जीवन से जो चला गया है उसका गम मनाने की बजाय, जो बचा हुआ है उसे सँभालने का प्रयास करें..

राधे राधे ॥ आज का भगवद चिन्तन ॥
           
         दिल्ली राम कथा से 


मैट्रो मत न्यूज ( अरुन शर्मा ) अतीत की कड़वी सच्चाईयों से सीखने का प्रयास करें। जीवन से जो चला गया है उसका गम मनाने की बजाय, जो बचा हुआ है उसे सँभालने का प्रयास करें। कुछ नई योजनायें बनाकर, नई उम्मीदों के साथ फिर कर्म के रण में उतर जाएँ। 
 
जो खो गया है वह तो लौटकर नहीं आ सकता है। अपने नुकसान के लिए किसी को भी दोषी मानने की बजाय, और उससे बदला लेने की बजाय अपनी ऊर्जा को पुनः अपने उद्देश्य में लगायें। 
 
अपने पुराने दुःख से, अतीत की बुरी स्मृति से जब तक आप मुक्त ना होंगे तब तक भविष्य का सुनहरा कल आपका आलिंगन कैसे करेगा ? 


वक्त सबको मिलता है जीवन बदलने के लिए
मगर जीवन दुवारा नहीं मिलता वक्त बदलने के लिए।


 🙏🏻🌹हरे कृष्णा 🌹🙏🏻


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत