पयागपुर बहराइच जिला अधिकारी ने किया तालाब बघेल का किया दौरा ,अधिकारियो को नये मैप व कार्ययोजना बनाने के दिये निर्देश

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी )  पयागपुर तहसील अंतर्गत पयागपुर विकास खण्ड कार्यालय के पीछे स्थित तालाब बघेल जो अंतर्राष्ट्रीय पक्षी शरण स्थली के रूप मे पहचान रखने के साथ साथ एक तरफ जहाँ फूलमती माता का मंदिर है वही चंद कदम दूर लाले मियां बाबा का मजार आपसी भाई चारे का सन्देश देती है।लेकिन वर्षो से  तालाब बघेल को सुंदरीकरण की आस आज जिलाधिकारी बहराइच शम्भु कुमार के तालाब बघेल पहुंचने पर पूरी होती दिख रही है जिलाधिकारी ने जहाँ एक तरफ मौजूद अधिकारियो से  पर्यटन व झील के सुंदरी करण की सम्भावनाये तलाशने को  कहा ।तो वही दूसरी तरफ अभिलेख न दिखा पाने पर रेंजर को फटकार भी लगाई बोले जाहिलों जैसे बात मत करो।वन्य जीवों व चिड़ियों के शिकार की जानकारी पर भड़के जिला अधिकारी ने पूर्व मे की गयी कार्यवाही की सूचना माँगी एवं वन्य जीवों के शिकार पर किसी को भी न बख्शने की चेतावनी भी दी।इससे पूर्व जिला अधिकारी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,उपजिला अधिकारी सहित वन विभाग व राजस्व के आला अधिकारीयों सहित तमाम जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय जनता रही  मौजूद ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत