विश्वास नगर विधानसभा की महिलाओं ने गुरचरन सिंह राजू को दिया समर्थन...
मैट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली में चुनाव का बिगुल बज चुका है, प्रत्येक प्रत्यासी पूरे दम खम के साथ चुनावी समर के मैदान में कूद गए हैं, चुनाव प्रचार की इस कड़ी में विश्वास नगर से कांग्रेस प्रत्याशी गुरचरण सिंह राजू ने प्रचार कि शुरुवात अपने निवास स्थान प्रीत विहार से की जहां विश्वास नगर की बहुत ही शिक्षित महिलाओं के एक समूह ने राजू के घर आकर उन्हें विश्वास दिलाया कि वे उन्हें तन, मन, धन एवम अपने अपने अनुभव से उनका साथ देंगी।सबसे अजीबो गरीब नजारा यह देखने को मिला कि इसमें से ज्यादातर महिलाएं गैर पार्टी के परिवार से थी जो व्यक्तिगत तौर पर राजू को समर्थन देने के लिए कटिबद्ध दिखी, नाम नहीं छापने की शर्त पर एक महिला ने कहा कि उनका बेटा का एक्सिडेंट हो गया था, सड़क पर पड़ा हुआ था, पुलिस के डर से उसे कोई अस्पताल ले जाने को कोई तैयार नहीं था, उस समय राजू वहां से गुजर रहे थे, उन्होंने लहूलुहान मेरे बेटे को अपनी गाड़ी में बैठाकर एक नामी गिरामी अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया, अपने सारे प्रोग्राम को रद्द करके पूरी रात मेरे बेटे के साथ रहे, जब मुझे पता चला कि मेरा बेटा उस अस्पताल में है और मै वहां गई तो डॉक्टर्स ने बताया कि मरीज़ अब खतरे से बाहर है, पहली मुलाकात राजू से यहां हुई थी, कैसे भूल सकता हूं उस जिसने मेरे बेटे की जान बचाई, वहीं दूसरी महिला ने बताया कि उनके बेटे का नाम एक स्कूल ने फीस नहीं देने के कारण काट दिया था, एग्जाम देने का आदेश दे दिया गया, वह महिला प्रिंसिपल के सामने रो बन रही थी, पैर पकड़ रही थी उसी समय स्कूल के एक संस्कृति कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजू जी आ गए, पूरी कहानी सुनने के बाद उन्होंने पूरा बकाया फीस उसी समय दे दिया, महिलाओं का नेतृत्व करने वाली रेणु रस्तोगी ने कहा कि सुख व दुख की हर घड़ी में राजू जी हमारे साथ खड़े रहते हैं, आज हमारी बारी है उनके साथ खड़े होने की।
इस अवसर पर राजू ने कहा कि तीन उम्मीदवार यहां से खड़े हुए है, आप तीनों की व्यक्तिगत छवि देखकर वोट दीजिए, उन्होंने कहा कि मुझे तो समाजसेवा करने का नशा है , मै धन कमाने नहीं आया हूं ब्लॉक प्रेसिडेंट चन्द्र मोहन शर्मा ने कहा कि यह महिलाओं की मीटिंग थी परन्तु उनकी उत्साह का देखकर आ गया हूं।