थाना प्रभारी निरीक्षक नें किया खिचड़ी भोज का कार्यक्रम, विधायक पयागपुर रहे मुख्य अतिथि..

मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक ) मकर संक्रान्ति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है और पूरे भारत व नेपाल में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है।यह त्योहार अलग अलग क्षेत्रों में भिन्न भिन्न नामों से विख्यात है।विकास खण्ड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अन्तर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र राय के सौजन्य से मकर संक्रांति के पावन पर्व पर थाने के सामने स्थित काली माता मन्दिर पर खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन कर मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं दी । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी मौजूद रहे । मुख्य अतिथि ने कहा कि इस पर्व पर खिचड़ी खानें का अपना विशेष महत्व है ।इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, रामेश्वर पांडेय राज कुमार शुक्ल आज्ञाराम तिवारी संजीव तिवारी  कैलाश नाथ दूबे राम जनम पाण्डेय विजय शंकर दूबे  कृष्ण मोहन शुक्ल  राकेश सिंह पी डी सिंह संतोष तिवारी मनोज शुक्ल विजय शुक्ल अरविंद मिश्र  संतोष गौतम सहित समस्त थाना स्टाफ के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत