ममता का कर्ज कभी नहीं उतारा जा सकता - डी सी आर्य

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली के गालिब ऑडिटोरियम में आयोजित नारी एक शान सीजन 2 कार्यक्रम का आयोजन चौरसिया सेवा ट्रस्ट व वी एन मीडिया के नेतृत्व मे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश शुक्ला निवर्तमान डीजी उत्तर प्रदेश पुलिस एवं विशिष्ट अतिथि डी सी आर्य  निवर्तमान फाइनेंस डायरेक्टर उत्तर रेलवे रहे। मुख्य अतिथि नें नारी की तुलना देवी से की और कहा नारी ही सृष्टि की जननी है। वहीं विशिष्ट अतिथि ने गायत्री मंत्र का उच्चारण करनें के पश्चात ममता का कर्ज कभी ना उतार पाने की बात कही व कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।कार्यक्रम का शुभारंभ बानी पाठक द्वारा गणेश वंदना से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित फिल्म कलाकार अभिनेता शिवा रनधानी, क्राइम पेट्रोल के गुलशन पांडे, श्याम सोनी व टीवी सीरियल की सारिका नंदा ,राज्यसभा टी वी एंकर अमृता चौरसिया व एक्यूपंक्चर एक्सपर्ट डॉ विवेक गुप्ता अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
देश के कोने कोने से आए प्रतिभावान बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किए तथा सभागार में उपस्थित लोगों को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया। चौरसिया सेवा ट्रस्ट के अजय चौरसिया एवं वीरेंद्र गोस्वामी ने उपस्थित मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत कर प्रतिभावान व्यक्तियों को पटका व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को कवरेज कर रहे, एचएमटीवी लाइव से नीरज पांडे व मैट्रो मत न्यूज से चेतन शर्मा रिपोर्टरों को सम्मानित किया गया एवं आये हुए अतिथि गणों नें उनसे मुखातिब हो, कार्य की सराहना की तथा ब्राण्ड पाटनर बनफूल तेल रहे। कार्यक्रम मे वानी पाठक, खुशी सोलंकी, गौरी सिंह, मौली शर्मा,दिविशा चौधरी,इशिता सिंह ,रीतिका दीया, ने कार्यक्रम में खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस दिये कार्यक्रम मे मंजू मित्तल (इवेंट डायरेक्टर),स्वीटी कटारिया(सलाहकार टीम),अर्चना उपाध्याय (टीम राजस्थान),मीनाक्षी शर्मा डायरेक्टर(वीएन ग्रुप),रश्मि शर्मा चेयर पर्सन ईस्ट दिल्ली,आभा पालीवाल चेयर पर्सन राजेन्द्र नगर,कुसुम सिंह एडवाइजर,अजिता सिंह एडवाइजर टीम,बबीता गुप्ता टीम एडवाइजर, चेतन शर्मा मीडिया सलाहकार, देवेन्द्र चौधरी एडवाइजर टीम, प्रीति गुप्ता टीम सलाहकार, प्रीती कौर टीम सलाहकार,पूनम गोयल टीम मेम्बर व विक्रम चौरसिया मौजूदा हुए।इलावा स्पेशल डांस परफॉ्मेंस देने वाले अवॉर्डी मनस्वी त्यागी, सुकन्या चौधरी, आरु नामा वानी पाठक,ऋषिका राना,शीतल चौरसिया, यूथ टैलेंट आइकन (बैंगलौर),डॉक्टर सरिता मोर्य सामाजिक एक्टिविस्ट,सोनिया अरोरा, ब्यूटीसियन, बिंदिया पारिख सामाजिक एक्टिविस्ट, काजल ढींगरा आर्ट ,रेनुका यादव।,सामाजिक एक्टिविस्ट टीचर,वैष्णवी पूजा गुप्ता बेस्ट डांसर,पूजा नरूला सामाजिक एक्टिविस्ट आंचल भारद्वाज ट्रेनर, सोन्या मॉडल,मनस्वी त्यागी बेस्ट डांसर, सुकन्या चौधरी बेस्ट डांसर,मयंक सिंह हरिकिशन ,कैप्टन आई सिंह ,नितिन मालिक रजिस्ट्रार आई पी यूनिवर्सिटी,राज योगी आनंद, सतीश शर्मा सामाजिक एक्टिविस्ट, मेघा मदान मिस कनाडा, ऋतु पुरी मिस गोर्गिएस दिवा ऑफ इंडिया,डॉक्टर बसंत चंद्द मेडिकल,एम् क्यू खान सामाजिक एक्टिविस्ट,पवन वर्मा सामाजिक एक्टिविस्ट मनीष सैनी एजुकेशन, त्रिलोकी सैनी एजुकेशन, मंजू छिपा ईशा अरोरा ऋषिका , प्रेरणा व्यास,रोली त्रिपाठी सारिका रमन वर्मा,वैशाली आस्थाना नेशनल ब्रांड आइकन, इशिता सिंह ,नेशनल डांस ,कुसुम लता हिमाचल प्रदेश,मौली शर्मा वेस्ट यूपी,मनस्वी त्यागी यूपी ,पकीना सकीना पानीपत,दीपक नरवार इंदौर, दीविशा चौधरी दिल्ली ब्रांड आइकन ,सुकन्या चौधरी झारखंड/वेस्ट बंगाल, खुशी सोलंकी शाहदरा ,ऋषिका राना ग्वालियर अारू नामा राजस्थान, वानी पाठक मध्य प्रदेश, अतुल कुमार हापुड़, मामोन साहा असम गेस्ट, वेलकम रूमन मालिक, ब्रजेश श्रीवास्तव,श्याम सुन्दर, संजय चौरसिया,राजन बाबू, निधि कान्त व सी ऐ उमाशंकर को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत