जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने भोजपुर ब्लॉक तथा गाजियाबाद शहरी क्षेत्र मे सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया..
मैट्रो मत ( अनिल कुमार ग़ाज़ियाबाद ) जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय ने नगर आयुक्त नगर निगम, अपर श्रमायुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रबंधक उत्तर रेलवे, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला सूचना सूचना अधिकारी, युवा कार्यक्रम और खेल अधिकारी एवं जिला डूडा अधिकारी गाजियाबाद को निर्देशित करते हुए कहा है कि 0 - 2 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सम्पूर्ण टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु जनपद गाजियाबाद के लोनी , भोजपुर ब्लॉक तथा गाजियाबाद शहरी क्षेत्र मे सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2.0 चार चरणों ( दिनांक 02 दिसम्बर 2019 , 06 जनवरी 2020 , 03 फरवरी 2020 व 2 मार्च 2020 ) में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2.0 चलाया जाना प्रस्तावित है । इस अभियान का उद्देश्य समस्त गर्भवती महिलाओं एवं 0 - 2 वर्ष तक के बच्चों का हेड काउन्ट सर्वे करके ड्यू लिस्ट बनाना व ड्यू लिस्ट के अनुसार उनका टीकाकरण कराना है । झुग्गी - झोपडियों , निर्माणाधीन इमारतों , ईट - भट्ठों , मलिन बस्तियों व प्रतिरोधी परिवारों में निवासित समस्त गर्भवती महिलाओं एवं 0 - 2 वर्ष तक के बच्चों का हेड काउन्ट सर्वे करके ड्यू लिस्ट बनाने व ड्यू लिस्ट के अनुसार उनका टीकाकरण कराने सम्बन्धी कार्य में स्वास्थ्य विभाग की टीमो को सहयोग करना सुनिश्चित करें , जिससे सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2.0 का सफलतापूर्वक संचालन करने में सरलता प्राप्त हो सके ।