नोएडा महिलाओं को पांच रुपये में मिलेगा सैनेट्री पैड :-रितु महेश्वरी

मैट्रो मत न्यूज नोएडा ब्यूरो :- नोएडा में महिलाओं को सैनेट्री पैड मात्र पांच रुपये में उपलब्ध होंगे। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने मंगलवार को बताया कि महिलाओं की समस्य़ा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए यह व्यवस्था कि गई है। महिलाओं के लिए बने पिंक टॉयलेट में यह सैनेट्री पैड वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। अभी तक सेक्टर 39, 71, 49 एवं सिटी सेंटर जैसे क्षेत्रों समेत कुल 35 स्थानों पर यह वेंडिंग मशीन लगाई गई है। महिला पांच रुपये के सिक्के को डाल कर उसमें से पैड प्राप्त कर सकती है। रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा के सभी जगहों पर पिंक टॉयलेट बनाया जाएगा। जहां अभी नहीं बना है, वहां जनवरी 2020 तक बन जाएगा। इससे महिलाओं के बीच सैनेट्री पैड को लेकर जागरूकता भी फैलेगी और सस्ते दाम में पैड उपलब्ध होने के कारण अधिकतर महिलाओं के बीच में इसकी पहुंच भी होगी। उन्होंने कहा कि जहां से महिलाएं पैड लेंगी वहीं पर पुराने प्रयोग किए गए पैड के डिस्पोजल की भी सुविधा रहेगी। जिस से स्वास्थ्य पर भी कोई खतरा नहीं होगा ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत