आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित हुये लोग..
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) गरीबों को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई आयुष्मान भारत योजना जरुरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है। बिशेश्वरगंज क्षेत्र में इस योजना के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे है।बीपीएम ममता मिश्रा ने बताया कि बीते दो दिन में इस योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकट्टा में 133 कार्ड धारकों का निःशुल्क इलाज हुआ है।हांलाकि इस योजना के अंर्तगत क्षेत्र में लगभग 51 हजार लोगों का गोल्डन कार्ड बनने है, जबकि अभी तक मात्र आठ हजार कार्ड ही बनाए गए है।गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है,इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए यह योजना एक ऐसा माध्यम साबित हो रही है, जिसके द्वारा वह अपनी बीमारियों का निशुल्क इलाज करा रहे है।