प्रधान की मनमानी के चलते कोटेदार का चयन नहीं हो सका..
मैट्रो मत न्यूज (उद्देश कुमार पाठक गोंडा ) विकासखण्ड क्षेत्र बिशेश्वरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत पटना में मनमाफिक व्यक्ति को बहुमत न मिलने पर प्रधान की मनमानी के चलते कोटेदार का चयन नहीं हो सका। 21नवम्बर को कोटे के चयन को लेकर तीसरी बार प्रधान द्वारा एजेंडा निकालकर पंचायत भवन में खुली बैठक बुलाई गई ।जहां तीसरी बार उम्मीदवार सोमई प्रसाद अपने समर्थकों सहित एकत्र हुए । चुनाव पर्यवेक्षक एडीओआईएसबी नंद कुमार पांडेय , ग्राम पंचायत अधिकारी अमृतांशु व सुरक्षा के मददेनजर पुलिस भी निश्चित समय पर पहुंची लेकिन ग्राम प्रधान तुलसीराम हर बार की तरह इस बार भी मौके से नदारद रहे। ग्राम प्रधान के मंसूबे के मुताबिक अपने खास व्यक्ति को हर हाल में कोटेदार घोषित करने का तिकड़म बनाया जा रहा है जबकि जनता को यह बिल्कुल रास नहीं आ रहा है। बहुमत के बावजूद पंचायत अधिकारी व पर्यवेक्षक एडीओआईएसबी द्वारा कोटेदार चयन की घोषणा न किए जाने पर सोमई के समर्थकों ने मौके पर काफी देर तक विरोध जताया। मालूम हो कि इससे पहले 7 नवम्बर व 14 नवम्बर की बैठकों में प्रधान के न पहुंचने के कारण चयन टल चुका है। उक्त सम्बन्ध में एडी ओ एस बी ने बताया कि कार्यवाही पंजिका में उपस्थित लोगों के लिए गए हस्ताक्षर डीपीआरओ को प्रेषित कर दिया जाएगा आगे वें स्वयं निर्णय लेंगे।