6 (एमपी, एमएलए) धीरेन्द्र कुमार की अदालत में समर्पण किया जहां से तीनों को दो मार्च तक के लिये न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अदालत ने गत 24 फरवरी को आजम खां परिवार की अग्रिम जमानत की याचिका ठुकरा दी थी और उसकी सम्पत्ति की

संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी के सान्निध्य में प्रान्त स्तरीय गोष्ठी सम्पन्न..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा नोएडा )  संस्कार भारती साहित्य विधा मेरठ प्रांत प्रबोधन वर्ग एवं विचार गोष्ठी का आयोजन साहित्य विधा प्रमुख मेरठ प्रांत हास्य कवि बाबा कानपुरी की अध्यक्षता में सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 12 में आयोजित किया गया। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना व ध्येय गीत के उपरांत आयोजित संगोष्ठी में संस्कार भारती के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने संस्कार भारती के उद्देश्य एवं कार्य पद्धति पर अपने अमूल्य विचार रखे। इसी क्रम में संस्कार भारती मेरठ प्रांत के महामंत्री चंद्रभान मिश्र ने साहित्य सृजन से राष्ट्र अर्चन विषय पर विस्तार से चर्चा की। भोजनावकाश के बाद डॉक्टर मदनलाल वर्मा क्रांत की अध्यक्षता, संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी के सान्निध्य में और ओजस्वी कवि अरविंद पथिक के कुशल संचालन में आयोजित काव्य गोष्ठी में मेरठ प्रान्त के करीब 25 कवियों ने भाग लिया और अपनी विभिन्न विधाओं की कविताओं से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया, डॉ भावना तिवारी की सरस्वती वंदना के उपरांत प्रीतम सिंह शामली, मनोरंजन शर्मा बिजनौर, बृजनंदन पचौरी, सुरेंद्र शर्मा गाजियाबाद, मु

कभी तो बरसोगी बारिश की फुहार बनकर जो भिगो देगी मेरे अक्से ज़ेहन को बहार बनकर..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अरुण शर्मा "अक्स" ) 🌹* मेरे मीत को कुछ दिल से यू तो कुछ खास शिकायत नही ज़िन्दगी से ... पर बहुत पसोपेश में रहती है जाने क्यूँ ???? जो चाहा वो मिला नही । जो मिला उसको कभी चाहा नही ।  बरसो से जो मीत बसे हो मेरे अक्स में  तुम ...अब तुम्हारे सिवा कोई भाया नही । जानता हूं के चांद की ख्वाइश सब की पूरी नही होती ....पर फिर भी आस अब भी जिंदा है के मेरी आशिकी रहेगी ऐसे ही तन्हा बंजर नही !!!! कभी तो बरसोगी बारिश की फुहार बनकर जो भिगो देगी मेरे अक्से ज़ेहन को बहार बनकर .... कभी तो मिलोगी तुम  खुद मुझको मेरे ही नज़रिये से ...और कहोगी के.........  मेरे अक्स.... *"तेरे जज़्बात भी मेरे दिल की धड़कन को बढ़ा जाते है....." *" बिन पास आये भी  'अक्स' मेरे दिल को छू जाते है ...."*   *"बिन कहे भी तेरे लफ्ज़ मुझे इज़हारे मोहब्बत कर जाते है कसम है के तेरी यादों में भी जिंदा रह लूँगा ।  तुम चाहो या न  चाहो कभी मुझको !! मेरी ही तरह इतनी शिद्दत से !!  पर ज़िन्दगी तो खत्म होगी... बंद होंगी आंखे ज़माने के लिए !!  तब भी .......... ये वादा है.... मीत तुझसे, खुली नज़रो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया संग किया 'ताज' का दीदार, विजिटर बुक में लिखी यह बात..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( वंदना लखनऊ ) आगरा पहुचें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल  का दीदार किया। इस दौरान उनकी बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर भी साथ थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा हवाईअड्डे पर ट्रंप की अगवानी की। डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले दो दिवसीय  दौरे पर भारत पहुंचे।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोमवार को भव्य स्वागत किया गया। जहां अहमदाबाद को दुल्हन की तरह सजाया गया वहीं सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा गया।  अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगवानी की। ट्रंप वहां से सीधे साबरमती आश्रम गए। वहां उन्होंने चरखा चलाया और सूत भी काते। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी उनके साथ थे। इसके बाद वह दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम गए, जहां 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम को संबोधित किया। ताजमहल की विजिटर बुक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, 'ताजमहल हमें प्रेरणा देता है। यह भारत की संस्कृति की विभिन्नता और संपन्नता की शानदार विरासत है। शुक्रिया, भारत'।

मस्जिद के लिए दी गई पांच एकड़ की जमीन स्वीकार करेगा सुन्नी वक्फ बोर्ड..

मैट्रो मत न्यूज ( वंदना लखनऊ )  अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा दी गई जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड स्वीकार करेगा। सुन्नी वक्फ बोर्ड की बैठक में इसका फैसला लिया गया। बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर अहमद फारुकी ने दी। करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में बोर्ड के आठ में से छह सदस्य मौजूद रहे जबकि दो सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया। राज्य सरकार ने अयोध्या के रौनाही में मस्जिद के लिए पांच एकड़ भूमि का आवंटन किया था। इस भूमि पर मस्जिद बनाने के लिए एक ट्रस्ट का गठन किया जाएगा। जिसके पदाधिकारियों की घोषणा ट्रस्ट के गठन के बाद की जाएगी। आवंटित जमीन पर एक मस्जिद के साथ ही एक ऐसा केंद्र बनाया जाएगा जो कि इंडो इस्लामिक सभ्यता का प्रदर्शन करेगा। इसके साथ ही एक चैरिटेबल अस्पताल और पब्लिक लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जनजागरुकता अभियान का हुआ आयोजन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) बहराईच-पयागपुर विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित हुई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जनजागरुकता अंतर्गत कार्यशाला जिसके मुख्यअतिथि विधायक पयागपुर प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक कवि प्रदीप पाण्डेय ने किया डायट परिसर की बालिकाओं ने स्वागत गीत व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम को खण्डविकास अधिकारी रंजनलाल, एबीएसए उपेंद्र त्रिपाठी चिकित्सा अधीक्षक डॉ एनबी जायसवाल अनुपम शुक्ल बीपीएम ने आयुष्मान भारत संचारी रोग नियंत्रण किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण एनीमिया मुक्त भारत संस्था गत प्रसव सहित अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को प्रदान की। इस दौरान रामगोपाल शुक्ल अजीत शुक्ल प्रदीप तिवारी अभिषेक शुक्ल  बृजेश तिवारी विनय वर्मा अरविंद सिंह पीरामल संस्था दर्जनों ग्राम प्रधानगण,शिक्षक शिक्षिकाएं एएनएम आगनबाड़ी कार्यकर्त्री सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रही।  

पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक बहराइच विपिन कुमार मिश्रा द्वारा सैनिक सम्मेलन / अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच )   सम्मेलन के दौरान  जनपद के  समस्त थानों एवं विभिन्न प्रकोष्ठो से आए हुए पुलिस कर्मियों से उनका परिचय  प्राप्त कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। तत्पश्चात अपराध गोष्ठी की जिसका मुख्य  विषय कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण रहा। जिसमें सर्वप्रथम अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी व लूट की  घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक  व लेनदेन वाले  स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध  व्यक्तियों व वाहनों का फोटो अवश्य लेने तथा प्रतिदिन बैंक  ड्यूटी  में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान  दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु विशेष जोर दिया। सांप्रदायिक भावना भड़काने वालों/ असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व छोटी से छोटी बातों का संज्ञान लेने,सोशल मीडिया पर  निगरानी रखने के साथ साथ डिजिटल वालेंटियर ग्रुप को अपडेट कर उनके

पुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन करते हुए यातायात प्रभारी ने चलाया बाहन चेकिंग अभियान और यातायात नियमों के बारे में बताया

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी बहराइच ) श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय विपिन कुमार मिश्रा के निर्देशन में प्रभारी यातायात अनिल कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल शशिकांत कौल,कांस्टेबल  विश्वजीत राय मय हमराही के वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत नगर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान चेकिंग 46 वाहनों से ₹52400 जुर्माना किया गया व वाहन चालको को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया और ई रिक्शा/ऑटो चालको को रोड के किनारे सवारी बैठाने व उतारने हेतु निर्देशित किया गया ।

यात्रियों के लिए खुशखबरी, होली पर दिल्ली के लिए चलेंगी कई बसें

मैट्रो मत न्यूज ( वंदना लखनऊ ) यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम होली पर लखनऊ से दिल्ली का सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 31 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। ये बसें दिल्ली के आनंद विहार बस टर्मिनल और लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल के बीच चलेंगी इनमें एसी व साधारण सेवा की बसें शामिल होंगी, जिनका संचालन 25 फरवरी से शुरू हो जाएगा। इन बसों में सीटों की तत्काल व एडवांस में बुकिंग शुरू हो चुकी। आनंद विहार बस टर्मिनल से आठ वोल्वो व स्कैनिया बसों के अलावा आठ जनरथ व एसी शताब्दी बसों की सुविधा लखनऊ के लिए हर घंटे यात्रियों को मिलेगी। लखनऊ से देहरादून के बीच जल्द शुरू होगी स्लीपर बस लखनऊ से देहरादून के बीच जल्द स्लीपर बस शुरू की जाएगी। इससे उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जिन्हें ट्रेन में कंन्फर्म सीटें नहीं मिल पाती। 30 सीटर यह बस आलमबाग टर्मिनल से चलेगी। देहरादून जाने वालों के लिए दून एक्सप्रेस व जनता एक्सप्रेस प्रमुख सहारा है। लेकिन आए दिन ये ट्रेनें कैंसिल रहती हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम की ओर से यह तोहफा दिया जा रहा है।  

बस में छेड़खानी कर रहे दो मनचलो पर गिरी गाज, "लड़की ने सीएम योगी व यूपी पुलिस को ट्वीट कर दी थी सूचना"

मैट्रो मत न्यूज ( वंदना लखनऊ ) लखनऊ से बस्ती जा रही एक युवती को रोडवेज बस में सवार दो युवकों ने गलत कमेंट करने के साथ जब फोन नंबर मांगा तो, वह सहम गई। चुपचाप मुख्यमंत्री व एडीजी कानून व्यवस्था को उसके साथ हो रही वारदात को ट्वीट कर दिया। इसके बाद सक्रिय हुए शासन के आदेश पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने महिला थाना प्रभारी व एंटी रोमियो स्कवॉयड को मौके पर भेजा। रुदौली पुलिस ने घेराबंदी कर ली। बस को रुदौली में रोककर आरोपी दोनों युवकों को बस से उतार लिया गया। युवती ने आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया तो आरोपी आगे कोई कदम न उठाएं इसके लिए शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही आरोपियों के परिजनों को सूचना दी गई। उनके मुताबिक युवती ने बताया कि वह लखनऊ से बस में सवार होकर बस्ती के लिए जा रही थी। उसकी सीट के पीछे दो युवक बैठे हुए थे। वे पहले उससे गलत कमेंट करने लगे और बाद में उससे उसका फोन नंबर मांगने लगे। इससे परेशान होकर उसने मुख्यमंत्री व एडीजी कानून व्यवस्था को ट्विट कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। सीओ रुदौली निपुणमहिला पुलिस न

टेढे वृक्ष को कोई हाथ भी नहीं लगाता सीधा वृक्ष ही काटा जाता है।

॥ आज का भगवद चिन्तन ॥  🚩   मैट्रो मत न्यूज़ ( अरुण शर्मा दिल्ली ) संसार में बहुधा यह बात कही और सुनी जाती है कि व्यक्ति को ज्यादा सीधा और सरल नहीं होना चाहिए। सीधे और सरल व्यक्ति का हर कोई फायदा उठाता है। यह भी लोकोक्ति कही जाती है कि टेढे वृक्ष को कोई हाथ भी नहीं लगाता सीधा वृक्ष ही काटा जाता है। टेढ़े लोगों से दुनिया दूर भागती हैं वहीँ सीधों को परेशान किया जाता है। तो क्या फिर सहजता और सरलता का त्याग कर टेढ़ा हुआ जाए ? पर यह बात जरूर समझ लेना दुनिया में जितना भी सृजन हुआ है वह टेढ़े लोगों से नहीं सीधों से ही हुआ है। कोई सीधा पेड़ कटता है तो लकड़ी भी भवन निर्माण में या भवन श्रृंगार में उसी की ही काम आती है। मंदिर में भी जिस शिला में से प्रभु का रूप प्रगट होता है वह टेढ़ी नहीं कोई सीधी शिला ही होती है। जिस वंशी की मधुर स्वर को सुनकर हमें आंनद मिलता है वो भी किसी सीधे बांस के पेड़ से ही बनती है। सीधे लोग ही गोविंद के प्रिय होते हैं।      🙏🏻  हरे कृष्णा 

रोजगार सेवकों ने दी आत्मदाह की चेतावनी लगाए नारे..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (उद्देश्य कुमार पाठक )   पयागपुर(बहराईच) विकासखण्ड पयागपुर अन्तर्गत कार्यरत ग्राम रोजगार सेवको का मानदेय भुगतान की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन आज विकासखण्ड मुख्यालय परिसर पर जारी रहा। रोजगार सेवक मानदेय भुगतान की मांग पर अड़े रहे। कारण पूछने पर रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज मिश्रा का कहना है लाखों रुपये मानदेय बकाया है मानदेय न मिलने के बाद भी रोजगार सेवक अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं। ब्लाक उपाध्यक्ष स्वामी नाथ वर्मा ने बताया बकाया न होने का लिखित पत्र अधिकारी नहीं दे रहे हैं। कार्यरत कर्मचारियों के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हमने अपनी बात रखनी चाही तो खींचातानी में हमारे अभिलेख फाड़ दिए गए इसके विरोध में भुगतान न होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। अब बिना मानदेय के धरना समाप्त नहीं होगा। मंत्री दीपक सिंह सेंगर ने बताया कि रोजगार सेवक कर्मियों को आश्वासन के बाद भी निराकरण नहीं हुआ। इसके लिय सीडीओ साहब से गुहार भी लगाई गई है मौके पर बीडीओ रंजन लाल ने रोजगार सेवकों को एक एक माह का वेतन दिलाएं जाने का आश्वासन देकर धरना समाप्ति करने के लिए कहा। धरने में पंकज मिश्रा, र

ज़िन्दगी "अक्स" फिर भी अपने अंजाम तक बढ़ती गई..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अरूण शर्मा "अक्स" ) मेरे मीत 🌹 वो कुछ गुमनाम अधूरी  सी ख्वाहिशें  ।  कुछ चाहतें जो सिसकती रह गई ।। वो तलाश जो मंज़िल से भटकती रह गई  !!! कुछ अरमान जो  पूरे ना हुए ।।  कुछ तमन्नाएं जो  तड़पती रह गई ।।। तो क्या जो  चाहे वो आयाम  हासिल ना हुए !!!!! ज़िन्दगी "अक्स" फिर भी अपने अंजाम तक बढ़ती गई.........  ~आपका अरुण "अक्स"            

बरेली में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक सम्पन्न..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) बरेली में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक हुई इसमे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अमर शर्मा, रहे साथ में गांधी नगर अध्यक्ष मांगेराम शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीताम्बर शर्मा जिले के कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा, महामंत्री बरेली के प्रमुख लोगों ने मीटिंग में हिस्सा लिया। आयोजन महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उषा शर्मा द्वारा कि गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगठन को कैसे मजबूत किया जाए इस पर विचार विमर्श और चिंतन किया गया। सभी ने सकारात्मक बात कही और संगठन से लोगों को जुड़ने एवं  संगठन को मजबूत करने के लिये चर्चा की गई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी उपस्थित हुए।  

चार स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का हुआ आयोजन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक )   पयागपुर (बहराईच) विकासखण्ड पयागपुर अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना  पहलवारा रामनगर खजुरी मुन्डेरवा ठकुराइन में आयोजित हुए मेले का फीता काटकर शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियो द्वारा  किया गया। शासन के निर्देश पर महीने के प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य  मेले का आयोजन 04 पीएचसी पर किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एन.बी.जायसवाल  ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से आमजनमानस  को एक ही जगह पर विभिन्न जनकल्याण कारी संचालित योजनाओं का लाभ मिल जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जनहित में संचालित स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत, जननी सुरक्षा मातृत्व वन्दन सहित  अन्य योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। मेले में कुल लाभार्थियों का स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाये व परामर्श प्रदान किया गया बीपीएम अनुपम शुक्ल ने स्वास्थ्य योजनाओ की जानकारी उपस्थित लाभार्थियों को

"मेगा ड्राइंग कॉम्पिटिशन 2020" का हुआ आयोजन, बच्चों को मिले पुरस्कार..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूवी दिल्ली के शकरपुर इलाके में स्थित निर्मल आश्रम मे भाषा इंस्टीट्यूट ऑफ इंगलिश लैग्वेज द्वारा "मेगा ड्राइंग कॉम्पिटिशन 2020" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक भवनीश शर्मा व अध्यक्षता पूनम शर्मा द्वारा की गई इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया बच्चे घर से ही चित्र बनाकर लेकर आये चित्रकला का विषय प्रदूषण व सेव वाटर पर आधरित था। इस मौके पर प्रतियोगिता जितने वाले बच्चों के नाम प्रीति राय, तनुष्का, कनिका जोशी, अभिषेक कुमार, दक्ष व सिनगन्धा को अतिथियों द्वारा अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया व इस मौके पर बच्चों द्वारा रंगारग कार्यक्रम किये गये। बाकी बच्चों को सान्त्वना पुरस्कार में घड़िया व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आये हुए अतिथियों को मोमिन्टो (स्मृति चिन्ह) देकर सम्मानित किया गया व बड़ी संख्या में बच्चों ने पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद उठाया।

वो जो दिल को भाए !!!! वोही तो है मनमीत ...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अरुण शर्मा 'अक्स' ) कौन है मनमीत??.............✍🏻💝 वो जो दिल को भाए !!!! वोही तो है मनमीत ..... रिश्तों की भीड़ में अपनापन जताए !!!! वोही तो है मनमीत..... जो दर्द बांटे, हमदर्द बनके आंसू तक पी जाए !!! बेतकल्लुफी से अपना  हक जताए !!! वोही "अक्स" तो है सबका अपना मनमीत..... 😘🌹🌹 ~आपका अरुण 'अक्स'

मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति एनजीओ ने भाजपा महानगर कमेटी का किया अभिनंदन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली )   ईश्वर बैंकट हॉल सनी चौक लाजपत नगर में मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति एनजीओ परिवार ने भाजपा महानगर कमेटी का अभिनंदन किया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पंडित आर डी शर्मा ने कहा की नवनियुक्त महानगर की टीम का स्वागत करके मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति के सभी पदाधिकारी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं पंडित आर डी शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था जनहित में अनेकों कार्य कर रही है जैसे गरीब परिवारों की बेटियों की शादी गरीब परिवारों की बेटियों की शिक्षा का समुचित प्रबंध स्वच्छता अभियान में डस्टबिन बांटना जगह-जगह जाकर सफाई करना वृक्षारोपण करना गरीब विधवाओं को सिलाई मशीन बांटना आदि अनेकों कार्य लगातार कई वर्षों से कर रही है। संस्था के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए महानगर भाजपा के सम्मानित जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि संस्था के पदाधिकारियों ने आज मेरा और मेरी कमेटी के सभी पदाधिकारियों का यहां बुलाकर जो सम्मान किया है मैं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा जो भी कार्य मुझे बताए जाएंगे शासन प्रशासन से मिलकर मैं उन्हें कराने का कार्य करूंगा। इस अवसर पर महान

