सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने पर 04 पर कार्यवाही..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने / भ्रामक खबरे प्रसारित करने पर बहराइच पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई ज्ञातव्य है कि जनपद बहराइच का पुलिस प्रशासन लगातार मीडिया / सोशल मीडिया पर सतर्कदृष्टी रखे हुए है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं लोगो को जनपद में धारा 144 के लागू होने व किसी भी प्रकार के भड़काऊ भाषण / पोस्ट के बचने हेतु अपील किया गया था ।


सोशल मीडिया सेल द्वारा लगातार जनपदीय फेसबुक व ह्वाट्सएप्प ग्रुप पर सतर्कदृष्टी बनाये हुए है आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही बहराइच पुलिस द्वारा की जायेगी।


नाम पता अभियुक्तगण
 1 - खुर्शीद आलम पुत्र अब्दुल नईम निवासी इमामगंज थाना दरगाह शरीफ
 2 - ऋषभ प्रताप सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी सिदरखी थाना कैसरगंज 
3 - अजय सिंह पुत्र अज्ञात निवासी छेदापुर उचेपुर  थाना हुजूरपुर 
4 - पारस गुप्ता पुत्र क्रान्ति कुमार गुप्ता निवासी मो0 महोलीपुरा थाना को०नगर जनपद बहराइच


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत