घायल वकीलो को मिले 10 लाख का मुआवजा - एडवोकेट अंजू तंवर

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) दिल्ली पुलिस व वकीलों को लेकर वाद विवाद थमने का नाम नही ले रहा अब ये मामला देश मे अलग अलग जगह आग की तरह फैल रहा है। लेकिन भारत सरकार इस मामले पर अब भी चुपी साधे हुए है।जहा एक ओर दिल्ली पुलिस की हड़ताल खत्म हुई वही दूसरी ओर वकीलों की हड़ताल खत्म होने का नाम नही ले रही वही आज साकेत कोट के वकीलों की हड़ताल जारी रही साकेत कोट की एडवोकेट व साकेत बार एसोसिएशन मे लेडी मेम्बर एक्सयूटिव की दावेदार एडवोकेट अंजू तंवर ने भारत सरकार से अपनी मांग रखते हुए कहा पुलिस पार्किंग व वकील की पार्किंग अलग अलग होनी चाहिए व जिन पुलिस वालों ने वकीलों पर हमला किया उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए व घायल वकीलों को 10 लाख तक मुआवजा मिले।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत