कोटा चयन की खुली बैठक निरस्त..
मैट्रो मत न्यूूूज ( विकास द्विवेदी बहराइच )
बिशेश्वरगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत पटना में कोटेदार के चुनाव के लिए आयोजित खुली बैठक बृहस्पतिवार को कोरम पूरा नहीं होने के कारण निरस्त कर दिया। बैठक निरस्त करने की घोषणा एडीओ पंचायत द्वारा किया गया।
ग्राम सभा पटना में आज कोटेदार के चयन को लेकर खुली बैठक का आयोजन किया गया था। जिसके संबंध में 08/11/19 को प्रधान के द्वारा एजेन्डा निकाल कर ग्रामसभा में कोटेदार के चयन के लिए खुलीबैठक की सूचना प्रसारित करवाने के बाद 12/11/19 को पुनः प्रधान द्वारा बैठक के लिए डुग्गी भी बजवाई गयी व 13/11/19 को इस सम्बंध में पंचायत सचिव से लेटर भी प्राप्त किया कि 14/11/19 को ग्रामसभा में सरकारी राशन के दुकान के लिए खुली बैठक बृहस्पतिवार को पंचायत भवन पर होनी है।इसके बाउजूद भी प्रधान प्रतिनिधि ने दोपहर साढ़े बारह बजे फोन से सूचना दी कि प्रधान बैठक में नही आ पा रहे है,जिसपर एडीओ पंचायत ने प्रधान की गैरमौजूदगी को देखते हुए आज की खुली बैठक स्थगित कर दी। जबकि इस बैठक के लिए निर्धारित समय तक करीब हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित भी हुए पर ग्रामपंचायत के प्रधान के समय से उपस्थित न होने के कारण बैठक निरस्त कर दी गयी,कोटे की दुकान पाने के लिए प्रयास करने वाले ब्यक्तियों में निराशा देखी गयी।
आपको बताते चले कि उपरोक्त गांव में कोटे के चयन को लेकर कोई पहली बैठक नही है,इससे पहले भी दो बैठके और भी हो चुकी है और उसमें भी प्रधान के उपस्थित न रहने से चयन नही हो पाया था।गांव में सरकारी राशन की दुकान न होने से ग्रामीणों को करीब बारह किलोमीटर दूर ग्रामसभा खरिहा दपौली में राशन लेने जाना पड़ता है। उपरोक्त संदर्भ में सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत देव नारायण दूबे नें बताया कि प्रधान के द्वारा अध्यक्षता न करने के कारण बैठक अनिश्चित काल के लिए निरस्त कर दी गयी है ।