विशेश्वरगंज पुलिस ने साबित कर दी पुलिस मित्रता..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच )बहराइच जिले के थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत धनुही चौकी के समीप एक एक्सीडेंट हुआ जिसकी सूचना मिलते ही  si राजेश द्विवेदी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को उठाकर इलाज के लिए 108 नंबर पर कॉल किया कॉल करने पर जब काफी समय तक एंबुलेंस नहीं आई तो उन्होंने नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अपने सहयोगी दो सिपाही को भेज कर फार्मासिस्ट सहित फर्स्ट एड बॉक्स लेकर मौके पर पहुंचकर पट्टी मल हम किया और थोड़ी देर में एंबुलेंस आने पर एंबुलेंस से उन्हें सीएससी विशेश्वरगंज भेज दिया गया घायल व्यक्तियों में से एक का नाम बृजेश कुमार s/o प्रेमनाथ निवासी महादेवा थाना इकौना व दूसरे का नाम नीरज कश्यप s/o मुसे निवासी राजा पुरवा थाना विशेश्वरगंज के हैं ये दोनों लोग एक ही बाइक पर सवार थे रास्ते में मोड़ के पास पत्थर पड़ा होने के कारण गाड़ी स्लिप कर गई जिससे गाड़ी डिसबैलेंस होकर सामने पेड़ से जा टकराई और यह लोग खाई में जा गिरे इस घटना ने यह साबित कर दिया कि मौका मिलने पर पुलिस ने पुलिस मित्रता निभाई इस घटना में दोनों घायलों को चिट पुट  चोटें आई हैं


दोनों व्यक्ति सुरक्षित हैं इलाज के बाद उन्हें उनके घर भिजवा दिया गया हैै।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत