सहृदयता की मिशाल हैं, पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ.गौरव ग्रोवर
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच )
बहराइच पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर बहराइच लखनऊ मार्ग पर जा रहे थे कोतवाली देहात क्षेत्र के टिकोरा मोड़ चौकी के निकट यादव ट्रेडर्स के पास दो मोटरसाइकिल के आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें घायल को पुलिस अधीक्षक ने स्वयं इलाज कर फर्स्ट ट्रीटमेंट देकर जिला अस्पताल भेजवाया पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस विभाग में कार्य से पहले डॉ थे और डॉक्टर को लोग भगवान मानते हैं पुलिस,और पुलिस विभाग की यह तस्वीरें मानवता को दिखाते हुए घायलों को इलाज कर मरहम पट्टी कर मानवता की तस्वीर दिखाई बहराइच कप्तान ने जिससे पूरे क्षेत्र में बहराइच पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर की इस सराहनीय कार्य को लेकर काफी तारीफ़े सुनने को मिली इसके साथ ही एक बार फिर पुलिस मित्र ने पुलिस मित्रता निभाई
बहराइच पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने ऐसा काम किया कि लोगों के दिलों में पुलिस मित्र के लिये इतनी दुवाएँ सुनने को मिली कि जिसका जिक्र भी नहीं किया जा सकता ।
आज के युग में जहा आम आदमी को इतनी भी फुर्सत नही हैं कि अगर रास्ते में कोई दुर्घटना हुई हो तो ओ रुक के देखना भी नही चाहता कि होगा कोई हमसे क्या मतलब।
ऐसे में बहराइच पुलिस कप्तान डॉ. गौरव ग्रोवर ने एक बार फिर अपने कर्तव्यों से अपने साथ-साथ पुलिस वालों का भी सर फक्र से ऊंचा कर दिया है।
पूरे ज़िले की कमान सम्हालने के बाउजूद भी कुछ न कुछ बहोत अच्छा करने की धारणा रखने वाले ऐसे पुलिस अधीक्षक के बारे में जितनी भी तारीफ़ की जाये कम हैं।