सरकार ग्रामीणों के विकास हेतु संकल्पित है - निशंक त्रिपाठी

 


मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी )  बहराइच क्षेत्रीय लोगों की सड़क से सम्बंधित समस्याओं को संज्ञान लेते हुए विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र के गोधना, बहोरीपुरवा व अकरौरा आदि गांवों में पहुँचकर सड़कों की गुड़वत्ता परखी व स्थानीय लोगों से संवाद किया।उन्होंने क्षेत्र के विकास व क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए संकल्पित है  उन्होंने कहा भाजपा सरकार में क्षेत्र में तेजी से सड़कों का निर्माण हो रहा है । इस अवसर पर बहोरी पुरवा के लोगों ने बताया कि यहाँ भाजपा के पिछले कार्यकाल में ही उनके गांव तक खड़ंजा लगा था, वर्षों तक यह गाँव विकास से वंचित रहा है। लोगों ने सड़क निर्माण पर खुशी व्यक्त की।मौके पर लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता  अवर अभियंता  प्रधान बेलभरिया जय प्रकाश शुक्ल  मनोज शुक्ल  आनन्द शुक्ल  हरिशंकर सिंह बुन्देल सिंह. बैजनाथ पाण्डेय प्रदीप शुक्ल  मुन्ना गौतम. रवि मिश्र  अंकित शुक्ल व नीरज शुक्ल सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत