श्री बालाजी के जागरण मे पहुँचे लगभग 10 हजार श्रद्धालु , कलाकारों ने बांधा समां
मैट्रो मत न्यूज (अमित पाठक बहराइच ) जनपद के विकासखंड विशेश्वरगंज अंतर्गत पुरैना बाजार के रामलीला मैदान में श्री बालाजी महाराज का त्रिदिवसीय तृतीय हवनोत्सव भण्डारा एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जागरण का शुभारंभ श्री बालाजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वल्वित करके किया गया। बीती रात बाजार के रामलीला मैदान में बालाजी नवयुवक सेवा समिति के सौजन्य से भगवान बालाजी का जागरण सम्पन्न कराया गया। जगराते में आए अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध गायक पंकज निगम, कानपुर से सैफाली, उर्मिला राज गोरखपुर से व शिवा पंडित गोंडा ने अपने भजनों से भक्तों का मन मोह लिया। जागरण की शुरुआत रात्रि नौ बजे शिवा पंडित द्वारा श्री बालाजी की आरती गाकर हुई। पंकज निगम नें "दुनिया से निराले , और शैफाली ने 'मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है, बालाजी संभालों परिवार तेरा है,
उर्मिला राज ने 'कीर्तन की ये रात है, बाबा मेरे साथ है'' जैसे भजन गाए तो भक्त भावविभोर होकर नाच उठे। इस दौरान राजा छलिया समूह ने बाला जी महाराज की तमाम झांकियां, राम दरबार,भगवान शिव की बारात, राधाकृष्ण की होली एवं आदि शक्ति की झांकियां प्रस्तुत की गई।इसके बाद सुबह पांच बजे बालाजी महाराज का छप्पनभोग वितरण कर जागरण सम्पन्न कराया गया। इस दौरान युवा नेता निशंक त्रिपाठी अजीत शुक्ल राकेश दिनेश अरविंद जगदम्बा शिवम संजय गोविंद रमेश मनोज गंगा रामबाबू कृष्णकुमार बबलू दुर्गा श्रीनिवास भोले अमन ननके राजकुमार धनलाल अवधेश जवाहर आदि कार्यकर्ताओं सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।
जागरण पश्चात वितरण हुआ महाप्रसाद