एसएसबी ने किया राहत बचाव कार्य दो रोड बेज बसों की आपस मे भीषण टक्कर 1 ड्राइवर की मौत...
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) सुबह करीब 7:30 बजे रुपैडिहा मार्ग एसएसबी कैंप अगैया के नजदीक सुमेरपुर मोड़ के पास दो रोडवेज बसों की आपस में भीषण टक्कर हो गई जिसकी सूचना मिलने पर 42 वी वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने तत्काल वाहिनी के राहत बचाव दल के साथ उप कमांडेंट शैलेश कुमार, उप कमांडेंट चिकित्सीय डॉक्टर नवीन कुमार व सहायक कमांडेंट लाल जी गरबा को भेजा घटना स्थल पर पहुंचकर राहत बचाव दल ने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को सामान्य किया।सुबह करीब 7:30 बजे एक रोडवेज रुपईडीहा से लखनऊ जाने वाली बहराइच लोहिया ग्रामीण सेवा डिपो जिसका नंबर यूपी 40 t 5185 तथा जयपुर से रूपईडीहा जाने वाली रोडवेज बस बहराइच डिपो की जिसका नंबर यूपी 40 t9003 है दोनों की आपस में भीषण टक्कर हो गई टककर का कारण भयंकर कोहरा बताया जा रहा है।
तत्काल घटनास्थल पर 42 वी वाहिनी के राहत बचाव दल जिसके कमांडर राजेश पाठक यशपाल सिंह नेपाल सिंह सागर पाटिल रमाकांत जोगिंदर सिंह बालन कलिता रामवीर सिंह छोटेलाल पहुंच कर लोगों को बस से बाहर निकाला दोनों बसों की इतनी जोर की टक्कर हुई कि ड्राइवर को निकालना मुश्किल हो गया फिर जे.सी.बी की मदद से बसों को खींचकर ड्राइवर को निकाला गया।
रुपईडीहा से लखनऊ जाने वाली गाड़ी के ड्राइवर की घटना स्थल से सी.एच.सी नानपारा ले जाते वक्त मौत हो गई ड्राइवर का नाम जितेंद्र वर्मा पुत्र कैलाश वर्मा ग्राम नकौरा कोंडासर जनपद बहराइच का रहने वाला था।
दूसरे ड्राइवर की हालत भी नाजुक होने के कारण एसएसबी के द्वारा प्राथमिक उपचार देकर सीएससी नानपारा भेज दिया गया। ड्राइवर का नाम दयाशंकर था दोनों बसों में लगभग 60 से 70 यात्री सवार थे । राहत बचाव दल ने प्राथमिकता के आधार पर पहले 10 पुरुषों वह तीन महिला यात्रियों को बस से निकाला उसके बाद सभी यात्रियों को निकाला गया घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर सीएससी नानपारा भेजा गया। उसके बाद देखते ही देखते आने जाने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया एसएसबी की राहत बचाव टीम लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति के सामान्य होने पर वापस कैंप में लौट गई।