प्रीत विहार थाना परिसर में मुफ्त नेत्र एवम स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली पुलिस सप्ताह के अवसर पर प्रीत विहार पुलिस एवम साथी एक विश्वास वेलफेयर संस्था के संयुक्त प्रयास से थाना परिसर में मुफ्त नेत्र एवम स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग तीन सौ लोग इस शिविर से लाभान्वित हुए सेंटर फॉर साइट और मेट्रो हॉस्पिटल के कुशल डॉक्टरों तथा तकनीशियनों ने इसमें अपना निःशुल्क योगदान दिया इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री महेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रेणु रस्तोगी का यह प्रयास सराहनीय एवम प्रशंसनीय है जो संस्था का निर्धनों के प्रति समर्पण भाव को दर्शाता है शिविर में उपस्थित पूर्व निगम पार्षद श्री गुरचरण सिंह राजू ने कहा कि जो व्यक्ति आंखों के ऑपरेशन का खर्च वहन करने में समर्थ नहीं है, उसे वेे अपनी तरफ से वित्तीय सहायता देने के लिए पूर्व की भांति भविष्य मै भी कटिबद्ध है। सोसाइटी की अध्यक्षा रेनू रस्तोगी,सह अध्यक्ष डॉ हरिदत्त शर्मा,महासचिव रितु जैन ने शिविर में सेवा देने के लिए सभी डॉक्टरों सहित राजू एवम थाना प्रभारी सहित तमाम स्टाफ को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपने व्यस्

कुरसहा शिवमंदिर में हुआ शिव विवाह, धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि..

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) महाशिवरात्रि पर्व हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है । माना जाता है कि सृष्टि का प्रारंभ इसी दिन से हुआ। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन सृष्टि का आरम्भ अग्निलिंग (जो महादेव का विशालकाय स्वरूप है) के उदय से हुआ। इसी दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था। जनपद के विकासखंड विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्रामसभा कुरसहा स्थित पांडवकालीन अमृतनाथ शम्भूनाथ मंदिर पर आज शिव विवाह उत्सव मनाया जाएगा। मंदिर परिसर अधिक बड़ा न होने के कारण लोगो को जहाँ कठिनाई का सामना करना पड़ता है वही यह शिव मंदिर उपेक्षा का दंश झेल रहा है । जबकि लोगों और मान्यताओं की माने तो इस अमृतनाथ शम्भूनाथ शिव मंदिर की स्थापना अपने अज्ञातवास काल में पाण्डु पुत्रों नकुल व सहदेव ने की थी वहीं महाबली भीम ने यहाँ से लगभग 6 किलोमीटर दूर भीमेश्वर नाथ की स्थापना की जो आज पृथ्वीनाथ मंदिर के नाम से जग विख्यात है, पांडवो  द्वारा स्थापित दोनों शिव मंदिरों में एक विश्व प्रसिद्ध हो गया और दूसरा अमृतनाथ शम्भूनाथ मंदिर ग्रामसभा में ही सीमित होकर रह गया, यह मंदिर सिर्फ स्थानीय और क्षेत्रीय लोगों की देखरेख बदौलत

रिसियामोड़ चौकी का हुआ उद्घाटन.....

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक )   जि लाधिकारी शम्भू कुमार,पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर व मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चौहान ने किया रिसियामोड़ चौकी का उद्घाटन। नवनिर्मित चौकी का हुआ भव्य उद्घाटन,,,,,, एएसपी नगर अजय प्रताप एएसपी ग्रामीण रवींद्र सिंह व सीओ नानपारा एसओ रिसिया सहित तमाम पुलिस कर्मी रहे मौजूद,,,,,, क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर,,,,,  

साकूल प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) जनपद बहराइच के विकास खंड हुजूरपुर अंतर्गत ग्राम शाहपुर प्राथमिक विद्यालय में  शासन के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य प्रीति श्रीवास्तव के सानिध्य में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरेंद्र विक्रम सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा ,(विधायक प्रतिनिधि ) एवं महेंद्र नाथ पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया तथा स्कूल के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य प्रस्तुतियां चक दे इंडिया नन्हे मुन्ने राही हैं लकड़ी की काठी सुनो द्वारपालों तथा देश रंगीला आदि कार्यक्रम पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जिसे देख उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे तथा तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा  स्कूल प्रांगण गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राधे श्याम तिवारी सहायक शिक्षक अमन सिंह वर्मा, शिक्षामित्र मंजू सिंह, तथा ओंकार आदि उपस्थित रहे।  

धूमधाम से मनाया गया महा शिवरात्रि का त्यौहार...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( वंदना लखनऊ )  देश मे धूमधाम से मनाया गया महा शिवरात्रि का त्यौहार शिव मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़। शुक्रवार को पूरा शहर भक्ति के रंग मे डूबा रहा। मंदिरों में देखने को मिली भारी भीड़। जलाभिषेक के लिए सुबह से देर रात तक लगी रही भक्तों की लम्बी कतार। कहीं शिव बारात निकाली गई तो कई जगह पर पिलाई भांग और ठंडाई।

कुछ ख्वाईशें ज़िन्दा है , उनके ज़िन्दगी में आने की अब भी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( अरुण शर्मा "अक्स"   ) कुछ तलाश सी रहती थी हरदम,  उस मनमीत की तब भी,अब भी  !!! जो कुछ कहने से पहले, हालाते मर्ज़ तो जान जाता ...... कुछ ख्वाईशें ज़िन्दा है , उनके ज़िन्दगी में आने की अब भी !!! जो 'अक्स'  जख्मी लफ़्ज़ों के दर्द पर,  मरहम तो लगा पाता..... ----आपका अरुण 'अक्स' 🙂🙏🏼                

खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर नेहरू युवा केन्द्र का दस सदस्यीय दल हुआ रवाना

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( उद्देश्य कुमार पाठक )   बहराईच(उत्तर प्रदेश) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र संगठन बहराइच की टीम गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के लिए रवाना हो गई इस टीम में 10 प्रतिभागी शामिल हैं टीम को जिला युवा समन्वयक सुश्री अनन्या सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया की ईटानगर पहुंचकर टीम वहां आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत अंतर्राज्यीय युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रशिक्षक आदर्श मिश्रा ने बताया रवाना हुई टीम में अश्वनी कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार गौतम, अभिषेक श्रीवास्तव, सिद्धार्थ पांडे, चंदन त्रिपाठी, सुजीत कुमार यादव, कुंदन, रमेश कुमार, कमलेश गौतम, मोहम्मद अकबर अंसारी, शामिल है।

साहिबाबाद के अर्थला गाँव स्थित आनंद इंडस्ट्री मे कूडे के ढेर मे लगी आग..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़  ( पवन कुमार पाल गजियाबाद ) साहिबाबाद के अर्थला गाँव स्थित आनंद इंडस्ट्री मे कूडे के ढेर मे लगी भीषण आग। आग मे लगभग आधा दर्ज़न से ज्यादा आग की चपेट मे आ रही गोवंसो की मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ियो ने आग बुझाकर जान बचाई । दमकल की दो गाड़ी ने पाया आग पर पाया काबू फिलहाल कोई हताहत नहीं आस पास की कंपनी को भी आग की चपेट से बचा लिया गया ।