संदेश

दिसंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"प्रेरणा विमर्श-2020" की आयोजन समिति की बैठक सम्पन...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) गौतम बुद्ध विश्वविधालय में प्रेरणा जन संचार एवं शोध संस्थान एवं जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के तत्वाधान में "प्रेरणा विमर्श-2020" की आयोजन समिति की बैठक का आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविधालय में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की संकल्पना व विरासत में मीडिया की दिशा व दशा पर गम्भीर चिंतन होगा। बैठक की अध्यक्षता गौतम बुद्ध विश्विद्यालय के कुलपति प्रो० भगवती प्रकाश शर्मा ने की। प्रेरणा विमर्श 2020 का आयोजन 7-9 फरवरी तक गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में होगा। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का मुख्य विषय भारत की विरासत पर केंद्रित होगा। बैठक में प्रथम दिन 6 फरवरी को मीडिया प्रदर्शनी, 7 फरवरी को मीडिया कॉन्क्लेव व 8 फरवरी को सोशल मीडिया कॉन्क्लेव की तैयारी के विषय में गहन चर्चा की गई। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, एन सी आर के विभिन्न जिलों में पत्रकार, शिक्षक, ब्लॉगर, एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गयी। प्रेरणा विमर्श की मीडिया प्रभारी डॉ संध्या तरार ने बताया कि इस अवसर पर मीडिया प्रदर्श

ठंड से शिक्षिका की हुई तवियत खराब, पत्रकारों ने पहुंचाया अस्पताल शिक्षकों ने उत्कृष्ट कार्य हेतु पत्रकारों की की सराहना...

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बिशेश्वर गंज बहराइच ) विकास खण्ड विशेश्वरगंज के इंग्लिश मीडियम प्रायमरी स्कूल  बंजरिया खास में तैनात शिक्षिका नेहा जायसवाल की अत्यधिक ठण्ड की वजह से लगभग 2 बजे अचानक हालत बिगड़ गयी, शरीर में कंपकपी के साथ सीने में दर्द शुरू हुआ इस स्थिति में वह किसी प्रकार संकुल प्रभारी डोलकुआँ  भागीरथ तिवारी व प्राथमिक विद्यालय बड़ागाँव  में तैनात शिक्षिका सुप्रिया तिवारी को फ़ोन पर सूचना दे पायी उसके बाद उनकी आवाज लड़खड़ाने लगी। तब तक क्षेत्र भ्रमण पर निकले पत्रकार बन्धु अमित पाठक व मन्नू तिवारी ने अपनी मारुति कार से तत्काल लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विशेश्वरगंज पहुंचें ।जहाँ पत्रकारों की सूचना पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रंजीत सिंह तत्काल मौके पर पहुंचकर अपेक्षित इलाज किया। मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री जगरूप सिंह अतुल मिश्रा  प्रा.विद्यालय बंजरिया खास की शिक्षिका निहारिका मिश्रा प्रशान्त सिंह  व अन्य शिक्षक भी पहुँच चुके थे । उपचार पश्चात डॉक्टर की सलाह पर कुछ देर तक निहारिका मिश्रा के आवास पर शिक्षिका ने आराम किया ।

जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को किए कंबल वितरण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा नोएडा ) जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह के निर्देशन में जनपद में असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को शीत लहरी से बचाने के उद्देश्य से शासन योजना के अंतर्गत कंबल वितरण किए गये। कार्यक्रम को बड़े स्तर पर आयोजित करते हुए जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह द्वारा ग्राम खेरली भाव और मिर्जापुर आदि ग्रामों मे गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कम्बल वितरण किए गये। इस दौरान जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह द्वारा करीब चार सौ लोगों को कम्बल वितरण किए गये।कंबल वितरण कार्यक्रम में नायब तहसीलदार सदर अखिलेश कुमार सिंह भी जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के साथ मौजूद रहे। गौरतलब है कि शीत लहरी और ठण्ड से बचाव के लिए गौतमबुद्धनगर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरन्तर अभियान संचालित करके गरीब, असहाय और सड़क किनारे सोते हुए लोगों को कंबल वितरण किए जा रहे हैं। यह जानकारी तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि शासन की योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशन में असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को शीत लहरी से बचाने के उद्देश्य से निरंतर कंबल वितरण का अभियान संचालित किय

कमिश्नर देवीपाटन व डीआईजी द्वारा नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 (CAA) के सम्बन्ध मे जागरूकता व शांति व्यवस्था के मद्देनजर शान्ति समिति की मीटिंग की गई

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( बहराइच विकास द्विवेदी ) नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 (CAA) के सम्बन्ध में लोगो मे जनजागरूकता हेतु कमिश्नर देवीपाटन व डीआईजी महोदय  की अध्यक्षता में घण्टाघर चौकी पर नगर के सम्भ्रांत व्यक्तियों व  के साथ मीटिंग किया गया व लोगो को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में जागरूक किया गया। इसी प्रकार समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक व अन्य अधिकारिगणो द्वारा भी थाना क्षेत्र में पीस कमेटी की मीटिंग आहूत की गई,उक्त मीटिंग में क्षेत्र के समस्त मस्जिदों के मुतवल्ली व मदरसों के मोहतमिम (प्रबन्धकों व व्यवस्थापकों),सभासद काजी, मौलवी आदि उपस्थित रहे। आयोजन मे अधिकारीगण द्वारा सभी को उच्च अधिकारीगण के आदेश- निर्देश से अवगत कराया गया। सभी को सूचना कार्यालय बहराइच द्वारा प्रेषित सन्देश जो हिंदी एवं उर्दू भाषा मे उपलब्ध है, सभी को प्रदान किया गया। इसके  अलावा नागरिकता संसोधन अधिनियम 2019 (CAA) की भ्रांति मिटाने,सभी को एक साथ आपसी भाईचारा बनाये रखने हेतु सम्बोधित किया गया। सभी को बताया गया कि अफवाह फैलाने वालों व सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी। बैठक सकुशल सम्प

बहराइच में भी मनाया गया महा मना मदन मोहन मालवीय की जयंती...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास के तत्वावधान में नगर के एसआर लान में महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसान महाविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष राधेश्याम पांडे उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती  इंटर कॉलेज रिसिया के प्राचार्य घनश्याम बाजपेई ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ महामना के चित्र पर पुष्प अर्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम पांडे ने कहा कि महामना ने व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की। उनकी सोच थी कि जब व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होगा तो वह राष्ट्र का जिम्मेदार नागरिक बन सकेगा। उन्होंने कहा कि संस्कार विहीन शिक्षा के कारण आज परिवार का विघटन होता जा रहा है एकल परिवार का प्रचलन बढ़ता जा रहा है जो बहुत ही दुखदाई है ।इसलिए शिक्षा को संस्कारित शिक्षा बनाने के लिए महामना मालवीय पूरे जीवन प्रयत्नशील रहे ,उनके द्वारा स्थापित किया गया काशी हिंदू विश्वविद्य

ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं पर जले अलाव कहीं पर ठिठुरते रहे लोग..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) विकास खण्ड क्षेत्र बिशेश्वर गंज अन्तर्गत ठंड बढ़ने के बाद भी मन्नीटाड पर प्रशाशन की ओर से अलाव नहीं जलवाया गया।मौसम में बदलाव होने और उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के चलते गलन जारी है। दिन में धूप निकलने से गलन से राहत रहती है लेकिन शाम होते ही गलन बढ़ जाती है। तीन दिन से रात का तापमान काफी कम हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड से बचाने के लिए प्रशासन की ओर से पुरैना बाजार बिशेश्वर गंज सहित कई सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाया गया लेकिन मन्नी टाड चौराहे पर कोई व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है इस प्रकार के आस पास के स्थानों पर बयावस्था न होने के कारण वहां के वासियों द्वारा  चुट- पुट  में कुछ खर- पतवार व गत्ता या पेपर जलाकर ठंड का सामना करते हैं ठंडशुरू होने के बाद भी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव न जलवाए जाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उक्त संबंध में तहसीलदार पयागपुर से रिपोर्टर विकास द्विवेदी द्वारा बात करने पर बताया गया कि नायाब तहसील दार या लेखपाल से कह दे ते हैं उसके बाद उक्त संबंध में जब नायाब से बात की गई तो उन्होंने बताया कि व

110 किलो पॉलिथीन जप्त व ₹35000 का किया जुर्माना

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) जनपद में शासन की मंशा के अनुरूप पॉलिथीन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर संबंधित विभाग के अधिकारी लगातार एक्शन में हैं। इस श्रंखला में आज उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की गई है जिसके अंतर्गत नायब तहसीलदार अखिलेश सिंह, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी गण एवं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी गण तथा पुलिस के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से तुगलपुर में अभियान संचालित करते हुए बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। चलाए गए संयुक्त अभियान के अंतर्गत 110  किलोग्राम पॉलिथीन जप्त की गई तथा ₹35000 का जुर्माना रोपित किया गया है। संबंधित अधिकारियों के द्वारा तुगलपुर में सभी व्यापारियों को स्पष्ट करते हुए आगाह किया गया है कि यदि प्रतिबंधित पॉलिथीन मार्केट में पाई जाएगी तो संबंधित व्यापारी के विरुद्ध इसी प्रकार की कठोरतम कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जाएगी।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 95 वी जयंती के अवसर पर कम्बल वितरण का हुआ आयोजन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश पाठक बहराइच ) विकास खण्ड पयागपुर के ग्राम सभा अकरौरा मे अटल निर्बल सेवा संस्थान की तरफ से आयोजित देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 95 वी जयंती के अवसर पर कम्बल वितरण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी रहे । उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम को संबोधित किया । त्रिपाठी ने कहा कि अटल जी देश के सर्वमान्य नेता थे आज देश में पार्टी का जो विराट स्वरूप दिखाई दे रहा है वह अटल जी के जैसे महापुरुषों की ही देन है अटल जी नेता के साथ-साथ एक कवि भी थे उनकी कविताएं वास्तविकता पर आधारित है उनकी कविताओं से हम सभी को प्रेरणा मिलती है और उन्होंने अटल जी ने देश को नया आयाम नई ऊंचाइयां प्रदान की उन्होंने अटल जी के साथ अपने संस्मरण को भी लोगों से साझा किया । कार्यक्रम में अटल निर्बल सेवा संस्थान के मंगल प्रसाद शुक्ला रामगोपाल शुकला, उमाशंकर तिवारी,पं सौरभ शुक्ला, अध्यक्ष पंकज शुक्ला,संयोजक बृजेश पांडेय मौजूद रहे ।

मुखर्जी नगर को खाली करने वाले फेक वायरल वीडियो फैलाने वाले पर होगी सख्त कार्यवाही :- डीसीपी विजयंता आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली के मखर्जी नगर में छात्रों को घर खाली करने के फेक मैसेज को लेकर दिल्ली पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मखर्जी नगर के हॉस्टेल व इंस्टिट्यूट खाली करने का एक मैसेज पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा कि मुखर्जी नगर में छात्र अपने घर खाली कर रहे हैं। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने के साथ मैसेज फैलाने वालों से ट्वीटर एकाउंद बंद करने की गुजारिश की है।                      उत्तर पूर्वी जिले की डीसीपी विजयंता आर्य ने इस मामले लेकर कहा है कि वीडियो फर्जी है और इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है दिल्ली पुलिस की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है। दरसअल पिछले कुछ दिनों से एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी छात्रों से हॉस्टल/घर खाली करने के लिए कह रहा है। इसी के एक फर्जी लेटर भी वायरल है, जिसमें पीजी मालिकों से 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक हॉस्टल बंद कराने का आदेश दिया है। अब पुलिस ने जांच के आध

बाघ संरक्षण माह के अवसर पर  वन प्रभाग द्वारा वन विभाग के अधिकरियों एवम् कर्मचारियों के लिए बाघ संरक्षण एवं गिद्धों के संरक्षण के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) उत्तर प्रदेश कार्यशाला में प्रभागीय वनाधिकारी, बहराइच वन प्रभाग द्वारा बाघों को उनके प्राकृतवास में संरक्षित करने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय से श्रीमती शिवांगी मिश्रा ने गिद्धों के जीवन से जुड़े हुए विभिन्न आयामों पर विस्तार से अवगत कराया। श्रीमती मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि विभिन्न समस्याओं के बावजूद भी बहराइच जनपद में गिद्धों की कई प्रजातियां आज भी पाई जाती हैं एवं बेहतर प्रबंधन से गिद्धों की संख्या को पुनः बढ़ाया जा सकता है। श्रीमती मिश्रा को Egyptian गिद्ध पर किए गए शोध पर अंतरराष्ट्रीय स्तर में raptor foundation Dwarka सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही बीएनएचएस संस्था से आए श्री रोहित द्वारा भी गिद्धों के संरक्षण में बीएनएचएस द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर एसडीओ नानपारा, एसडीओ बहराइच, रेंज अधिकारी अब्दुल्लागंज, चकिया, नानपारा, रूपईडीहा, कैसरगंज, कतर्नियाघाट द्वारा अपने अपने रेंज के स्टाफ के साथ प्रतिभाग किया गया

"वॉइस ऑफ कॉप्स" की टीम के विस्तार के साथ 5 जनवरी को एक शाम वर्दी के नाम..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) नोएडा के सैक्टर-26 मे वाइस ऑफ कॉप्स की टीम के सौजन्य से होने वाले कार्यक्रम 'एक शाम वर्दी के नाम' जो कि आने वाली 5 जनवरी को ग़ज़ियाबाद के ओपुलेन्ट माल आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिये नोएडा के सेक्टर-26 में मीटिंग बुलाई गई मीटिंग में उपस्थित टीम  के हर सदस्य ने होने वाले कार्यक्रम में आने वाली परेशानियों पर चर्चा की व सभी लोगो ने अपने अपने विचार रख कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। वॉइस ऑफ कॉप्स के अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने टीम के सभी सदस्यों को नियुक्ति पत्र देकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया। इस मोके पर साकेश शर्मा सीनियर उपाध्यक्ष, मनोज कटारिया जेनरल सेकेट्री, रश्मि पांडेय उपाध्यक्ष, श्रव्य द्विवेदी काउंसलर, पूजा वर्मा को- ऑर्डिनेटर, चेतन शर्मा को-ऑर्डिनेटर दिल्ली एन सी आर, लव कुश व मो.यूसुफ इदरीसी को मेरठ मंडल प्रभारी नियुक्त किया गया।

बहराइच यूपी के पी एस पब्लिक स्कूल हरिहरपुर रैकवारी में आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) बहराइच यूपी के पी एस पब्लिक स्कूल हरिहरपुर रैकवारी में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को मेडल  व प्रमाण पत्र भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह कुँवर करन सिंह भगवानदास लखमांनी व स्कूल के बच्चे  अभिभावक तथा स्टाफ मौजूद रहा।

गांधिवादी 12 रहवे दिन भी लेखपालों का धरना जारी..

चित्र
मैट्रो मत न्यूूूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) 21 दिसम्बर बहराइच से आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों का धरना 12वे दिन भी रहा जारी। उ.प्र.लेखपाल संघ के आह्वान पर लेखपालों का आन्दोलन शांतिपूर्ण जारी है। लेखपाल संघ अपनी जायज मांगों के लिए प्रदेश सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण आन्दोलनरत है; पूर्व में संवर्ग द्वारा आन्दोलन किया गया था। जिसके सापेक्ष प्रदेश सरकार व लेखपाल संघ के मध्य मांगों को पूर्ण किये जाने के संबंध में पारस्परिक सहमति बनी थी परन्तु आज तक उस सहमति के उपरांत भी शासनादेश निर्गत नहीं किया गया। जिसके कारण लेखपाल आन्दोलन करने को बाध्य है। लेखपालों का धरना-प्रदर्शन बीते .9 दिसम्बर से चल रहा है। इसके बावजूद जनपद के सभी लेखपाल धरना-प्रदर्शन में जुटे हुए है। बीते 18 दिसम्बर को जनपद व तहसील के समस्त पदाधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है। आज आन्दोलन के 12वें दिन लेखपालों द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के विरूद्ध जो विभिन्न दलों द्वारा सरकारी सम्पत्तियों का नुकसान कर विरोध किया गया है तथा अमर्यादित होकर विरोध किया गया उसे सही नहीं ठहराया जा सकता है। लेखपालों द्वारा प्रशासन का सहयोग

विधायक नें नागरिक संधोधन विधेयक की दी जानकारी ..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (अमित पाठक बहराइच ) बिशेश्वरगंज विधानसभा पयागपुर के क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने अपने बिशेश्वरगंज स्थित कार्यालय पर गोष्ठी आयोजित कर नागरिकता संसोधन विधेयक पर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा हमारी सरकार सभी के विकास के लिए संकल्पित है। सरकार देश के हर नागरिक चाहे वह किसी भी धर्म समुदाय का हो, के उत्थान के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है। सरकार देश हित मे कार्य कर रही है। सरकार नें नागरिकता संसोधन बिल सदन में पास कराया है इससे पाकिस्तान अफगानिस्तान एवं बांग्लादेश के पीड़ित हिदुओं सहित गैर मुस्लिम अन्य धर्म के पीड़ित लोगों को देश में नागरिकता मिलेगी। आज विपक्षी पार्टियां इस विधेयक पर लोगों में भ्रम फैलाकर दंगे करा रही हैं। जो देश हित में उचित नही है। इस बिल से देश के किसी भी समुदाय के नागरिकों की नागरिकता जाने वाली नही है। वेवजह लोगों को गुमराह कराकर देश मे माहौल विगाड़ा जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की ,कि आप लोग भी गांव-गांव घर-घर चर्चा कर इस विषय पर लोगों को जागरूक करें। गोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष आनन्द पाण्डेय व वरिष्ठ नेता पीडी सिंह भाजयुमो मण्डल मह

मण्डल के राजकुमार बनें राजकुमार शुक्ल, महामंत्री से बने अध्यक्ष..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( अमित पाठक बहराइच ) विधानसभा पयागपुर अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी बिशेश्वरगंज मण्डल महामंत्री रहे राज कुमार शुक्ल को शुक्रवार को मण्डल धनुही का अध्यक्ष घोषित किया गया। उनके मण्डल अध्यक्ष नियुक्त होने पर बिशेश्वरगंज भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष आनन्द पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने उन्हें मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी द्वारा मुझे मण्डल अध्यक्ष की जो जिम्मेदारी मिली है, उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करूँगा। उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं को संगठित रखना एवं पार्टी की नीतियां व सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार हमारी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व जिला नेतृत्व एवं क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया। बता दें कि राजकुमार शुक्ल वर्षों से पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं, कार्यकर्ताओं ने बताया कि राजकुमार शुक्ल एक प्रखर वक्ता और व्यवहार कुशल है , भाजपा के लिए एक ईमानदार कार्यकर्ता के रूप में हमेशा कार्य किया है।

श्री बालाजी के जागरण मे पहुँचे लगभग 10 हजार श्रद्धालु , कलाकारों ने बांधा समां

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (अमित पाठक बहराइच ) जनपद के विकासखंड विशेश्वरगंज अंतर्गत पुरैना बाजार के रामलीला मैदान में श्री बालाजी महाराज का त्रिदिवसीय तृतीय हवनोत्सव भण्डारा एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जागरण का शुभारंभ श्री बालाजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वल्वित करके किया गया। बीती रात बाजार के रामलीला मैदान में बालाजी नवयुवक सेवा समिति के सौजन्य से भगवान बालाजी का जागरण सम्पन्न कराया गया। जगराते में आए अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध गायक पंकज निगम, कानपुर से सैफाली, उर्मिला राज गोरखपुर से व शिवा पंडित गोंडा ने अपने भजनों से भक्तों का मन मोह लिया। जागरण की शुरुआत रात्रि नौ बजे शिवा पंडित द्वारा श्री बालाजी की आरती गाकर हुई। पंकज निगम नें  "दुनिया से निराले , और शैफाली ने 'मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है, बालाजी संभालों परिवार तेरा है, उर्मिला राज ने 'कीर्तन की ये रात है, बाबा मेरे साथ है'' जैसे भजन गाए तो भक्त भावविभोर होकर नाच उठे। इस दौरान  राजा छलिया समूह ने बाला जी महाराज की तमाम झांकियां, राम दरबार,भगवान शिव की बारात, राधाकृष्ण की होली एवं आदि शक्ति की झांकियां प्रस्त

त्रिवेणी कला संगम में सम्पन्न हुआ भव्य ‘काव्य दर्पण’ का आयोजन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) हिन्दी साहित्य की सेवा में एक क़दम और बढ़ते हुए 'एम-प्रेशन इंफ़ोंटैनमेंट' (Mpressions Infotainment) की पहल पर “काव्य दर्पण” समागम का भव्य आयोजन, नई दिल्ली के 'त्रिवेणी कलासंगम-सभागार', 205 तानसेन मार्ग, टोडरमल रोड एरिया, मंडी हाउस के प्रांगण में दिनांक:-19 दिसंबर, 2019 को संध्या- 5.30 बजे से लेकर रात्रि 9.30 बजे तक सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस 'काव्य दर्पण' समागम के शानदार एवं आकर्षक उंद्बोधनात्मक प्रस्तुति को गौरवमयी तथा स्मरणीय बनाने हेतू देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे कई दिग्गज प्रशानिक अधिकारियों ने अपने विचारों को कविता के माध्यम से व्यक्त किये।  विभिन्न क्षेत्रों से सभागार में आये महानुभाओं की उपस्थिति बहुत ही उत्साहवर्धक रही। 'काव्य दर्पण समागम' तमाम कार्यक्रमों की गंभीरता एवं भारीपन से अलग होते हुए विषय संदेश की सारगर्भिता के बदलते आयामों को नए व सरल-संपुट संदर्भ में आपके सामने रखने का एक अदद साहसिक प्रयास रहा। इस कवि सम्मेलन में कविता के विभिन्न पहलुओं को बारीकी से छुआ गया। मुझें विश्वास है कि

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज चेतन शर्मा :- लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बादशाहपुर सिरौली ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान स्वंय विधायक भी क्रिकेट में हाथ आजमाते दिखे। विधायक ने गांव- देहात के बच्चों को भविष्य के क्रिकेटर के तौर पर तैयार करने के लिए आयोजक नैत्रपाल बैंसला, अनिल  बैसला, सुबोध बैसला आदि का धन्यवाद करते हुए कहा कि युवाओं को खेल को स्वस्थ्य जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। क्षेत्र में सभी खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश एवं केंद्र सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। आज इसका नतीजा है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा हर खेल में ग्रामीण क्षेत्रों का नाम रौशन कर रहे हैं कल तक जो खेल ग्रामीण भारत से दूर थे आज उन खेलों में ग्रामीण क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व बढ़ा है।

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सी.ए.ए.) के विरोध के संबंध में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने जिला मजिस्ट्रेट गौतमबुद्ध नगर को ज्ञापन सौपा..

चित्र
( मैट्रो मत न्यूज चेतन शर्मा ) नागरिकता संशोधन अधिनियम (सी.ए.ए.) के विरोध के संबंध में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने गौतमबुद्ध नगर जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की व इस संबंध में अपना ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने इस अवसर पर समस्त नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो ज्ञापन उपलब्ध कराया गया है उसे शासन स्तर पर भेज कर सरकार तक उनकी बात को पहुंचाया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने इस अवसर पर सभी गणमान्य व्यक्तियों का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाने में सभी नागरिकों के द्वारा जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान किया जाए। इस पर मिलने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा जिला मजिस्ट्रेट को आपसी सौहार्द बनाने में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वस्त भी किया गया। 

सीटू ने जिला कमेटी का विस्तार करते हुए पूनम देवी को जिला उपाध्यक्ष व विनोद कुमार को जिला सचिव पद की दी जिम्मेदारी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा नोएडा ) सी आई टी यू जिला कमेटी गौतम बुध नगर की बैठक सेक्टर-8 के जिला कार्यालय नोएडा पर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सीटू जिला महासचिव राम सागर ने 8 जनवरी 2020 को होने वाली हड़ताल की तैयारी के लिए चल रहे अभियान की समीक्षा रिपोर्ट रखी और हड़ताल को जिले में सफल बनाने के लिए योजना व रूपरेखा रखी साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए जिला कमेटी में फेरबदल/ विस्तार का प्रस्ताव रखते हुए असंगठित क्षेत्र रेहड़ी पटरी से पूनम देवी को जिला उपाध्यक्ष और ट्रेड यूनियन कार्यकर्ता विनोद कुमार को जिला सचिव के पद पर लिए जाने का प्रस्ताव रखा विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से जिला कमेटी में प्रस्ताव पास हुआ। सीटू जिला कमेटी ने दोनों नेताओं से उम्मीद जाहिर किया कि वे संगठन का काम जिम्मेदारी के साथ करेंगे, सीटू जिला कमेटी में शामिल किए गए पूनम देवी और विनोद कुमार ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है वह उसे पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ निभाएंगे और मजदूरों की सेवा और उनके हक अधिकार की हिफाजत के लिए जी जान लगा देंगे। बैठक में कि

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत गौतमबुद्ध नगर जेल बंदियों को प्रशिक्षण देने की हुई शुरुआत..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज (चेतन शर्मा नोएडा) जेल गौतमबुद्ध नगर में NADC  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जेल बंदियों को प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गईं इसका उद्घाटन ज़िलाधिकारी गौतम बुध नगर बी एन सिंह व एस एस पी बैभव कृष्ण ने किया। इस मौके पर डी डी आर डब्लू ए व एशियन सिक्यरिटी के अध्यक्ष एन पी सिंह , इंटेल्लीजेंस लिमिटेड शूबरतो भट्टाचार्य , जेल सुपरिंटेड विपिन मिश्रा , ए के सिंह व सत्य प्रकाश सिंह उपस्थित रहे सभी ने जेल के बंदियों के भविष्य के बारे में अच्छे कार्य करने की सलाह दी ।

नोएडा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सैक्टर-50 के पदाधिकारीयो की मीटिंग..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज चेतन शर्मा :-  नोएडा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सैक्टर-50 के पदाधिकारीयो की मीटिंग डीडीआर डब्लू ए की सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्रा के साथ हुई । जिसमे नोएडा की लग भग 50 आर डब्लू ए के पदाधिकारी ने भाग लिया नोएडा में शान्ति बनाए रखने के लिए सभी ने अपने अपने  विचार रखे और किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगाने की बात की सभी निवासियों ने सरकार के साथ सहयोग का वचन दिया मीटिंग में पूर्व फोनरवा अध्यक्ष एन पी सिंह, राजेन्द्र शुक्ला, विमल शर्मा , अवाना एस एस राणा, सुभाष चौहान, प्रदीप मिश्रा, संजय मावी, आर सी गुप्ता, राम कुमार , रामपाल भाटी, रोहित राणा व महिपाल सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुऐ। 

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण कर रहे हैं संयुक्त कार्यवाही..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज अनिल कुमार ग़ाज़ियाबाद :- जनपद ग़ाज़ियाबाद में जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान। जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय  के निर्देशन में अवैध तस्करी की शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान मे आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 टी एस हयान्की व आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 हेमलता उनकी टीम ने थाना लिंक रोड पुलिस के साथ रोड चैकिंग में  डाबर तिराहे से एक टाटा जेनान पिकप एच आर 69 बी-5332 से हीट प्रीBल मियम व्हिस्की के 120 पेटी पौवे फार सेल इन अरुणांचल प्रदेश बरामद करते हुए चालक हरविंदर पुत्र रमेश कुमार निवासी शास्त्री कालोनी सोनीपत तथा सह चालक रामवीर सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी प्रगति नगर सोनीपत  को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 तथा एम वी ऐक्ट मे अभियोग थाना लिंक रोड मे पंजीकृत कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब को लेकर जनपद में निरंतर रूप से अभियान संचालित किया जा रहा है जो आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा। जनपद में अवैध शराब के धंधे में जो भी व

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने पर 04 पर कार्यवाही..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने / भ्रामक खबरे प्रसारित करने पर बहराइच पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई ज्ञातव्य है कि जनपद बहराइच का पुलिस प्रशासन लगातार मीडिया / सोशल मीडिया पर सतर्कदृष्टी रखे हुए है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं लोगो को जनपद में धारा 144 के लागू होने व किसी भी प्रकार के भड़काऊ भाषण / पोस्ट के बचने हेतु अपील किया गया था । सोशल मीडिया सेल द्वारा लगातार जनपदीय फेसबुक व ह्वाट्सएप्प ग्रुप पर सतर्कदृष्टी बनाये हुए है आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही बहराइच पुलिस द्वारा की जायेगी। नाम पता अभियुक्तगण  1 - खुर्शीद आलम पुत्र अब्दुल नईम निवासी इमामगंज थाना दरगाह शरीफ  2 - ऋषभ प्रताप सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी सिदरखी थाना कैसरगंज  3 - अजय सिंह पुत्र अज्ञात निवासी छेदापुर उचेपुर  थाना हुजूरपुर  4 - पारस गुप्ता पुत्र क्रान्ति कुमार गुप्ता निवासी मो0 महोलीपुरा थाना को०नगर जनपद बहराइच

व्यापार मंडल की बैठक संपन्न...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच ) फखरपुर कस्बा में आज उद्योग व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन फखरपुर में किया गया, कार्यक्रम में उद्योग व्यापार मं गवडल के प्रदेश प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता व जिला महामंत्री रामेंद्र देव सिंह  मौजूद रहे। बैठक में उद्योग व्यापार मंडल की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें उद्योग व्यापार मंडल फखरपुर का अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार शुक्ल उर्फ बबलू शुक्ला को व महामंत्री  डॉ अमरनाथ विश्वकर्मा को व कोषाध्यक्ष जुबेर अंसारी को व जिला महामंत्री युवा सत्येंद्र कुमार शुक्ला को सहमति से  को पदाधिकारी नियुक्त किया गया। प्रदेश प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए व्यापारियों का संगठित रहना बहुत जरूरी है जिससे व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी माध्यम से ना हो सके चुने गए पदाधिकारियों से अनुरोध है कि वह अपने क्षेत्र में व्यापारियों का के हितों का ध्यान रखें,बैठक में ताजुद्दीन खा, मोहित पोरवाल अंकित गुप्ता,जुबेर अंसारी, प्रवेश कुमार यादव, इम्तियाज अहमद करामत अली आदि व्यापारी गण मौजूद रहे

22 दिसंबर को जनपद में आयोजित होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश (टीईटी) ..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) आगामी 22 दिसंबर को जनपद में आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश (टीईटी) को नकल विहीन एवं  सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त संबंधित अधिकारियों एवं केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश देते हुए कहा है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश (टीईटी) को सभी केंद्रों पर शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन एवं सकुशल संपन्न कराया जाएगा। सभी अधिकारीगण एवं केंद्र व्यवस्थापक अपने-अपने स्तर पर इसकी तैयारियां सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण परीक्षा को संपन्न कराने में शासन के द्वारा एवं आयोग के द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं सभी केंद्र व्यवस्थापक एवं सम्मानित अधिकारीगण उनका गहनता के साथ अध्ययन करें और उसी के आधार पर परीक्षा के दौरान समस्त कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि आयोजित होने वाली परीक्षा नकल विहीन एवं सकुशल संपन्न हो सके। ज्ञातव्य हो कि आगामी 22 दिसंबर को जनपद में यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा

देवीपाटन मंडल में बालाजी का बेहतरीन कार्यक्रम होता है :- संजीव मिश्र

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( अमित पाठक बहराइच )  विकास खण्ड क्षेत्र बिशेश्वरगंज स्थित पुरैना बाजार के राम लीला प्रांगण मे श्रीबाला जी महाराज का द्वितीय तीनद्विवसीय हवन पाठ एवं रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन नवयुवक बाला जी सेवा समिति पुरैना बाजार द्वारा किया गया है। कार्यक्रम के पहले दिन रामजानकी मंदिर के परिसर से बालाजी के गगनभेदी जयकारों के बीच विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में शामिल बालाजी के अलावा भगवान गणेश, बाबा भोलेनाथ, राम जानकी की प्रतिमाएं शामिल रहीं। शोभायात्रा में शामिल राजा छलिया के कलाकारों ने डीजे की धुनो पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा। मुख्य मार्गों पर शोभायात्रा देखने को जनसैलाब उमड़ पड़ा।शोभायात्रा में सनातन ध्वजों के साथ तिरंगा भी लहराता रहा। बालाजी समिति के सदस्यों ने सुबह 11 बजे कलश पूजन कर शोभायात्रा की शुरुआत कराई। शोभायात्रा में शामिल  राजा छलिया मंड़ल, राधा-कृष्ण, डांडिया नृत्य मंडल, वीर जवान मंडल, नृत्य मंडल के कलाकारों ने डीजे की धुनों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। शोभायात्रा क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होती हुई लक्खारामपुर के राम जानकी मंदिर प

गौतमबुद्ध नगर तहसीलदार सदर ने गरीब व्यक्तियों को किए कंबल वितरण..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज नोएडा ब्यूरो :- गौतमबुद्धनगर जनपद में असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को शीत लहरी से बचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बी एन सिंह के निर्देशन में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर अभियान संचालित करते हुए गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण करते हुए शासन की योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस क्रम में उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के नेतृत्व मे बुधवार को नायब तहसीलदार सदर अखिलेश कुमार सिंह के द्वारा घरभरे की झुग्गी झोपडीयों में अभियान चलाकर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण करते हुए शासन की योजना का लाभ पहुंचाया गया।

नोएडा जनवादी महिला समिति ने की नुक्कड़ सभा..

चित्र
मैट्रो मत न्यूज नोएडा ब्यूरो :- नोएडा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का राष्ट्रीय सम्मेलन मुंबई में दिनांक 28- 12- 2019 से 30- 12- 2019 तक होने जा रहा है।सम्मेलन की तैयारी में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जनवादी महिला समिति गौतम बुद्ध नगर कमेटी ने 19 दिसंबर 2019 को सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन के पास झंडारोहण कर नुक्कड़ सभा किया जिसे महिला नेता पूनम देवी, लता सिंह, मंजू राय, रामभोली, पिंकी, किरण देवी, चंदा बेगम आदि ने संबोधित करते हुए देश में बढ़ती महिला उत्पीड़न की घटनाओं को रेखांकित किया और उक पर गंभीर चिंता व्यक्त किया और सम्मेलन को कामयाब बनाने की अपील किया।

पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वालों पर दर्ज होगी एफ आई आर मिलेगी सजा और देना होगा जुर्माना..

मैट्रो मत न्यूज ( बहराइच ब्यूरो ) इलाहाबाद_हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद पीएम और सीएम का भी ऐलान आया है सामने पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50000 का जुर्माना एवं पत्रकारों से बदसलूकी करने पर हो सकती है 3 साल की जेल पत्रकार को धमकाने वाले को 24 घंटे के अंदर जेल भेज दिया जाएगा पत्रकारों को धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से नहीं मिलेगी जमानत सीएम योगी का कहना है कि पत्रकारों को परेशानी होने पर तुरंत संपर्क कर सहायता प्रदान करें और पत्रकारों से मान सम्मान से बात करें वरना आप को पड़ेगा महंगा । बदसुलूकी करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज होगी FIR ,नही तो एसएसपी पर होगी कार्यवाही _पत्रकार नही है भीड़ का हिस्सा l पत्रकारों के साथ बढ़ती ज्यादती और पुलिस के अनुचित व्यवहार के चलते कई बार पत्रकार आजादी के साथ अपना काम नही कर पाते है. उसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए निर्देश भी दिया है कि पुलिस आदि पत्रकारों के साथ बदसलूकी ना करे...। पत्रकार भीड़ का हिस्सा नही है...। किसी स्थान पर हिंसा या बवाल होने की

13 लाभार्थियों को वितरित किये गये कृषि भूमि आवंटन प्रमाण-पत्र...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( बहराइच ब्यूरो ) तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर द्वारा ग्राम बभनियावाॅ, परगना बहराइच तहसील पयागपुर निवासी 13 लाभार्थियों को कृषि भूमि पट्टे के आवंटन प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सरजूदेई बेवा तितूर, विजय कुमार पुत्र दूधनाथ, छिट्टी उर्फ लल्लू पुत्र केशवराम, राज कुमार पुत्र त्रिलोकी प्रसाद, श्रीमती कंचना कुमारी पत्नी बनारसी, जगराम पुत्र संतराम, राम सवारे व किशोर पुत्र बीपत, दीनानाथ पुत्र सुमिरन, नबी अहमद व अख्तर अली पुत्र वारिस अली, मुनव्वर अली पुत्र कुन्ने व बुधई पुत्र दुलारे को भूमि आवंटन प्रमाण-पत्र का वितरण किया।

वर्ल्ड आफ डांस कंपटीशन शो के आयोजन में बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा ...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय गाज़ियाबाद ) गाजियाबाद अंतर्गत कविनगर में बने लायंस क्लब में आयोजित अल्टीमेट डांस अकैडमी की  डायरेक्टर नीता भार्गव के सौजन्य से वर्ल्ड आफ डांस कंपटीशन शो का आयोजन किया गया।जहाँ पर हो रहे कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि अंजू सक्सेना डायरेक्टर सुंदर दीप ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन रही  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे देख कर सभागार में उपस्थित सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे प्रीति सिंह, लोकेश गौतम, देवा, चारू शर्मा, अनन्या झा, नेरव, नवजोत , राजेश, डोलिका आदि बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखा कर जजों कि को भी सकते में डाल दिया।

नोएडा महिलाओं को पांच रुपये में मिलेगा सैनेट्री पैड :-रितु महेश्वरी

मैट्रो मत न्यूज नोएडा ब्यूरो :- नोएडा में महिलाओं को सैनेट्री पैड मात्र पांच रुपये में उपलब्ध होंगे। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने मंगलवार को बताया कि महिलाओं की समस्य़ा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए यह व्यवस्था कि गई है। महिलाओं के लिए बने पिंक टॉयलेट में यह सैनेट्री पैड वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। अभी तक सेक्टर 39, 71, 49 एवं सिटी सेंटर जैसे क्षेत्रों समेत कुल 35 स्थानों पर यह वेंडिंग मशीन लगाई गई है। महिला पांच रुपये के सिक्के को डाल कर उसमें से पैड प्राप्त कर सकती है। रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा के सभी जगहों पर पिंक टॉयलेट बनाया जाएगा। जहां अभी नहीं बना है, वहां जनवरी 2020 तक बन जाएगा। इससे महिलाओं के बीच सैनेट्री पैड को लेकर जागरूकता भी फैलेगी और सस्ते दाम में पैड उपलब्ध होने के कारण अधिकतर महिलाओं के बीच में इसकी पहुंच भी होगी। उन्होंने कहा कि जहां से महिलाएं पैड लेंगी वहीं पर पुराने प्रयोग किए गए पैड के डिस्पोजल की भी सुविधा रहेगी। जिस से स्वास्थ्य पर भी कोई खतरा नहीं होगा ।

सड़क हादसे में स्कूली छात्र की मौत आर्य नगर सहजना...

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) सडक की एक हादसा आर्य नगर कुकूरभुकवा से बहराइच रोड सहजनवा रनियापुर मोड पर हुआ बताया जा रहा है कि जिस लडके का हादसा हुआ है वह देवांश तिवारी रनियापुर रंघुबाबा गाव का निवासी है पिता का नाम परमेश्वर प्रसाद तिवारी बताया जा रहा है