पयागपुर तहसील में अब बैनामा भी होगा, विधायक पयागपुर करेंगे 28 नवंबर को रजिस्ट्री कार्यालय का उद्घाटन..

मैट्रो मत न्यूज़ ( अमित पाठक बहराइच ) पयागपुर तहसील के अंतर्गत गुरुवार को पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी के प्रयासों से रजिस्ट्री कार्यालय  के रूप में क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात दी जा रही है। रजिस्ट्री कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को 12:00 बजे पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी के द्वारा किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए उपनिबंधक रजिस्ट्री कार्यालय  बहराइच जगदंबा प्रसाद शुक्ला ने बताया कि पयागपुर तहसील की पुनर्स्थापना 2016 में ही हो गई थी किंतु बैनामा रजिस्ट्री के लिए क्षेत्रवासियों को बहराइच रजिस्ट्री कार्यालय  तक  की दौड़ लगानी पड़ती थी जिससे उनके समय धन की बर्बादी होती थी। उन्होंने बताया पयागपुर विधायक के प्रयासों से शासन द्वारा पयागपुर में तहसील परिसर में ही रजिस्ट्री कार्यालय की स्थापना कराई गई है जिसका विधिवत उद्घाटन विधायक सुभाष त्रिपाठी द्वारा  गुरुवार को 12:00 बजे दिन में किया जाएगा ।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल ,सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि सुनील सिंह ,विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी ,कार्यकर्ता व अनेक गणमान्य नागरिक और पंचायतप्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय लोगमौजूद रहेंगे ।उन्होंने बताया कि गुरुवार से ही पयागपुर रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा और रजिस्ट्री का कार्य शुरू हो जाएगा ।पयागपुर तहशील में स्थापित रजिस्ट्री कार्यालय खुल जाने से क्षेत्रवासियों में हर्ष है ।लोगों ने रजिस्ट्री कार्यालय खुलवाने में प्रयास के लिए पयागपुर विधायक की सराहना की है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत