पूर्व उपमहापौर राजकुमार ढिल्लों ने गरीब बच्चों के साथ मनाया मकर संक्रान्ति का त्यौहार..

मैट्रो मत न्यूज़ ( नीरज पाण्डे दिल्ली  ) पूर्वी दिल्ली के सोहनी नर्सरी शिव रुद्राक्षधाम में आज मकर संक्रान्ति के मौके पर पूर्वी दिल्ली के पूर्व उपमहापौर राजकुमार ढिल्लों ने गरीब बालको के साथ मकर संक्रान्ति का त्यौहार मनाया।मकर संक्रान्ति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है और पूरे भारत व नेपाल में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि पौष मास में जब सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है है तभी इस पर्व को मनाया जाता है । यह त्योहार कई नामों से जाना जाता है। उपस्थित बच्चों को  संबोधित करते हुए ढिल्लों ने निष्ठावान  कर्तव्य परायण तथा उच्च शिक्षा और चरित्रवान बनने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि आपकी ग्रहण की हुई शिक्षा आपके माता पिता आपके परिवार और समाज का भविष्य बदल सकता हैं l आप समाज और देश के भविष्य हो इस लिए आपको शिक्षा और अपने भविष्य बनाने पर ध्यान देना चाहिए l इस मौके पर शिव रुद्राक्षधाम के ईश्वर दास सोहनी, पंकज पारचा , विजय ,जतिन राणा आदि मौजूद रहे l


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत