यादगार रहा परी का जन्मदिन, मूक बधिर बच्चों के साथ बाटी खुशियाँ..
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक ) बहराइच :- जहा एक ओर लोग अपने बच्चो का जन्मदिन बड़े बड़े होटल रेस्तराँ मे अपने खास मेहमानो के बीच मनाना ही स्टैंडर्ड समझते हैं वही बहराइच जनपद के रिसिया मोड़ स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विधालय की अध्यापिका प्रतिमा तिवारी अपने शिक्षक पति राजेश तिवारी के साथ मिलकर अपनी बेटी परी का जन्मदिन कुछ इस अंदाज में मनाया कि जिसने देखा तो बस देखता ही रह गया। उपरोक्त शिक्षक दम्पति ने बाबा सुन्दर सिंह मूक बधिर विधालय के बच्चो के बीच जाकर अपनी बेटी परी का जन्मदिन मनाया। बच्चो के हीरो कार्टून कलाकार मोटू पतलू को देख बच्चे झूम उठे वहीं कार्टून के साथ सेल्फी खिचवाने की भी होड़ बच्चो मे साफ दिखी इस विशेष आयोजन मे परिवार के मेहमानो के साथ साथ दिव्यांग बच्चो ने भी खूब आनन्द लिया। बाबा सुन्दर सिंह मूक बधिर विधालय के बच्चो के बीच जब बेटी परी पहुंची तो उसका स्वागत कार्टून कलाकार मोटू पतलू ने गिफ्ट देकर किया। दिव्यांग बच्चो के बीच मनाया गया इस विशेष जन्मदिन पार्टी मे बच्चो के लिये सब कुछ था ।परी के साथ साथ स्कूल के सभी दिव्यांग बच्चो ने कार्टून कलाकार मोटू पतलू के साथ खूब मस्ती की व डान्स किया ।सभी बच्चो ने इस विसेष पार्टी मे छोला भटूरा पुलाव गुलाब जामुन के साथ बिस्किट चाकलेट गुब्बारे केक का भी लुत्फ उठाया।बाबा सुन्दर सिंह मूक बधिर विधालय की प्रबंधक डॉक्टर बलमीत कौर ने कहा कि शिक्षक दंपत्ति ने अपने बच्चे का जन्मदिन मूकबधिर विद्यालय में बच्चो के साथ मनाकर हम सब के लिए प्रेरणादायक उत्सव का कार्य किया है।इससे हम लोगो को भी सीख लेनी चाहिए कि खुशहाली का कोई भी आयोजन अपने परिवार के साथ साथ जरूरतमंदो को मुस्कुराहट देकर ही मनाना चाहिये । इस अवसर पर बहराइच जनपद के विनोद तिवारी वी डी मिश्रा समाजसेवी संदीप मित्तल अन्शिका मित्तल ऋषभ तिवारी जी एस मिश्रा सीमा सिंह शिवाजी पाण्डेय सुनील तिवारी नेहा मिश्रा सावित्री तिवारी पिंकी तिवारी अन्शू मिश्रा वन्दना मिश्रा बबिता तिवारी सुशीला मिश्रा शिवम बाजपेयी राघव जायसवाल सौरभ गांधी मौजूद रहे।