गुरुसिंह सभा पयागपुर के तत्वाधान में श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव समारोह के अंतर्गत भव्य नगर शबद कीर्तन यात्रा का हुआ आयोजन
मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच )
16 नवम्बर को गुरुसिंह सभा पयागपुर के तत्वाधान में श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव समारोह के अंतर्गत भव्य नगर शबद कीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया ।यात्रा में सिख समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल रहे ।यात्रा का भूपगंज बाजार की सड़कों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्थान स्थान पर स्वागत किया गया ।इस अवसर पर दिल्ली से आए कलाकारों के द्वारा प्राचीन व परंपरागत गतका कला का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा । समारोह का आयोजन स्थानीय गुरुद्वारे में गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में शनिवार को संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में भव्य नगर शबद कीर्तन का आयोजन शोभायात्रा के रूप में किया गया ।शोभायात्रा में दर्जनों महिलाओं पुरुषों के द्वारा सड़कों पर झाड़ू लगाकर और जल छिड़काव कर सफाई की गई ।बाहर से आए ज्ञानी जनों द्वारा शबद कीर्तन किया गया। शबद कीर्तन शोभायात्रा में दूर दराज से आए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।शोभा यात्रा पूर्व प्रधान सरदार गुरभेज सिंह के आवास से शुरू होकर पंचायती मन्दिर मोड़ ,भरत मिलाप चौराहा ,स्टेशन मोड़ ,पुराना डाकघर ,बिकास खंड कार्यालय से बारीपुरवा चौराहा होते हुए रामलीला गेट के सामने से वापस गुरुद्वारा में आकर समाप्त हुई।शोभायात्रा का भरत मिलाप चौराहे पर रामलीला कार्यकर्ताओ ने 51 किलो गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर स्वागत किया तथा गणेश पूजन समिति ने जलपान बितरण कर स्वागत किया। सामाजिक कार्यकर्ता दीनू माहेश्वरी के द्वारा शोभायात्रा के स्वागत में प्रसाद वितरण के काउंटर लगाए गए।शोभायात्रा में महिलाएं सिख गुरुओ के संदेश के पोस्टर लेकर चल रही थी। शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर गतका खेल का आनंद उठाया। शोभायात्रा में पहुंचे पयागपुर बिधायक सुभाष त्रिपाठी नें पंज प्यारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ने पंज प्यारे के चरण छूकर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में रामलीला समिति अध्यक्ष मनोज सोनी प्रबंधक पंकज कसेरा , आनंद पांडेय ,राहुल सोनी ,शामिल रहे।कार्यक्रम के आयोजन में सरदार गुलाब सिंह ,हरजीत सिंह , बच्चन सिंह ,रघुवीर सिंह ,गुरमीत सिंह पल्ली सिंह व कैप्टन सिंह आदि की भागीदरी रही।