ग्रामीण विकास समिति ने बिजली समस्या को लेकर विधायक पंकज सिंह से की मुलाकात..
मैट्रो मत न्यूज चेतन शर्मा नोएडा :- हिन्डन नदी पुस्ता के आस-पास बसी विभिन्न कालोनियों में बिजली दिये जाने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास समिति ने गत दिनों बिजली मुख्यालय सैक्टर-16, नोएडा पर एक महीना प्रभावशाली तरीके से आन्दोलन चलाया जो जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक पंकज के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ और विधायक ने शासन स्तर पर निर्णय कराकर 2-3 महीन के अन्दर कथित डूब क्षेत्र में बिजली की समस्या को समाधान करवाने की जिम्मेदारी ली थी उक्त के संबंध में रविवार को स्थानीय विधायक पंकज सिंह से मुलाकात की और वादेनुसार बिजली की समस्या का समाधान करवाने का अनुरोध किया।जिस पर उन्होंने शीर्घ समाधान करवाने का आश्वासन दिया और बताया कि शासन स्तर पर बातचीत चल रही है जल्द बिजली की समस्या का हल करवाया जायेगा। और नाली व खरन्जे और नल लगवाने का कार्य शुरू करवा दिया है, वार्ता सकारात्मक रही। विधायक से मुलाकात के बाद गंगेश्वर दत्त शर्मा, लायक हुसैन, दयाशंकर पान्डे, गाबिन्द सिंह, हरिलाल पाल गोपी, कपिल तिवारी, राजेश कुमार, रामजी यादव, अनिल झा आदि समिति के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यदि जिला प्रशासन एवं माननीय विधायक ने अपना वादा पूरा नहीं किया तो 8 जनवरी 2020 को सी0एन0जी0 पर्थला चैक सैक्टर-122 नोएडा से विशाल जन मार्च शुरू किया जायेगा जो विद्यायक पंकज सिंह के कार्यालय सैक्टर-26 नोएडा पर पहुॅचेगा और इसके बाद सांसद महेश शर्मा के कार्यालय सैक्टर-27, नोएडा पर प्रदर्शन कर उन्हें ज्ञापन देने के बाद नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सैक्टर -6 नोएडा पर विशाल प्रदर्शन कर ज्ञापन दिये जाने के बाद समाप्त होगा।