मुखर्जी नगर को खाली करने वाले फेक वायरल वीडियो फैलाने वाले पर होगी सख्त कार्यवाही :- डीसीपी विजयंता आर्य
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली के मखर्जी नगर में छात्रों को घर खाली करने के फेक मैसेज को लेकर दिल्ली पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मखर्जी नगर के हॉस्टेल व इंस्टिट्यूट खाली करने का एक मैसेज पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा कि मुखर्जी नगर में छात्र अपने घर खाली कर रहे हैं। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने के साथ मैसेज फैलाने वालों से ट्वीटर एकाउंद बंद करने की गुजारिश की है। उत्तर पूर्वी जिले की डीसीपी विजयंता आर्य ने इस मामले लेकर कहा है कि वीडियो फर्जी है और इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है दिल्ली पुलिस की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है।दरसअल पिछले कुछ दिनों से एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी छात्रों से हॉस्टल/घर खाली करने के लिए कह रहा है। इसी के एक फर्जी लेटर भी वायरल है, जिसमें पीजी मालिकों से 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक हॉस्टल बंद कराने का आदेश दिया है। अब पुलिस ने जांच के आधार पर वायरल वीडियो और लेटर दोनों को फेक बताया है।