कोहरे के कारन हुआ बड़ा हादसा एक की मौत..

मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई जनपद बहराइच में इन दिनों जबदस्त कोहरा पड़ रहा है. जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. शनिवार की सुबह नेपाल सीमा को जाने वाली रोड पर दो रोडवेज आमने-सामने से भिड़ गई. जिसमें 19 लोग घायल हो गए और एक कि मौत हो गई।


रूपैडीहा इलाके के सुमेरपुर के पास दिल्ली से आ रही एक रोडवेज़ और रूपैडीहा आ रही रोडवेज़ में कोहरे के कारण इतनी जबरदस्त भिड़न्त हुई कि न सिर्फ 19 लोग घायल हुए बल्कि रोडवेज़ बस के ड्राइवर शरीर इस बुरी तरह फंस गया कि बस को काटकर उसके शरीर को निकालना पड़ा। ड्राइवर को पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (SSB) की मदद से बाहर निकाल तो लिया गया लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दुर्घटना स्थल SSB की 42वीं बटालियन के काफी नजदीक था इसलिए घायलों की मदद के लिए फौरन ही सीमा सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुँच गए. इससे घायलों को समय से उपचार मिल गया।अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि उन्नीस घायलों में एक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है और बाकी सभी का सावधानी पूर्वक उपचार किया जा रहा है.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत