संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फ़िल्म अभिनेता रणजीत ने किया विश्वास नगर से कांग्रेस उम्मीदवार गुरुचरण राजू का प्रचार..

चित्र
  मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) विश्वास नगर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार गुरचरन सिंह राजू की पदयात्रा में जाने माने फ़िल्म अभिनेता रणजीत भी शामिल हुए उन्होंने कहा कि राजू उनके मित्र हैं इसलिए वे मुंबई से दिल्ली उनके लिए वोट मांगने आये है। पदयात्रा का काफिला विश्वास नगर में हंस अपार्टमेंट अनुपम अपार्टमेंट, ईस्ट अर्जुन नगर, लहरी कॉलोनी, प्रिया एन्क्लेव, शांति विहार, कड़कड़डूमा गांव, इंदरपुरी होते हुए जे जे कैंप आनंद विहार पहुंचा जहाँ जनसभा में फिल्मों के मशहूर अभिनेता रणजीत ने सभा में लोगों सेकहा कि तीनों उम्मीदवार में राजू की का व्यक्तित्व सबसे ऊंचा है, इसलिए मेरे मित्र राजू को वोट देकर विधानसभा में पहुंचाएं। राजू ने हाथ जोड़ कर सभी का अभिनन्द करते हुए कहा कि दोनों विपक्षी जात पात का द्वेष सांप्रदायिक तनाव पैदा करके नफरत फ़ैलाने की राजनीती सत्ता में आने के लिए कर रही है जो देश के लिए घातक है देश हिट में जनता को इसे समझना होगा पदयात्रा एवं जनसभा में राजू आत्मविश्वास से भरपूर और अति उत्साहित दिखे ।  

गोण्डा के दुखहरण नाथ मंदिर के पास सर्राफा की दुकान में लगी आग..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक )  गोण्डा के दुखहरण नाथ मंदिर के कुछ दूर पर सर्राफे के दुकान में लगी आग जिसमे लगभग पांच लाख का नुकसान बताया जा रहा है। आग के बाद अस्थाई लोगो के द्वारा कढ़ी मसक्कत से पावर कनेेेक्शन काट कर आग पर काबू पाया गया मौके पर दमकल व पुलिस पहुची जिसके बाद बताया गया आग शॉर्ट सर्किट से लगी।

ऐटीएम लुट के 25 लाख 60 हजार रुपये किये बरामद कर किया खुलासा करने वाली टीम को पुलिस कप्तान ने किया सम्मानित...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) जनपद बहराइच के विभिन्न थानों  में तैनात रहे सिपाही रमेश गुप्ता को जनपद बस्ती में तैनाती के दौरान बैंक एटीएम लूट का खुलासा करने वाली पूरी टीम के साथ SBI के जोनल मैनेजर गोरखपुर पी सी बरोड व बस्ती पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने सम्मानित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती जनपद मे 30/31 दिसंबर की रात मे तीन शातिर चोरो द्वारा दक्षिणी दरवाजे पर लगी एसबीआई की ATM मशीन को गैस कटर से काट कर चोर करीब 28 लाख रूपया उड़ा लिए थे जिसका बस्ती पुलिस ने 5 जनवरी 2020 को खुलासा किया और 3 शातिर चोरो सहित लूट के करीब 24लाख  60 हजार रुपये बरामद किये जिसके लिए SBI के जोनल मैनेजर गोरखपुर और SP बस्ती ने खुलासा करने वाली पूरी टीम को सम्मानित किया ।सिपाही रमेश गुप्ता की चर्चा बहराइच जनपद में भी तैनाती के दौरान तेजतर्रार सिपाहियों में होती रही है ।

समय पर इलाज मिले तो कुष्ठ रोग से मुक्ति सम्भव...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (उद्देश्य   कुमार पाठक ) बहराइच :- 30 जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रीय कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान के उपलक्ष्य पर तहसील पयागपुर के ग्राम पंचायत नूरपुर में प्रधान के आवास पर एक दिवसीय जागरूकता कैंप लगाया गया। इस मौके पर सीएचसी प्रबंधन आशा वर्कर् आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एएनएम ने बारी बारी से समुदाय को कुष्ठ रोग के लक्षणों के प्रति जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम अनुपम शुक्ल ने कहा गया कि इस रोग के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायत एवं गांव स्तर पर अभियान चलाया जाएगा जिसमें आशा महिला घर घर जाकर सम्पर्क करेंगी। जागरूकता शिविर में उन्होंने बताया कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति से कभी ऐसा व्यवहार नहीं करना चहिए, जिससे उसके शारीरिक कष्ट के साथ मानसिक कष्ट भी हो आज के समय में इस बीमारी का पक्का इलाज संभव है। समय पर इलाज देकर बीमारी से मुक्त किया जा सकता है। कई बार इंसान इस तरह के रोग से अनजान रहकर कुष्ठ रोगी बन जाता है। नीति आयोग के अरविंद सिंह ने कुष्ठ रोग के लक्षणों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। जिस तरह बरसात, सर्दी और भीषण गर्मी के दिनों में मानव शरीर पर कई प्रकार के ऐस

ममता का कर्ज कभी नहीं उतारा जा सकता - डी सी आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली के गालिब ऑडिटोरियम में आयोजित नारी एक शान सीजन 2 कार्यक्रम का आयोजन चौरसिया सेवा ट्रस्ट व वी एन मीडिया के नेतृत्व मे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सूर्य प्रकाश शुक्ला निवर्तमान डीजी उत्तर प्रदेश पुलिस एवं विशिष्ट अतिथि डी सी आर्य   निवर्तमान फाइनेंस डायरेक्टर उत्तर रेलवे रहे। मुख्य अतिथि नें नारी की तुलना देवी से की और कहा नारी ही सृष्टि की जननी है। वहीं विशिष्ट अतिथि ने गायत्री मंत्र का उच्चारण करनें के पश्चात ममता का कर्ज कभी ना उतार पाने की बात कही व कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम का शुभारंभ बानी पाठक द्वारा गणेश वंदना से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित फिल्म कलाकार अभिनेता शिवा रनधानी, क्राइम पेट्रोल के गुलशन पांडे, श्याम सोनी व टीवी सीरियल की सारिका नंदा ,राज्यसभा टी वी एंकर अमृता चौरसिया व एक्यूपंक्चर एक्सपर्ट डॉ विवेक गुप्ता अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। देश के कोने कोने से आए प्रतिभावान बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किए तथा सभागार में उपस्थित लोगों को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया। चौरसिया सेवा ट्रस्ट क

भाजपा धनुही मंडल की बैठक में अमित पाठक बने मीडिया प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ता रहे मौजूद किया स्वागत..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) :- पयागपुर विधानसभा अन्तर्गत धनुही मण्डल के पुरैना बाजार में मंडल कोषाध्यक्ष धनुही आशा मिश्रा के आवास पर नागरिक संशोधन बिल पर मण्डल अध्यक्ष राजकुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नागरिक संशोधन बिल को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने की कार्ययोजना बनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र गुप्ता ने नागरिक संशोधन बिल के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी तथा उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने व बिल को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने तथा बिल के बारे में आम जनों के बीच जाकर चर्चा करने की बात कही। मंडल अध्यक्ष राजकुमार शुक्ला नें सी ए ए को लेकर विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सी ए ए समाजहित में है किसी भी कीमत पर वापस नहीं लिया जाएगा, विपक्ष इस भ्रम में न रहे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नें  अमित पाठक को मीडिया प्रभारी घोषित कर स्वागत किया । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं  पदाधिकारियों ने बधाई दी। इस अव

सीएम ग्रामोद्योग रोजगार योजना से आत्मनिर्भर बनेंगे ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार..

मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक ) बहराइच :-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुधीर दुबे ने बताया कि अपने ही ग्राम मेे उद्योग लगाकर स्वावलम्बी बनने के इच्छुक पाॅलीटेक्निक/आई.टी.आई. उत्तीर्ण, तकनीकी रूप से प्रशिक्षित एवं परम्परागत कारीगरों तथा व्यवसायिक शिक्षा (10$02) के अन्तर्गत ग्रामोद्योग विषय लेकर उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने नवयुवक-नवयुवतियाॅ जिनकी आयु 19 से 50 वर्ष तक हो .मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोज़गार योजना  के ई-पोर्टल सीएमईजीपी डाट डीएटीए-सीईएनटीईआर डाट सीओ डाट इन पर आन लाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोज़गार योजना के तहत रूपये 10 लाख तक के प्रोजेक्ट अनुमन्य हैं जिनमें सामान्य जाति के पुरूष लाभार्थियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 10 प्रतिशत का स्वयं का अंशदान तथा टर्मलोन (पूंजीगत ऋण) पर 04 प्रतिशत ब्याज उद्यमी द्वारा तथा शेष ब्याज़ उपादान टर्मलोन पर शासन द्वारा इकाई कार्यरत होने की दशा में बैंकों को आर.टी.जी.एस. के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। योजनान्तर्गत आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैन

यादगार रहा परी का जन्मदिन, मूक बधिर बच्चों के साथ बाटी खुशियाँ..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक ) बहराइच :- जहा एक ओर लोग अपने बच्चो का जन्मदिन बड़े बड़े होटल रेस्तराँ मे अपने खास मेहमानो के बीच मनाना ही स्टैंडर्ड समझते हैं वही बहराइच जनपद के रिसिया मोड़ स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विधालय की अध्यापिका प्रतिमा तिवारी अपने शिक्षक पति राजेश तिवारी के साथ मिलकर अपनी बेटी परी का जन्मदिन कुछ इस अंदाज में मनाया कि जिसने देखा तो बस देखता ही रह गया। उपरोक्त शिक्षक दम्पति ने बाबा सुन्दर सिंह मूक बधिर विधालय के बच्चो के बीच जाकर अपनी बेटी परी का जन्मदिन मनाया। बच्चो के हीरो कार्टून कलाकार मोटू पतलू को देख बच्चे झूम उठे वहीं कार्टून के साथ सेल्फी खिचवाने की भी होड़ बच्चो मे साफ दिखी इस विशेष आयोजन मे परिवार के मेहमानो के साथ साथ दिव्यांग बच्चो ने भी खूब आनन्द लिया। बाबा सुन्दर सिंह मूक बधिर विधालय के बच्चो के बीच जब बेटी परी पहुंची तो उसका स्वागत कार्टून कलाकार मोटू पतलू ने गिफ्ट देकर किया। दिव्यांग बच्चो के बीच मनाया गया इस विशेष जन्मदिन पार्टी मे बच्चो के लिये सब कुछ था ।परी के साथ साथ स्कूल के सभी दिव्यांग बच्चो ने कार्टून कलाकार मोटू पतलू के साथ खूब मस्ती की व डान

मतदाता जागरूकता हेतु निकाली रैली..

चित्र
मतदाता जागरूकता हेतु निकाली रैली..... मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी ) पयागपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र, बहराईच के अंतर्गत विकासखण्ड पयागपुर में इंदिरा मेमोरियल दीप नारायण सिंह इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया विद्यालय के प्राचार्य रणजीत सिंह द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना। छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर लोगों को मतदाता बनने और मतदान करने के लिए जागरूक किया।  रैली कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। रैली के पश्चात गोष्ठी भी आयोजित की गई गोष्ठी को ब्लॉक समन्वयक अश्वनी मिश्रा ने सम्बोधित किया छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 18 वर्ष पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु अपने मत बनवाने और चुनाव में मतदान करने को प्रेरित किया। युवक मण्डल दल के अध्यक्ष अनुभव शुक्ल की ओर से छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गयी कौशल त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में मतदान से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी वहीं रोहन मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को वोटर लिस्ट में अपने ना

पयागपुर बहराइच जिला अधिकारी ने किया तालाब बघेल का किया दौरा ,अधिकारियो को नये मैप व कार्ययोजना बनाने के दिये निर्देश

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( विकास द्विवेदी )   पयागपुर तहसील अंतर्गत पयागपुर विकास खण्ड कार्यालय के पीछे स्थित तालाब बघेल जो अंतर्राष्ट्रीय पक्षी शरण स्थली के रूप मे पहचान रखने के साथ साथ एक तरफ जहाँ फूलमती माता का मंदिर है वही चंद कदम दूर लाले मियां बाबा का मजार आपसी भाई चारे का सन्देश देती है। लेकिन वर्षो से  तालाब बघेल को सुंदरीकरण की आस आज जिलाधिकारी बहराइच शम्भु कुमार के तालाब बघेल पहुंचने पर पूरी होती दिख रही है जिलाधिकारी ने जहाँ एक तरफ मौजूद अधिकारियो से  पर्यटन व झील के सुंदरी करण की सम्भावनाये तलाशने को  कहा ।तो वही दूसरी तरफ अभिलेख न दिखा पाने पर रेंजर को फटकार भी लगाई बोले जाहिलों जैसे बात मत करो। वन्य जीवों व चिड़ियों के शिकार की जानकारी पर भड़के जिला अधिकारी ने पूर्व मे की गयी कार्यवाही की सूचना माँगी एवं वन्य जीवों के शिकार पर किसी को भी न बख्शने की चेतावनी भी दी।इससे पूर्व जिला अधिकारी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,उपजिला अधिकारी सहित वन विभाग व राजस्व के आला अधिकारीयों सहित तमाम जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय जनता

विकास भवन गेट स्थित पराग मिल्क पार्लर में चोरी..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) बहराइच :- विकास भवन के  गेट सामने स्थित पराग मिल्क पार्लर से बीती रात चोरी चोरों ने फ्रिज का ताला तोड़कर केचप , क्रीम रोल, बंद, कोल्ड ड्रिंक व अन्य सामानों सहित लगभग ₹3000 का सामान चोरी कर लियाl सुबह दुकान मालिक  पवन प्रताप सिंह जब पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई l पीड़ित द्वारा मामले की सूचना कोतवाली देहात में दे दी गई है इससे पूर्व भी दुकान से चोर कुर्सी सहित अन्य सामान भी चोरी कर चुके हैं पीड़ित दुकानदार पवन प्रताप सिंह  ने बताया कि आसपास के चोर सक्रिय हैं जिनकेे द्वारा यह घटना अंजाम दी गई है।पीड़ित दुकानदार का मोबाइल नंबर 94 53 53 0 361

आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित हुये लोग..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी ) गरीबों को बेहतर इलाज उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई आयुष्मान भारत योजना जरुरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है। बिशेश्वरगंज क्षेत्र में इस योजना के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे है। बीपीएम ममता मिश्रा ने बताया कि बीते दो दिन में इस योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकट्टा में 133 कार्ड धारकों का निःशुल्क इलाज हुआ है।हांलाकि इस योजना के अंर्तगत क्षेत्र में लगभग 51 हजार लोगों का गोल्डन कार्ड बनने है, जबकि अभी तक मात्र आठ हजार कार्ड ही बनाए गए है। गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है,इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए यह योजना एक ऐसा माध्यम साबित हो रही है, जिसके द्वारा वह अपनी बीमारियों का निशुल्क इलाज करा रहे है।

विश्वास नगर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गुरचरन सिंह राजू ने की पदयात्रा..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली के विश्वास नगर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गुरचरन सिंह राजू चुनाव ने पदयात्रा की शुरुआत गगन विहार से की जहाँ उनका स्वागत पुष्प माला से किया गया। उसके बाद वे काफिले के साथ चित्रा विहार जे जे कैंप और राधू पैलेस जे  जे कैंप पहुंचे जहां का नज़ारा यह देखने को मिला कि  कुछ बच्चे जो पहली बार मतदान कर रहे हैं राजू  के चरण स्पर्श करने के बाद बोले की ईस्ट गुरु अंगद नगर स्थित नगर निगम स्कूल में पढ़ते थे निगम में शिक्षा समिति के सदस्य होने के नाते राजू अक्सर वहां आते थे व अपने पास से वर्दी, कपड़े किताबे आदि देते थे और बच्चों ने राजू अंकल ज़िंदाबाद के नारे लगाए उसके बाद मज़दूर नगर जोशी कॉलोनी आई पी एक्सटेंशन में भारी प्रचार में बुज़ुर्गों ने राजू को आशीर्वाद दिया और कहा एक कांग्रेस पार्टी ही है जो बुज़ुर्गों के बारे सोचती है।  

कस्तूरबा गांधी बालिक विद्यालय तरबगंज गोण्डा में मनाया गया गणतंत्र दिवस...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक )   कस्तूरबा गांधी बालिक विद्यालय तरबगंज गोण्डा में मनाया गया गणतंत्र दिवस। जिसमे स्कूल के सभी अध्यापक और समस्त स्टॉप ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी दी साथ ही साथ बच्चों ने मनमोहक झांकिया व रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस कार्यक्रम मे काफी संख्या में बच्चों ने पहुंच कर कार्यक्रम का आनंद लिया वही स्कुल की प्रभारी वार्डेन कुमकुम गुप्ता ने सभी बच्चों को प्रोत्साहन कर उपहार देकर सम्मनित किया।

लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के हरिदत्त शर्मा ने विकास के नाम पर मागे वोट..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली की लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरिदत्त शर्मा ने पांडव नगर स्थित पूर्व निगम पार्षद शरणजीत शर्मा के कार्यालय पर जनसभा को संबोधित करते हुए लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट पर हुए विकास पर चर्चा की। उन्होंने बताया इस सीट पर पांच साल में आम आदमी पार्टी द्वारा कोई विकास कार्य नही कराया गया यहा के लोग आज भी टूटी फुफी रोड, सीवर, गंदे पानी, व प्रदूषित वातावरण की समस्या से जूझ रहे है। उन्होंने बताया अब यहा का विकास कार्य कांग्रेस करेगी कांग्रेस पार्टी ने लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट पर जो कार्य किये है वो आज भी दिखाई देते है। इस मौके पर उनके साथ पूर्व निगम पार्षद शरणजीत शर्मा, प्रवीन शर्मा, मंजू शर्मा सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ता व पांडव नगर क्षेत्र के लोगो मौजूद हुए। लक्ष्मी नगर के रोड शो के दौरान कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत हुआ किया गया। इस अवसर पर अनूप शर्मा सहित काफी संख्या में लोगो का हुजूम देखने को मिला।

दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न, विद्यार्थियों को जिलाधिकारी के द्वारा मतदाता जागरूक की शपथ दिलाई गयी ..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त विभागीय, कार्यालय एवं शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इस क्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन ग्रेटर नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल  के तत्वाधान में किया गया, जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उदबोधन कहा कि भारत में मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। भारत में जितने भी चुनाव होते है, उनको निष्पक्षता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी भारत निर्वाचन आयोग की होती है। भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था। इसलिए हर साल 25 जनवरी को ही र

कोहरे के कारन हुआ बड़ा हादसा एक की मौत..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई जनपद बहराइच में इन दिनों जबदस्त कोहरा पड़ रहा है. जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. शनिवार की सुबह नेपाल सीमा को जाने वाली रोड पर दो रोडवेज आमने-सामने से भिड़ गई. जिसमें 19 लोग घायल हो गए और एक कि मौत हो गई। रूपैडीहा इलाके के सुमेरपुर के पास दिल्ली से आ रही एक रोडवेज़ और रूपैडीहा आ रही रोडवेज़ में कोहरे के कारण इतनी जबरदस्त भिड़न्त हुई कि न सिर्फ 19 लोग घायल हुए बल्कि रोडवेज़ बस के ड्राइवर शरीर इस बुरी तरह फंस गया कि बस को काटकर उसके शरीर को निकालना पड़ा। ड्राइवर को पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (SSB) की मदद से बाहर निकाल तो लिया गया लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दुर्घटना स्थल SSB की 42वीं बटालियन के काफी नजदीक था इसलिए घायलों की मदद के लिए फौरन ही सीमा सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुँच गए. इससे घायलों को समय से उपचार मिल गया।अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि उन्नीस घायलों में एक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है और बाकी सभी का सावधानी पूर्वक उपचार किया जा रहा है.

एसएसबी ने किया राहत बचाव कार्य दो रोड बेज बसों की आपस मे भीषण टक्कर 1 ड्राइवर की मौत...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी )  सुबह करीब 7:30 बजे रुपैडिहा मार्ग एसएसबी कैंप अगैया के नजदीक सुमेरपुर मोड़ के पास दो रोडवेज बसों की आपस में भीषण टक्कर हो गई जिसकी सूचना मिलने पर 42 वी वाहिनी के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने तत्काल वाहिनी के राहत बचाव दल के साथ उप कमांडेंट शैलेश कुमार, उप कमांडेंट चिकित्सीय  डॉक्टर नवीन कुमार व सहायक कमांडेंट लाल जी गरबा को भेजा घटना स्थल पर पहुंचकर राहत बचाव दल ने लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को सामान्य किया। सुबह करीब 7:30 बजे एक रोडवेज रुपईडीहा से लखनऊ जाने वाली बहराइच लोहिया ग्रामीण सेवा डिपो जिसका नंबर यूपी 40 t 5185  तथा जयपुर  से रूपईडीहा  जाने वाली रोडवेज बस बहराइच डिपो की जिसका नंबर यूपी 40 t9003 है दोनों की आपस में भीषण टक्कर हो गई टककर का कारण भयंकर कोहरा बताया जा रहा है।  तत्काल घटनास्थल पर 42 वी वाहिनी के राहत बचाव दल जिसके कमांडर राजेश पाठक यशपाल सिंह नेपाल सिंह सागर पाटिल रमाकांत जोगिंदर सिंह बालन कलिता रामवीर सिंह छोटेलाल पहुंच कर लोगों को बस से बाहर निकाला दोनों बसों की इतनी जोर की टक्कर हुई कि ड्राइवर को निकालना मुश्किल हो गया फि

विकास भवन सभागार में समारोहपूर्वक मनाया गया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच )   जनपद में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह विकास भवन, बहराइच में सम्पन्न हुआ। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, विधायक बलहा सरोज सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान के साथ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय चित्तौरा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। जबकि डीहा परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि 24 जनवरी वह गौरवशाली दिन है जिस दिन उत्तर प्रदेश राज्य बना। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के महत्व का अन्दाजा इस बात से लगाया जा सकता कि इसकी पावन धरती पर भगवान श्रीराम व गौतम बुद्ध ने जन्म ल

समाजवादी पार्टी मे शामिल हुए नोएडा भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक विज

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा नोएडा ) नोएडा विधानसभा के पूर्व  प्रत्याशी व समाजवादी पार्टी के नेता सुनील चौधरी के सेक्टर 18 स्थित कार्यालय पर नोएडा भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक विज ने समाजवादी पार्टी जॉइन की दीपक विज ने बताया भाजपा पार्टी की गलत नीतियां देश को जोड़ने का नही तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने बताया मै समाजवादी पार्टी की कार्यशैली व नीतियो से बहुत प्रभावित हुआ व उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित सभी नोएडा महानगर नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर नोएडा महानगर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा उनका स्वागत किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम पूर्व नोएडा विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजवादी नेता रामवीर यादव ने की, मंच का संचालन बड़े भाई कुंवर बिलाल बरनी द्वारा किया गया इस मौके पर शहरी क्षेत्र में सपा का झंडा बुलंद करने वाले तमाम कार्यकर्ताओं ने विस्तृत चर्चा की तथा शहर में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की दिशा में लामबंद होकर काम करने का संकल्प लिया।  

बुरा करना ही गलत नहीं अपितु बुरा सुनना भी गलत है..

चित्र
॥ आज का भगवद चिन्तन ॥                   मैट्रो मत न्यूज  ( अरुन शर्मा दिल्ली ) जो लोग आपके सामने दूसरों की बुराई करते हैं, सच समझना निश्चित ही वो लोग दूसरों से आपकी बुराई भी करते होंगे। बुरा करना ही गलत नहीं है अपितु बुरा सुनना भी गलत है। अतः बुरा करना घातक है और बुरा सुनना पातक (पाप) है। प्रयास करो दोनों से बचने का। विचारों का प्रदूषण वो प्रदूषण है जिसे मिटाना विज्ञान के लिए भी संभव नही है। इसका कारण हमारी वो आदतें हैं जिन्हें किसी की बुराई सुनने में रस आने लगता है। बुराई को सुनना, बुराई को चुनना जैसा ही है क्योंकि जब हम बुराई सुनना पसंद करते हैं तो बुराई का प्रवेश हमारे जीवन में स्वतः होने लगता है। जो हम रोज सुनते हैं, देखते हैं , वही हम भी होने लग जाते हैं। अतः उन लोगों से अवश्य ही सावधान रहने की जरुरत है जिन्हें दूसरों की बुराई करने का शौक चढ़ गया हो।  जैसा करोगे संग- बैसा चढ़ेगा रंग।

विशवास नगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गुरचरन सिंह राजू का तूफानी दौरा..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) विशवास   नगर   विधान सभा  के   कांग्रेस   प्रत्याशी गुरचरन सिंह   राजू लगातार   जमकर   प्रचार कर रहे है उनके साथ   इस   क्षेत्र   के पूर्व विधायक   नसीब   सिंह ,  इस   विधान सभा   के   चारो ब्लॉक   अध्य्क्ष   चंद्र   मोहन   शर्मा  ,  जीतू   गार्डवाली , बीना   देवी , राहुल   जैन   पद यात्रा   में   साथ रहे.. कार्येकर्ताओ   में   जोश   दिखा   जो   लगातार   भा जा पा   और केजरीवाल   के   खिलाफ   नारे   लगा   रहे   थे।   कोई नारा   लगा   रहा   था   कांग्रेस   आने   वाली   है   अच्छे   दिन आने   वाले   है ,  कोई   नारा   लगा   रहा   था अब   नही   चलेगी नही   चलेगी   जुमलेबाज   केजरीवाल सरकार की इस   पद   यात्रा   में   खास   चीज़   देखने   को   मिली   कि काफी   संख्या   में   बुजुर्ग   एंव   पुरुष   एवंम   महिलाये मिली।   मुफ्त   तीर्थ   यात्रा   पर   पूछने   पर   काफी बुजुर्ग   पुरुष   एवं   महिलाओ   ने   कहा   कि   राजू   में   तो निगम   पार्षद   होने   के   दौरान   हमे   तीर्थ   यात्रा   अपने ही   पैसो   से   करा   दी   थी ,  सभी   सुख   सुविधाओं

अभिनेत्री शबाना आजमी की हालत में सुधार...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पिछले सप्ताह एक दुर्घटना में घायल हुईं अभिनेत्री शबाना आजमी पारिवारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आजमी की हालत स्थित है और उसमें सुधार हो रहा है। आजमी मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 18 जनवरी को हुई दुर्घटना में आजमी को सिर पर चोट लगी थी। अभिनेत्री और उनके कार चालक कमलेश कामत को नवी मुंबई स्थित एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें उसी दिन अंधेरी स्थित धीरूभाई अंबानी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया पारिवारिक सूत्र ने कहा, “उनकी हालत स्थिर है और उसमें सुधार हो रहा है।” आजमी को अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी यह अभी स्पष्ट नहीं है। अस्पताल के अधिकारी अधिक जानकारी देने के लिए उपलब्ध नहीं थे। कामत पर लापरवाही से कार चलाने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है।

सरयू नदी निर्माणाधीन पीपे के पुल से टकरा कर नाव पलटी आठ लोग लापता...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज  ( उद्देश्य पाठक गोण्डा ) यूपी के गोंडा जिले में सरयू नदी में एक नाव निर्माणाधीन पीपे के पुल से टकरा कर पलट गई। नाव में कुल 32 लोग सवार थे जिनमें से 24 तैरकर किनारे पर पहुंच गए। पीएसी के गोताखोर सरयू में बहे आठ लोगों में से एक व्‍यक्ति का शव निकाल पाए हैं। मृतक की शिनाख्‍त प्राइमरी स्कूल के अध्यापक संदीप गुप्ता के रूप में हुई है जिले के उच्‍चाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, यह हादसा जिले के थाना उमरी बेगमगंज के ग्राम पंचायत एलीपरसौली के विशनू पुरवा के सामने कैथी घाट पर बन रहे पीपे के पर हुआ। मंगलवार को अयोध्या जिले के रूदौली से 20 लोगों के बैठने की क्षमता वाली छोटी नाव पर 32 लोग सवार होकर सरयू पार कर रहे थे। इसके अलावा ग्रामीणों ने उसमें भूसा भी लाद रखा था। चश्‍मदीदों का कहना है कि पछुआ हवा भी बह रही थी साथ ही नदी में पानी का बहाव तेज था। इससे नाव अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पीपे के पुल से टकराकर पलट गई।लापता सात लोगों की तलाश जारी है नाव पलटने के बाद उसमें सवार 24 लोग तो तैरकर पार पर आ गए लेकिन आठ लोग लापता हो गए। घटना की सूचना पाकर डीएम डाक्टर

बसपा प्रमुख मायावती दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगी...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगी और उनकी तीन रैलियाँ आयोजित की जायेंगी। सूत्रों के अनुसार, मायावती की पहली रैली नयी दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में तीन फ़रवरी को आयोजित होगी। पिछले एक सप्ताह से मायावती की निगरानी में दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति को लागू किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, बसपा उम्मीदवारों के नाम तय करने के बाद सोमवार को अभियान की रूपरेखा तय की गयी। बसपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह और पार्टी सांसदों को विधानसभा चुनाव अभियान की कमान सौंपी गई है। तीन फ़रवरी की रैली के बाद एक रैली अनधिकृत कालोनी क्षेत्र और एक रैली दलित मतदाताओं की बहुलता वाले किसी विधानसभा क्षेत्र में होगी। इन रैलियों का स्थान अभी तय किया जाना बाक़ी है। हाल ही में बसपा में शामिल हुए आप के विधायक नारायण दत्त शर्मा को पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। समझा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र की इस सीट पर भी मायावती एक रैली

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न ...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( अनिल कुमार गाजियाबाद ) जनपद ग़ाज़ियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय गणतंत्र के महत्वता के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में अनेकों महान शहीदो ,वीर सपूतों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अनेकों कुर्बानी देने के बाद हमें यह आजादी प्राप्त हुई है हमें इस आजादी को कायम रखना है। उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का  सही से निर्वाहन करना चाहिए यही सच्ची देश सेवा है कि हम अपने कार्यों एवं कर्तव्यों को पूर्ण ईमानदारी ,मेहनत एवं लगन से संपादित करें ।जिस स्थान पर हम कार्य कर रहे हैं वह कार्यालय हो या फिर घर ,मोहल्ला अपना शहर सभी को स्वच्छ बनाना है इसके लिए  भी ध्यान रखें। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण को निर्देशित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही भव्यता, गरिमा, उत्साह एवं व्यक्तिगत पर्व के रूप में मनाया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस समारोह पर कानून व्यवस्था स्थापित रहे, जिससे कोई असामाजिक तत्व व्

दादरी विकास खंड कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन संपन्न...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा )  दादरी गौतमबुद्धनगर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया गया, जिसमें सहायक श्रमायुक्त प्रभाकर मिश्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एम एल पाल, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, समस्त ग्राम प्रधान एवं समस्त पंचायत सचिवों ने भाग लिया। खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने विभिन्न विभागिय योजनाओं पर प्रकाश डाला।प्रभाकर मिश्र सहायक श्रमायुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं लघु व्यापारियों के लिए लघु व्यापारी पेंशन योजना एवं बी ओ सी बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। खण्ड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा उपस्थित  समस्त ग्राम प्रधानों और सचिवों से अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थियों का  PMSYM /NPS TRADERS के अन्तर्गत  CSC  के माध्यम से पंजीयन कराने की अपील की गई। एम एल पाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी  द्वारा समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए बैठक का समापन किया गया। 

कश्मीरी पंडितों को उनकी जन्मभूमि में वापस पुनर्वास करने की अपेक्षा को सरकारों को सहानुभूति पूर्वक समझना चाहिए :- वेंकैया नायडू

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली ) उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि दशकों से विस्थापित कश्मीरी पंडितों को उनकी जन्मभूमि में वापस पुनर्वास करने की अपेक्षा को सरकारों को सहानुभूति पूर्वक समझना चाहिए। नायडू ने ट्वीट कर कहा, “मेरे विचार से कश्मीरी पंडितों की सरकारों और समाज से ये अपेक्षा जायज़ है कि वे उनकी पीड़ा और वेदना को सहानुभुति पूर्वक समझें और उनके पुनर्वास के लिए यथासंभव प्रयास करें। कश्मीरी पंडितों के सुरक्षित पुनर्वास में कश्मीर की जनता से सकारात्मक पहल करने की अपील करते हुए नायडू ने कहा, “ये सम्पूर्ण देश और विशेषकर कश्मीरी जनता का नैतिक दायित्व है कि वे उस भूमि के सपूतों को उनके लौटने पर सुरक्षा प्रदान करें, जो भारत के पड़ोसी द्वारा प्रायोजित आतंकवाद और हिंसा के कारण अपने ही घरों से निर्वासित कर दिए गए।”उन्होंने कहा, “यह आज आवश्यक है कि कश्मीरी पंडितों तथा अन्य विस्थापित लोगों के पुनर्वास करने संबंधी न्यायोचित मांगों पर विचार किया जाय तथा उन्हें उनकी जन्मभूमि पर पुनर्स्थापित होने में सहायता की जाए।

टिकट ना दिये जाने से नाराज शास्त्री ने आप से नाता तोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली )   पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पोते और दिल्ली विधानसभा की द्वारका सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक, आदर्श शास्त्री शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गये। दिल्ली में सत्तारूढ़ आप द्वारा विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिये जाने से नाराज शास्त्री ने आप से नाता तोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पी सी चाको की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। समझा जाता है कि शास्त्री अब कांग्रेस के टिकट पर द्वारका सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। आप ने शास्त्री का टिकट काटकर इस सीट से विनय मिश्रा को टिकट दिया है। मिश्रा ने कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था। वह कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के पुत्र हैं।

सवर्णों के साथ हो रहा छलावा - सर्वेश पाण्डेय

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक )  बहराइच बिशेश्वरगंज अंतर्गत अमराई ककरहवा विद्यालय रामानंद इंटर कालेज में संकल्प क्रांति न्यास के बैनर तले एक विशाल सवर्ण महासभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संकल्प क्रांति न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय रहे । उन्होंने कहा देश में सवर्ण समाज के साथ छलावा हो रहा है, संविधान में एक तरफ जहाँ समानता के अधिकार का उल्लेख  हैं वहीं दूसरी तरफ जातिगत आरक्षण इसको ठेंगा दिखा रहा है, क्या यही है समानता का अधिकार,  उन्होंने कहा कुछ लोग हमारे समाज को बदनाम करने का काम कर रहें हैं। जिस सवर्ण समाज ने हमेशा सभी वर्गों की बात की उस समाज पर जातिगत उत्पीड़न का आरोप लगाया जा रहा है, जबकि उत्पीड़न तो सवर्ण समाज का हो रहा है। उन्होंने कहा देश में आरक्षण की व्यवस्था मात्र 10 वर्षों के लिए लागू की गई थी। आज इसकी समीक्षा कर समाप्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार से सवर्ण आयोग के गठन की भी बात कही।  कार्यक्रम को अनिरुद्ध प्रसाद तिवारी,  रामानन्द पाण्डेय , आनन्द पाण्डेय, दिहल दास मिश्र, रामफेर पाण्डेय, आलोक मिश्र, कृष्ण मोहन शुक्ल ने भी सम्बोधित किया। कार्

गृहमंत्री अमित शाह की रैली हेतु विधायक नें किया आह्वान कहा, चलो लखनऊ...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक ) विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी नें अपने बिशेश्वरगंज स्थित कार्यालय पर आगामी 21 जनवरी को लखनऊ में CAA के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह की होने वाली विशाल रैली में जाने की तैयारी के लिए एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने सेक्टर अनुसार कार्यकर्ताओं को रैली में लोगो को पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा भाजपा देश हित की राजनीति कर रही है और विपक्षी दल लोगों को भड़काकर देशविरोधी गतिविधियां करा रहे हैं। उन्होंने कहा CAA कानून देश के हित में है इससे किसी की नागरिकता नही जाने वाली, खतरा सिर्फ अवैध घुसपैठियों को है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को CAA के समर्थन में लखनऊ ले चलने की बात कही। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक निशंक त्रिपाठी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आनन्द पाण्डेय मण्डल अध्यक्ष संजीव तिवारी मण्डल प्रभारी पीडी सिंह आनन्द शुक्ल आज्ञाराम तिवारी धनलाल पाण्डेय विजय शंकर द्विवेदी लल्लन पाण्डेय गुड्डू शुक्ल महेश तिवारी पप्पू पाठक अभिषेक द्विवेदी प्रमोद शुक्ल रवि मिश्र साधू पाण्डेय चन्द्रमणि मिश्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ ने राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ की बैठक ..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ अनिता मैश्राम ने कलैक्ट्रेट सभागार में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व में सबसे मजबूत लोकतंत्र है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में समस्त मतदाताओं की अहम भूमिका है। अतः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के गहन प्रकृति के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में 23 दिसम्बर 2019 से 22 जनवरी 2020 तक पूरे जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया गया है। इस कार्यक्रम में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। रोल प्रेक्षक ने कहा कि इस अभियान में जिन नव युवकों की आयु आगामी 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कार्रवाई इस अभियान के अंतर्गत सुनिश्चित की जा रही है। वहीं दूसरी ओर डुप्लीकेट मतदाता का डिलीशन का कार्य भी किया जाएगा, साथ ही त्रुटि पूर्ण मतदाताओं के शुद्धीकरण का कार्य भी इस अभियान के अंतर्गत किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

कालकाजी विधानसभा से आतिशी ने किया नामांकन ...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडे दिल्ली )    साउथ दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने मनीष सिसोदिया तथा आम आदमी पार्टी के समर्थकों के साथ मूलचंद स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन किया। इस अवसर पर आतिशी  एवं  मनीष सिसोदिया के साथ भारी संख्या में आम आदमी पार्टी समर्थक गिरी नगर से होते हुए गोविंदपुरी गली नंबर 1 गुरुद्वारा में मत्था टेकते हुए गुरुद्वारा नवजीवन कैंप नेहरू कैंप चौक एल ब्लॉक गुरुद्वारा से होते हुए मूलचंद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे इस दौरान आम आदमी पार्टी समर्थक काफी उत्साह में  दिखे। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता सी एल त्रिपाठी , ललिता ,जुगनू  , लक्ष्मी शर्मा ,राजकुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

विश्वास नगर विधानसभा की महिलाओं ने गुरचरन सिंह राजू को दिया समर्थन...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़  ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली में चुनाव का बिगुल बज चुका है, प्रत्येक प्रत्यासी पूरे दम खम के साथ चुनावी समर के मैदान में कूद गए हैं, चुनाव प्रचार की इस कड़ी में विश्वास नगर से कांग्रेस प्रत्याशी गुरचरण सिंह राजू  ने प्रचार कि शुरुवात अपने निवास स्थान प्रीत विहार से की जहां विश्वास नगर की बहुत ही शिक्षित महिलाओं के एक समूह ने राजू के घर आकर उन्हें विश्वास दिलाया कि वे उन्हें  तन, मन, धन एवम अपने अपने अनुभव से उनका साथ देंगी। सबसे अजीबो गरीब नजारा यह देखने को मिला कि इसमें से ज्यादातर महिलाएं गैर पार्टी के परिवार से थी जो व्यक्तिगत तौर पर राजू को समर्थन देने के लिए कटिबद्ध  दिखी, नाम नहीं छापने की शर्त पर एक महिला ने कहा कि उनका बेटा का एक्सिडेंट हो गया था, सड़क पर पड़ा हुआ था, पुलिस के डर से उसे कोई अस्पताल ले जाने को कोई तैयार नहीं था, उस समय राजू वहां से गुजर रहे थे, उन्होंने लहूलुहान मेरे बेटे को अपनी गाड़ी में बैठाकर एक नामी गिरामी अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया, अपने सारे प्रोग्राम को रद्द करके पूरी रात मेरे बेटे के साथ रहे, जब मुझे पता चला कि मेरा बेटा उस अस्पताल

बहराइच-मैलानी लाइन पर ट्रेनों का संचालन आगामी दिनों में बंद करने के निर्णय को लेकर जनपदवासी में आक्रोश..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( अमित पाठक ) बहराइच वन क्षेत्रों की लाइफ लाइन कही जाने वाली बहराइच-मैलानी लाइन पर ट्रेनों का संचालन आगामी दिनों में बंद करने के निर्णय को लेकर जनपदवासी आक्रोशित है। नानपारा, मिहींपुरवा, बिछिया, मुर्तिहा, सुजौली क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों द्वारा  ट्रेने बंद किये जाने के निर्णय को लेकर नाराजगी है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र के गरीब मजदूर मैलानी व बरेली के रास्ते रोजी रोटी कमाने के लिए पंजाब, दिल्ली, हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार कम किराये में पहुंच जाते है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि ट्रेनों के संचालन से वन्यजीवों को खतरा है जबकि बीते पांच-छह वर्षों में एक भी शेर या हाथी की ट्रेन से कोई दुर्घटना नहीं हुई है। वर्तमान समय में बहराइच-मैलानी के मध्य दो जोड़ी व बहराइच से तिकुनियां के बीच एक जोड़ी ट्रेनों का संचालन दिन में किया जाता है। जिससे बिछिया, मिहींपुरवा  के हजारों लोग पढ़ाई, रोजी रोटी व पेशी मुकदमा के लिए आते जाते है। ग्रामीणों ने रेल मंत्री व सांसद से मांग की है कि ट्रेनों का संचालन बंद न कर पूर्व की भांति ट्रेनें चलायी जायी। जि

नई दिल्ली की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट पर देखने को मिलेगी दिलचस्प लड़ाई...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (  चेतन शर्मा  दिल्ली ) दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम समय शेष रह गया है। जहां एक ओर दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस और बीजेपी में उम्मीदवारों को लेकर मंथन जारी है। दिल्ली की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली में दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल सकती है। इस सीट से दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी में केजरीवाल के खिलाफ प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी है। पहले खबर थी कि बीजेपी की तरफ से सषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को केजरीवाल के खिलाफ उतारा जाएगा। लेकिन बाद में पता चला कि उनसे अब तक पार्टी के किसी नेता ने संपर्क ही नहीं किया है। कुमार विश्वास ने भी बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन कर दिया।