बाघ संरक्षण माह के अवसर पर  वन प्रभाग द्वारा वन विभाग के अधिकरियों एवम् कर्मचारियों के लिए बाघ संरक्षण एवं गिद्धों के संरक्षण के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) उत्तर प्रदेश कार्यशाला में प्रभागीय वनाधिकारी, बहराइच वन प्रभाग द्वारा बाघों को उनके प्राकृतवास में संरक्षित करने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय से श्रीमती शिवांगी मिश्रा ने गिद्धों के जीवन से जुड़े हुए विभिन्न आयामों पर विस्तार से अवगत कराया।श्रीमती मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि विभिन्न समस्याओं के बावजूद भी बहराइच जनपद में गिद्धों की कई प्रजातियां आज भी पाई जाती हैं एवं बेहतर प्रबंधन से गिद्धों की संख्या को पुनः बढ़ाया जा सकता है। श्रीमती मिश्रा को Egyptian गिद्ध पर किए गए शोध पर अंतरराष्ट्रीय स्तर में raptor foundation Dwarka सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही बीएनएचएस संस्था से आए श्री रोहित द्वारा भी गिद्धों के संरक्षण में बीएनएचएस द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर एसडीओ नानपारा, एसडीओ बहराइच, रेंज अधिकारी अब्दुल्लागंज, चकिया, नानपारा, रूपईडीहा, कैसरगंज, कतर्नियाघाट द्वारा अपने अपने रेंज के स्टाफ के साथ प्रतिभाग किया गया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत