ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं पर जले अलाव कहीं पर ठिठुरते रहे लोग..
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच )
विकास खण्ड क्षेत्र बिशेश्वर गंज अन्तर्गत ठंड बढ़ने के बाद भी मन्नीटाड पर प्रशाशन की ओर से अलाव नहीं जलवाया गया।मौसम में बदलाव होने और उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के चलते गलन जारी है।दिन में धूप निकलने से गलन से राहत रहती है लेकिन शाम होते ही गलन बढ़ जाती है। तीन दिन से रात का तापमान काफी कम हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड से बचाने के लिए प्रशासन की ओर से पुरैना बाजार बिशेश्वर गंज सहित कई सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाया गया लेकिन मन्नी टाड चौराहे पर कोई व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है इस प्रकार के आस पास के स्थानों पर बयावस्था न होने के कारण वहां के वासियों द्वारा चुट- पुट में कुछ खर- पतवार व गत्ता या पेपर जलाकर ठंड का सामना करते हैं ठंडशुरू होने के बाद भी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव न जलवाए जाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उक्त संबंध में तहसीलदार पयागपुर से रिपोर्टर विकास द्विवेदी द्वारा बात करने पर बताया गया कि नायाब तहसील दार या लेखपाल से कह दे ते हैं उसके बाद उक्त संबंध में जब नायाब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि व्यवस्था कराने की बात कह कर आश्वासन दिया देखते हैं कि कल 27.12.2019को मन्नी टांड तिराहे पर अलाव की व्यवस्था करायी जाती है या नही।