22 दिसंबर को जनपद में आयोजित होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश (टीईटी) ..

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) आगामी 22 दिसंबर को जनपद में आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश (टीईटी) को नकल विहीन एवं  सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त संबंधित अधिकारियों एवं केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश देते हुए कहा है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश (टीईटी) को सभी केंद्रों पर शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन एवं सकुशल संपन्न कराया जाएगा। सभी अधिकारीगण एवं केंद्र व्यवस्थापक अपने-अपने स्तर पर इसकी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण परीक्षा को संपन्न कराने में शासन के द्वारा एवं आयोग के द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं सभी केंद्र व्यवस्थापक एवं सम्मानित अधिकारीगण उनका गहनता के साथ अध्ययन करें और उसी के आधार पर परीक्षा के दौरान समस्त कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि आयोजित होने वाली परीक्षा नकल विहीन एवं सकुशल संपन्न हो सके। ज्ञातव्य हो कि आगामी 22 दिसंबर को जनपद में यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम पाली प्रातः 10:00 से 12:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 2:30 से 5:00 बजे तक आयोजित होगी। प्रथम पाली में 22 केंद्रों पर तथा द्वितीय पाली में 16 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। उन्होंने समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षकों तथा केंद्र व्यवस्थापक को संबंधित परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए हैं और परीक्षा के आयोजन में आयोग एवं शासन के निर्देशों का अक्षरसः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं । आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत