ठंड से शिक्षिका की हुई तवियत खराब, पत्रकारों ने पहुंचाया अस्पताल शिक्षकों ने उत्कृष्ट कार्य हेतु पत्रकारों की की सराहना...

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बिशेश्वर गंज बहराइच ) विकास खण्ड विशेश्वरगंज के इंग्लिश मीडियम प्रायमरी स्कूल  बंजरिया खास में तैनात शिक्षिका नेहा जायसवाल की अत्यधिक ठण्ड की वजह से लगभग 2 बजे अचानक हालत बिगड़ गयी, शरीर में कंपकपी के साथ सीने में दर्द शुरू हुआ इस स्थिति में वह किसी प्रकार संकुल प्रभारी डोलकुआँ  भागीरथ तिवारी व प्राथमिक विद्यालय बड़ागाँव  में तैनात शिक्षिका सुप्रिया तिवारी को फ़ोन पर सूचना दे पायी उसके बाद उनकी आवाज लड़खड़ाने लगी। तब तक क्षेत्र भ्रमण पर निकले पत्रकार बन्धु अमित पाठक व मन्नू तिवारी ने अपनी मारुति कार से तत्काल लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विशेश्वरगंज पहुंचें ।जहाँ पत्रकारों की सूचना पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रंजीत सिंह तत्काल मौके पर पहुंचकर अपेक्षित इलाज किया। मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री जगरूप सिंह अतुल मिश्रा  प्रा.विद्यालय बंजरिया खास की शिक्षिका निहारिका मिश्रा प्रशान्त सिंह  व अन्य शिक्षक भी पहुँच चुके थे । उपचार पश्चात डॉक्टर की सलाह पर कुछ देर तक निहारिका मिश्रा के आवास पर शिक्षिका ने आराम किया ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत