गोकसी के मामले में मुकदमा दर्ज, अभियुक्त हिरासत में..

मैट्रो मत न्यूज ( विकास द्विवेदी बहराइच )थाना क्षेत्र बिशेश्वरगंज अंतर्गत रिहरवा मझवा बनकट निवासी अब्दुल पुत्र दोस्त मोहम्मद की तहरीर पर नईम पुत्र बाबादीन व नान बाबू पुत्र अज्ञात सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध धारा 3/5/8 गौबध अधिनियम के तहत तथा अकील पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी मुंशी पुरवा मास्टर उमर पुत्र अज्ञात पर 506के तहत  मुकदमा पंजीकृत किया गया।


वादी के अनुसार बीती रात लगभग 8:30 बजे पाँच लोग गन्ने के खेत के पास उसकी गायब गर्भिणी गाय को काट रहे थे , कुत्ते के भौकनें की आवाज़ सुनकर जब वादी मौके पर पहुँचा तो लोग भागने लगे जिसमे भागते समय नईम व नानबाबू को पहचान लिया । वादी द्वारा उक्त सूचना पुलिस को दिए जाने पर अकील व मास्टर उमर द्वारा धमकी दिया गया और कहा गया कि 50000 लेकर सुलह हो जाओ। वादी की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धारा में पंजीकृत कर नईम , नान बाबू व अकील को हिरासत में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी, इससे पहले मामला में लीपापोती की आशंका पर वादी व क्षेत्र वासियों द्वारा जनपद तक शिकायत की गई जिसपर सीओ पयागपुर नरेश सिंह व एडिशनल एसपी अजय प्रताप मौके पर पहुंचे और विपक्षियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत