संयुक्त नर्सेस संविदा कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश (रजि0) की प्रदेश स्तरीय समस्त जिला पदाधिकारी की बैठक सम्पन..
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) संयुक्त नर्सेस संविदा कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश (रजि0) की प्रदेश स्तरीय समस्त जिला पदाधिकारी की बैठक डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन में प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका चौधरी की अध्यक्षता में 4 सूत्रीय मांगों के आधार पर की गई।1- संविदा nhm में कार्यरत नर्सेस को समान कार्य के आधार पर समान वेतन
2 बिहार जैसी नर्सेस नियमावली उत्तर प्रदेश में लागू हो
3 संविदा nhm पर कार्यरत नर्सेस को न्युक्ति पत्र के क्रमानुसार वरीयता आधार समायोजन
4 -जॉब सुरक्षा ( दूसरे राज्यों जैसे बिहार में लगातार 60 वर्ष तक रिनीवल प्रक्रिया समाप्त हो )
जैसे मुद्दे पर चर्चा करते हुये प्रदेश के यूनियन और मजबूत करने हेतु प्रदेश महामंत्री सत्यप्रकाश राय ने बैठक में प्रदेश कोर कमेटी का गठन का प्रस्ताव रक्खा साथ मे प्रदेश संगठन का बिस्तार रख कर यूनियन को आगे की लड़ाई के विस्तार बात कही और यूनियन का चुनाव प्रदेश सरंक्षक राजेश पाण्डेय के संचालन में विधिवत चुनाव के माध्यम से हुआ प्रदेश सरंक्षक राजेश पाण्डेय ने जोर देकर कहा आज nhm जो संविदा कर्मचारी का चयन करता था सरकार की नीति रोजगार देकर वेरोजगार करना जिसका उदाहरण है nhm में जो कर्मचारी कार्यरत है ओ सरकार से अपनी जॉब की सुरक्षा को लेकर लगातार प्रदर्शन करते रहते है और सरकार संविदा न करके आउटसोर्सिंग में भर्ती लगी है नर्सेस की 4 सूत्रीय माँग न मानने पर बड़े आंदोलन के उद्देश्य के प्रदेश सरंक्षक की देख में कोर कमेटी का गठन किया गया जो निम्नवत है
राकेश शर्मा
भावना शुक्ला
शालनी यादव
विजय वर्मा
सुमित सिंह
प्रदेश कोर के बाद चुनाव के बाद प्रदेश संगठन का विस्तार चुनाव जो निम्नलिखित है
बलवीर सिंह
आराधना मिश्रा
आशुतोष चौधरी
शशिकांत राय का चयन हुआ है