पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 95 वी जयंती के अवसर पर कम्बल वितरण का हुआ आयोजन..

मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश पाठक बहराइच ) विकास खण्ड पयागपुर के ग्राम सभा अकरौरा मे अटल निर्बल सेवा संस्थान की तरफ से आयोजित देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 95 वी जयंती के अवसर पर कम्बल वितरण का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी रहे । उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम को संबोधित किया । त्रिपाठी ने कहा कि अटल जी देश के सर्वमान्य नेता थे आज देश में पार्टी का जो विराट स्वरूप दिखाई दे रहा है वह अटल जी के जैसे महापुरुषों की ही देन है अटल जी नेता के साथ-साथ एक कवि भी थे उनकी कविताएं वास्तविकता पर आधारित है उनकी कविताओं से हम सभी को प्रेरणा मिलती है और उन्होंने अटल जी ने देश को नया आयाम नई ऊंचाइयां प्रदान की उन्होंने अटल जी के साथ अपने संस्मरण को भी लोगों से साझा किया । कार्यक्रम में अटल निर्बल सेवा संस्थान के मंगल प्रसाद शुक्ला रामगोपाल शुकला, उमाशंकर तिवारी,पं सौरभ शुक्ला, अध्यक्ष पंकज शुक्ला,संयोजक बृजेश पांडेय मौजूद रहे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत